दिसंबर 2020 में, Google Ads की जुए और गेम की नीति, भारत के हिसाब से अपडेट की जाएगी. भारत में डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट और रमी के विज्ञापन देने वाले, असम, नागालैंड, ओडिशा, और तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु में भी विज्ञापन नहीं दिखा सकते.
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट | ![]() |
Google, जुए से जुड़े इस तरह के कॉन्टेंट के प्रचार की अनुमति नहीं देता:
|
कसीनो के बजाय दूसरे ऑनलाइन गेम | ![]() |
Google, रोज़ाना के फ़ैंटेसी स्पोर्ट के प्रचार की अनुमति तब ही देता है, जब विज्ञापन में किसी दूसरे तरह के ऑनलाइन जुए का प्रचार नहीं किया गया हो. डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट के विज्ञापन इन राज्यों में नहीं दिखाए जा सकते:
|
ऑनलाइन कसीनो गेम | ![]() |
Google रमी के अलावा, किसी भी ऑनलाइन कसीनो गेम के प्रचार की अनुमति नहीं देता. Google Ads रमी के विज्ञापनों को भारत में दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब उनमें किसी दूसरी तरह के ऑनलाइन जुए का प्रचार न किया गया हो. रमी के विज्ञापन इन राज्यों में नहीं दिखाए जा सकते:
|
(दिसंबर 2020 में पोस्ट किया गया)