दिसंबर 2020 में, Google Ads की पाबंदी वाले अन्य कारोबारों से जुड़ी नीति को अपडेट किया जाएगा. इवेंट के टिकट बेचने से जुड़ी नीति अपडेट की जाएगी, ताकि सिर्फ़ मुख्य कंपनियों के विज्ञापनों को फ़्रांस और फ़्रेंच शासन के तहत आने वाले इलाकों में, विज्ञापन देने की अनुमति दी जा सके. हम नीति के अपडेट को 4 दिसंबर से लागू करेंगे. नई नीति में यह शामिल है:
इवेंट के टिकट बेचना
अगर लाइव इवेंट के टिकट सेलर Google से प्रमाणित हैं, तो उन्हें विज्ञापन देने की अनुमति है. ध्यान दें कि अगर आप लाइव इवेंट के टिकट बेचते हैं या लाइव इवेंट के टिकट दोबारा बेचने वाली साइटों से जुड़ते हैं, तो प्रमाणित होने के लिए, आपको डेस्टिनेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.
इवेंट के टिकट बेचना, फ़्रांस और फ़्रेंच शासन के तहत आने वाले इलाकों में मौजूद प्रमाणित मुख्य कंपनियों तक सीमित है.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी.
कृपया इस नीति के अपडेट की समीक्षा करें और देखें कि आपके विज्ञापन इस नीति के मुताबिक हैं या नहीं. अगर कोई विज्ञापन इसके मुताबिक नहीं है, तो 4 दिसंबर से पहले उसे हटा दें.
(24 नवंबर, 2020 को पोस्ट किया गया)