स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की नीति में अपडेट (दिसंबर 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, दिसंबर  2020 में हंगरी, रूस, और जर्मनी के लिए, स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की नीति को अपडेट करेगा.

हंगरी

हम दवा बनाने वाली ऐसी कंपनियां को, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे जो स्थानीय नियमों का पालन करती हैं.

दवा बनाने वाली कंपनियां, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं का प्रचार सिर्फ़ इन देशों में कर सकती हैं: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, चेक गणराज्य, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, भारत, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, रूस, स्लोवाकिया, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका

जो कंपनियां पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट का प्रचार करना चाहती हैं उन्हें स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति के पेज पर इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. साथ ही, सर्टिफ़िकेशन के लिए, कंपनियां इस पेज पर आवेदन भी कर सकती हैं.

जर्मनी

हम लाइसेंस वाली दवा की दुकानों को, दवाएं बेचने के लिए अनुमति देना शुरू करेंगे. हम ऐसी सेवाओं को भी अनुमति देंगे जो Google Ads के ज़रिए ऑनलाइन फ़ार्मेसी की सेवाओं के प्रचार के लिए, स्थानीय फ़ार्मेसी की इन्वेंट्री को एग्रीगेट करते हैं. जर्मनी के लिए ज़रूरी शर्तें नीचे दी गई हैं:

प्रॉडक्ट अनुमति है?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Green checkmark, allowed शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी  (इनमें दवा की दुकानें, दवाओं के खुदरा दुकानदार, और फ़ार्मेसी असोसिएशन शामिल हैं) के प्रचार की अनुमति देता है जो नीचे दी गई स्थितियों में अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों पर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रचार नहीं करती हैं.

ऐसे खुदरा दुकानदार जिन्होंने ऑनलाइन दवाएं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है (मेल से ऑर्डर लेने वाली दवा की दुकानें और ऑनलाइन दवा बेचने वाले ऐसे खुदरा दुकानदार जिनका डीआईएमडीआई के साथ रजिस्ट्रेशन है)

दवाएं बेचने की अनुमति के साथ लाइसेंस वाली दवा की दुकानें

लाइसेंस वाली दवा की दुकानों और/या मेल से ऑर्डर लेने वाली दवा की दुकानों और उनकी ओर से विज्ञापन देने वालों का प्रतिनिधित्व करने वाले फ़ॉर्मेसी असोसिएशन

विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

 

रूस

हम लाइसेंस वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी को Google Ads के ज़रिए सेवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे. रूस के लिए ज़रूरी शर्तें नीचे दी गई हैं:

प्रॉडक्ट अनुमति है?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Green checkmark, allowed शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रचार की अनुमति सिर्फ़ उन्हें देता है जिनके पास फ़ेडरल सर्विस फ़ॉर सर्वेलेंस इन हेल्थकेयर (Roszdravnadzor) का लाइसेंस हो. साथ ही, उनके पास दूर की जगहों पर व्यापार करने का परमिट भी होना ज़रूरी है. दवा की सभी दुकानों के पास लाइसेंस होना ज़रूरी है. डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट पर भी यह नियम लागू होगा. विज्ञापन देने वालों को Google से भी प्रमाणित होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13399271290049275031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false