बिना पहचान वाले कारोबार के लिए, संपादकीय नीति से जुड़ी शर्तों में होने वाला अपडेट (जनवरी 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, बिना पहचान वाले कारोबार के लिए, जनवरी 2021 में संपादकीय नीति से जुड़ी शर्तों को अपडेट करेगा. इसमें बताया जाएगा कि ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों के लिए क्रिएटिव और/या लैंडिंग पेज में, ऐप्लिकेशन का नाम और उसके डाउनलोड स्रोत की जानकारी देनी होगी. नीति में इस अपडेट के बाद, इन विज्ञापनों की अनुमति नहीं होगी:

इन विज्ञापनों की अनुमति नहीं है ऐसे विज्ञापन या डेस्टिनेशन जिनमें प्रचार किए जा रहे प्रॉडक्ट, सेवा या इकाई का नाम नहीं बताया गया हो

उदाहरण: ऐसा विज्ञापन जिसमें प्रॉडक्ट, कंपनी का नाम या विज्ञापन में शामिल यूआरएल न हो. साथ ही, ऐसे ऐनिमेटेड विज्ञापन जिनके आखिरी स्टैटिक फ़्रेम (ऐनिमेशन बंद होने के बाद) में, प्रॉडक्ट या कंपनी का नाम, लोगो या विज्ञापन में शामिल यूआरएल जैसी पहचान ज़ाहिर करने वाली जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दिखाई जाती हो. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जो क्रिएटिव और/या लैंडिंग पेज पर ऐप्लिकेशन का नाम और डाउनलोड स्रोत की जानकारी नहीं दिखाते हों.
 

नई नीति 14 जनवरी, 2021 से लागू होगी.

(अक्टूबर 2020 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18246839796723698383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false