Google Ads अगस्त 2020 में, अमेरिका के लिए बनी जुए और गेम की नीति को अपडेट करेगा. जिन इकाइयों के पास लाइसेंस होगा वे ऑनलाइन कसीनो, डेली फ़ैंटसी स्पोर्ट, और खेल सट्टेबाज़ी का प्रचार इन राज्यों में भी कर सकेंगे. साथ ही, यहां ऑनलाइन घुड़दौड़ के विज्ञापनों की अनुमति भी दी जाएगी:
- ऑनलाइन कसीनो: पश्चिमी वर्जीनिया (सितंबर 2020)
- डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट: अलाबामा, आयोवा, मिशिगन
- खेल सट्टेबाज़ी: कोलरैडो, डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया, इलीनॉइस, न्यू हैम्पशायर, टेनेसी
- ऑनलाइन घुड़दौड़: कैलिफ़ोर्निया, इलीनॉइस, इंडियाना, केंटकी, न्यूयॉर्क, ओहायो, मिशिगन
विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो इन इलाकों में जुए के ऑनलाइन कॉन्टेंट का प्रचार करना चाहते हैं, वे जुए और गेम की नीति वाले पेज के अपडेट होने के बाद, इसके बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं. साथ ही, सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
(अगस्त 2020 की पोस्ट)