गलत कॉन्टेंट पर रोक से जुड़ी नीति में अपडेट (अक्टूबर 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

Google, संवेदनशील घटनाओं के लिए गलत कॉन्टेंट पर रोक से जुड़ी नीति को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट, अक्टूबर 2020 में लागू हो जाएगा.  इस नीति के अपडेट  होने के बाद, इन विज्ञापनों की अनुमति नहीं होगी:

ऐसे विज्ञापन जो किसी अहम सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक असर वाली संवेदनशील घटनाओं का फ़ायदा उठाते हैं. उदाहरण के लिए, आम लोगों के लिए लगाया गया आपातकाल, प्राकृतिक आपदाएं, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति, आतंकवाद और इससे जुड़ी गतिविधियां, विवाद, और/या बड़े पैमाने पर हिंसा

उदाहरण (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है): उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर कोई फ़ायदा न मिलने के बावजूद, किसी दुखद घटना का फ़ायदा उठाना, उत्पादों का दाम बढ़ाना या आर्टिफ़िशियल तरीके से चीज़ों और सेवाओं के दाम इस तरह बढ़ाना कि ज़रूरी सामान लोगों तक न पहुंच सके. ऐसे उत्पादों या सेवाओं की बिक्री करना जो हो सकता है कि किसी संवेदनशील घटना के दौरान, मांग के मुताबिक संख्या में न मिले. किसी संवेदनशील घटना से जुड़े कीवर्ड का इस्तेमाल करके ज़्यादा ट्रैफ़िक पाने की कोशिश करना

ऐसे विज्ञापन जो किसी संवेदनशील घटना के दौरान पीड़ितों के साथ हुए हादसे के लिए उन्हें ही ज़िम्मेदार मानते हों या इस तरह के मामलों के लिए, पीड़ितों पर ही आरोप लगाते हों; वे विज्ञापन जिनमें यह दावा किया गया हो कि किसी संवेदनशील घटना के पीड़ित लोग, किसी भी तरह की राहत या सहायता के हकदार नहीं हैं

उदाहरण (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है): ऐसे विज्ञापन जिनमें यह दावा किया गया हो कि दुनिया भर में आए किसी स्वास्थ्य सकंट के लिए, कुछ खास देशों के पीड़ित ही ज़िम्मेदार हैं

नई नीति 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होगी.

 

(सितंबर 2020 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4437658040760512877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false