हम अपने विज्ञापन उत्पादों में ऐक्टिव व्यू मेट्रिक को शामिल करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि हमारे पार्टनर को उनकी साइटों के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को समझने के लिए ज़रूरी जानकारी दी जा सके. यह लेख आपको यह जानने में मदद करेगा कि कौन से इंप्रेशन देखे जा सकते हैं, आपकी साइट के लिए वो कितने ज़रूरी हैं, आपकी साइट के ज़रिए देखने-योग्य इंप्रेशन की संख्या में सुधार करने के लिए कुछ सुझाव देते हैं.
दिखने वाला इंप्रेशन और विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े क्या होते हैं?
ऐक्टिव व्यू: यह Google का, विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को मापने का तरीका है. यह AdSense के विज्ञापनों के दिखने से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक करता है: इसका मतलब है कि यह कुल विज्ञापनों में से दिखने वाले विज्ञापनों का प्रतिशत बताता है.
किसी इंप्रेशन को दिखने वाला इंप्रेशन तब माना जाता है, जब वह किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में हो और उपयोगकर्ता ने उसे देखा हो. दिखने वाला इंप्रेशन, ऐसा विज्ञापन होता है जो यहां दी गई शर्त को पूरा करता है: विज्ञापन के 50% पिक्सल, लगातार एक सेकंड तक स्क्रीन पर होने चाहिए. ऐक्टिव व्यू रिपोर्टिंग से माप वाला डेटा मिलता है. इससे प्रकाशकों को, दिखने वाले उन इंप्रेशन के बारे में जानकारी मिलती है जो उनकी साइट से जनरेट किए गए हैं. प्रकाशक इस डेटा का इस्तेमाल, अपनी साइट के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को समझने और बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े, मेरे लिए क्यों खास हैं?
विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों का डेटा, प्रकाशकों को उनकी डिसप्ले इन्वेंट्री में लंबे-समय तक मान को बढ़ाने में मदद कर सकता है. विज्ञापन देने वाले, कुछ खास विज्ञापन यूनिट के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े देख सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन दिखने की दर के आधार पर बोली लगाने के फ़ैसले ले सकते हैं. विज्ञापन देने वालों की दिलचस्पी लगातार दिखने वाले इंप्रेशन में होती है. इस वजह से, जिन प्रकाशकों के पास देखने-योग्य इन्वेंट्री सबसे ज़्यादा होंगी वे इस ट्रेंड से सबसे ज़्यादा कमाई कर पाएंगे. अपनी साइट पर दिखने वाले इंप्रेशन की संख्या बढ़ाने से विज्ञापन देने वाले ब्रैंड को एक और इन्वेंट्री मिल जाती है. इससे वे Google Display Network पर दिखने वाले इंप्रेशन को खरीद सकते हैं
अपने विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े को बेहतर कैसे बनाएं?
जब आप विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को ठीक से समझ लें, तब अपने नतीजों को बेहतर बनाने के लिए आप तीन बदलाव कर सकते हैं: