सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

ब्रैंड सुरक्षा

आपकी साइट पर विज्ञापनों को अनुमति देने और रोक लगाने की AdSense गाइड

यह पक्का करने के लिए कदम उठाएं कि आपकी साइट पर सबसे अच्छे विज्ञापन दिखें #blockcontrols 

AdSense ने विज्ञापनों की समीक्षा करने और ब्लॉक करने के कई विकल्प मुहैया करवाए हैं. इनसे आपको साइट पर दिखने वाले विज्ञापनों पर एडिटोरियल कंट्रोल मिलता है. इसका मतलब यह है कि आप तय कर सकते हैं कि कौनसे विज्ञापन दिखेंगे और कौनसे नहीं. आपकी साइट पर कुछ खास विज्ञापनों के न दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. हो सकता है कि आपके विज्ञापनों में कॉन्टेंट या कारोबार से जुड़ी समस्याएं हो या फिर वैचारिक समस्याएं हों. शायद आपका ब्लॉग, शाकाहारी भोजन से जुड़ा है और आपको स्टीकहाउस (मांसाहार परोसने वाली दुकान) का विज्ञापन न दिखाना हो. शायद आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखे जो Google नीतियों का उल्लंघन कर रहा है और उसे वहां नहीं होना चाहिए. यह लेख आपको, आपकी खास ज़रूरत के हिसाब से ब्लॉक करने के लिए सही कंट्रोल चुनने में मदद करता है.

प्रकाशकों के लिए उपलब्ध ब्लॉक करने के विकल्प

ध्यान दें: विज्ञापन ब्लॉक करने का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाना चाहिए. सभी विज्ञापनों को दिखाना, एक इंप्रेशन के लिए संभव विज्ञापन इन्वेंट्री की सबसे बड़ी रकम के साथ विज्ञापन नीलामी में प्रतिस्पर्धी माहौल बनाता है.

ब्लॉक करने का सही कंट्रोल चुनना

विज्ञापनों को ब्लॉक करने से आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है. इसलिए, ब्लॉक करने का सही कंट्रोल चुनना ज़रूरी है. नीचे दी गई सूची की मदद से, आप विज्ञापन ब्लॉक करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाला कंट्रोल चुन सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप उस कंट्रोल से शुरुआत करें जो पहले कुछ विज्ञापनों को ब्लॉक करता है.

अलग-अलग विज्ञापनों को ब्लॉक करना

आप विज्ञापन समीक्षा केंद्र में जाकर अलग-अलग विज्ञापनों की समीक्षा करके ज़रूरी कदम उठा सकते हैं. आप यह काम उन विज्ञापनों के लिए कर सकते हैं जो आपके पेजों पर दिखाए जा चुके हैं. विज्ञापन समीक्षा केंद्र के बारे में ज़्यादा जानें.

गलत विज्ञापन के बारे में Google से शिकायत करना

अगर आपको हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाला कोई विज्ञापन मिलता है, तो आप इनमें से कोई एक कार्रवाई कर सकते हैं:

किसी खास विज्ञापन देने वाले के पास ले जाने वाले सभी विज्ञापन ब्लॉक करना

मान लें कि आप WidgetUniverse.com चलाते हैं और WidgetGalaxy.com चलाने वाले से आपको सबसे कड़ा मुकाबला मिलता है. आपके पेज का कॉन्टेंट, विजेट के बारे में होने की वजह से WidgetGalaxy के विज्ञापन अपने-आप आपकी साइट से मेल खाता है. आपसे मुकाबला करने वाले के विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए, आप WidgetGalaxy.com को ब्लॉक किए गए विज्ञापन देने वाले के यूआरएल की सूची में डालें. इसके बाद, आपकी साइट पर उनके दूसरे विज्ञापन नहीं दिखेंगे. विज्ञापन देने वाले के यूआरएल को ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

संवेदनशील विषय से जुड़े विज्ञापनों को ब्लॉक करना

आप धर्म, राजनीति, सेक्स, और कामुकता जैसे संवेदनशील विषयों से जुड़ी श्रेणियों के विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. भले ही आपकी साइट किसी भी भाषा में हो, संवेदनशील श्रेणी में विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा बहुत कम भाषाओं में उपलब्ध है.

विज्ञापनों के सामान्य श्रेणी को ब्लॉक करना

आप कपड़े, इंटरनेट, रीयल एस्टेट, और गाड़ियों जैसी सामान्य श्रेणियों के विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. भले ही आपकी साइट किसी भी भाषा में हो, सामान्य श्रेणी में विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा बहुत कम भाषाओं में उपलब्ध है.

किसी तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के विज्ञापनों को ब्लॉक करना

Google के सर्टिफ़ाइड विज्ञापन नेटवर्क के विज्ञापन, आपके पेजों पर डिफ़ॉल्ट रूप से दिखते हैं. आप तीसरे पक्ष की खास विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों या आने वाले समय में विज्ञापन दिखाने वाली सभी नेटवर्क कंपनियों को अनुमति दे सकते हैं और ब्लॉक कर सकते हैं. विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को अनुमति देने और ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

कुछ खास तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट या नीलामी की कार्रवाइयों पर रोक लगाना

आप AdSense में कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और नीलामी की कार्रवाइयों पर रोक लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अपने खाते से ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना जो उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं या फिर दूसरी ऐसी कंपनियों को अनुमति देना जो विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देती हैं. विज्ञापन दिखाने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी साइटों पर ब्लॉक करने के कंट्रोल लागू करने का तरीका चुनें

अगर आपके पास कई साइटें हैं, तो आप अपनी सभी साइटों पर ब्लॉक करने का कंट्रोल लागू कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप ज़्यादा कंट्रोल पाना चाहते हैं, तो आप हर साइट के हिसाब से ब्लॉक करने के कुछ कंट्रोल लागू कर सकते हैं. इसे साइट-लेवल पर ब्लॉक करना कहा जाता है.

साइट-लेवल पर ब्लॉक करने की सुविधा से आपको कुछ विज्ञापन इंप्रेशन ब्लॉक करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि इससे आप मैनेज की जाने वाली हर साइट के लिए ब्लॉक करने की एक अलग रणनीति चुन सकते हैं. खास तौर पर, आप अपनी हर साइट के लिए विज्ञापन देने वाले का यूआरएल, सामान्य श्रेणी, और संवेदनशील श्रेणी ब्लॉक करने के विकल्प को अपने हिसाब से बना सकते हैं.

उदाहरण
हो सकता है कि आप बच्चों के लिए बनाई गई अपनी साइट पर, दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की किसी श्रेणी न देखना चाहें, लेकिन उन विज्ञापनों को खेल-कूद से जुड़ी अपनी दूसरी साइट पर दिखाने की अनुमति देना चाहें.

साइट-लेवल पर ब्लॉक करने के बारे में ज़रूरी जानकारी:

  • सिर्फ़, कॉन्टेंट के लिए AdSense पर लागू होता है.
  • सिर्फ़ साइट के आधार पर विज्ञापन देने वालों के यूआरएल, सामान्य श्रेणियों, और संवेदनशील श्रेणियों को ब्लॉक करता है.
  • साइट-लेवल ब्लॉक करने की सुविधा को एक बार में सिर्फ़ एक साइट पर ही लागू किया जा सकता है. आप कई साइटों को एक साथ ग्रुप में रखकर ऐसा नहीं कर सकते. 

साइट मैनेजमेंट सुविधा का इस्तेमाल करें, ताकि अपनी साइट को साइट-लेवल पर ब्लॉक करने के लिए उपलब्ध कराया जा सके

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17818153432655806819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false