Google AdSense कार्यक्रम में हिस्सा लेने से, Google पर खोज नतीजों में आपकी साइट की रैंक पर कोई असर नहीं पड़ता. साथ ही, इससे खोज के नतीजों पर भी कोई असर नहीं पड़ता. Google, अभिव्यक्ति की आज़ादी में पूरा विश्वास रखता है. इसलिए, हम कॉन्टेंट को वेब पर मौजूद अपने अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाने का अवसर उपलब्ध कराते हैं. पैसे देकर विज्ञापन देने वालों और पब्लिशर के साथ हमारे संबंधों का असर, खोज नतीजों पर नहीं पड़ता. हम अपनी PageRank टेक्नोलॉजी के मुताबिक खोज नतीजे दिखाते रहेंगे.
साइट में AdSense कोड जोड़ने से, आपके पेजों को हमारे मुख्य इंडेक्स बॉट से क्रॉल किए जाने के लिए, लाइन में रहने की ज़रूरत नहीं होगी. हमारा बॉट ('Mediapartners-Google' से शुरू होने वाला) विज्ञापनों को टारगेट करने के मकसद से कॉन्टेंट पेजों को क्रॉल करता है, लेकिन AdSense कार्यक्रम में हिस्सा लेने से हमारे मुख्य इंडेक्स में, किसी साइट के पेजों की संख्या नहीं बढ़ती है.