लेख में नेटिव विज्ञापनों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं:
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करेंकिसी पेज पर, लेख में कितने विज्ञापन डाले जा सकते हैं?
जब तक आपके विज्ञापन आपके कॉन्टेंट डालने की संख्या को पार नहीं करते हैं, तब तक आप अपने पेज पर लेख में जितने चाहें उतने विज्ञापन (और/या दूसरी तरह के विज्ञापन) लगा सकते हैं. इन्वेंट्री की वैल्यू से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. हालांकि, अगर आप अपने पेज पर लेख में एक से ज़्यादा विज्ञापन डाल रहे हैं, तो पढ़ने वालों को कम से कम दिक्कत हो, इसे ध्यान में रखते हुए विज्ञापनों के बीच ज़रूरत के मुताबिक कॉन्टेंट ज़रूर रखें.
AdSense, लेख में मेरे विज्ञापन की चौड़ाई का हिसाब कैसे लगाता है?
लेख में विज्ञापन की चौड़ाई, हमेशा उसके अंदर मौजूद मूल कंटेनर की चौड़ाई (
<div>
, <iframe>
वगैरह) के बराबर होती है.AdSense, लेख में मेरे विज्ञापन की ऊंचाई कैसे तय करता है?
किसी लेख में विज्ञापन की ऊंचाई AdSense में अपने-आप अडजस्ट हो जाती है, ताकि यह पक्का हो सके कि विज्ञापन के सभी एलिमेंट, उपलब्ध जगह में फ़िट हो जाएं.
क्या लेख में विज्ञापनों के लिए साइज़ की कोई पाबंदी है?
साइज़ की एक पाबंदी है: लेख में आपके विज्ञापन की चौड़ाई कम से कम 250 पिक्सल होनी चाहिए.
कभी-कभी लेख में विज्ञापनों के बजाय, डिसप्ले विज्ञापन क्यों दिखते हैं?
आप लेख में अपने विज्ञापन की यूनिट में, डिसप्ले विज्ञापन भी दिखा सकते हैं. दोनों तरह के विज्ञापन दिखाने से आपकी आय बढ़ सकती है. आप लेख में अपने विज्ञापन की सेटिंग के "ग्लोबल विकल्प" में जाकर, इस विकल्प को बंद कर सकते हैं.
क्या मैं विज्ञापन समीक्षा केंद्र में, लेख में विज्ञापनों को देख सकता/सकती हूं?
हां. हालांकि, लेख में जो विज्ञापन दिखाए जाते हैं वो नेटिव विज्ञापन होते हैं. ये विज्ञापन समीक्षा केंद्र में स्टैंडर्ड रेंडरिंग के साथ दिखेंगे, न कि ठीक वैसे ही जैसे वे आपकी साइट पर दिखते हैं.