AdSense से पैसे पाने के लिए, आपके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होनी चाहिए. जब आप AdSense खाते में साइन अप करते हैं, तो आप या तो नई प्रोफ़ाइल बना सकते हैं या मौजूदा प्रोफ़ाइल को चुन सकते हैं. आपकी प्रोफ़ाइल में वे सभी ज़रूरी जानकारी मौजूद हैं' जिनसे आपके AdSense खाते के लिए भुगतान को नियंत्रित किया जाता है. इनमें ये शामिल हैं:
- पैसे किसे चुकाए जाते हैं: व्यक्ति या कंपनी का नाम और पता जिसे भुगतान किया जाता है.
- टैक्स की जानकारी: आपके खाते से जुड़े टैक्स की स्थिति, देश, और आईडी.
- दस्तावेज़ की प्राथमिक भाषा: कुछ देशों में, आप बिलिंग और भुगतान से जुड़े दस्तावेज़ों के लिए भाषा चुन सकते हैं. ऐसी जगहें जहां चुनने की सुविधा नहीं है वहां की डिफ़ॉल्ट भाषा बिलिंग देश की आधिकारिक भाषा होगी.
- संपर्क: आपकी प्रोफ़ाइल से जुड़े लोगों के नाम और उनकी संपर्क जानकारी.
किसी भी Google उत्पाद में अपनी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करें
पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में जानकारी स्टोर करने से, Google Play या Google Analytics Premium सुविधाओं जैसे दूसरे Google उत्पादों में सेवाओं के लिए भुगतान करना आसान होता है. इसका मतलब यह भी है कि अगर आपने पहले से ही किसी दूसरे Google उत्पाद में भुगतान का तरीका जोड़ रखा है, तो अपनी सभी जानकारी दोबारा दिए बिना या AdSense की नई प्रोफ़ाइल बनाए बिना उस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google पेमेंट्स सहायता केंद्र में फिर से इस्तेमाल की जाने वाली प्रोफ़ाइल के बारे में ज़्यादा जानें.
आप पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को अपने AdSense के पेमेंट्स सेक्शन में "सेटिंग" पेज पर प्रबंधित कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल में जानकारी बदलते हैं, तो इससे उन सभी उत्पादों पर असर पड़ेगा जिनसे यह प्रोफ़ाइल जुड़ी है. उन सभी उत्पादों की खास जानकारी के लिए Google पेमेंट्स केंद्र पर जाएं जिन पर अपडेट का असर होगा.
पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एक्सेस दें
अगर आप किसी कारोबार के तौर पर रजिस्टर हैं, तो आप अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दूसरे लोगों को जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप दूसरों को पैसे देकर इस्तेमाल की जाने वाली Google सेवाओं के लिए साइन अप करने या महीने के ब्यौरे पाने जैसे काम करने की अनुमति दे सकते हैं. पेमेंट्स उपयोगकर्ता को प्रबंधित करना सीखें.