सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपनी साइट पर विज्ञापनों को सेट अप करना

Google को विकल्प दें कि वह आपके लिए विज्ञापन डाले या आप खुद ही मैन्युअल तरीके से विज्ञापन यूनिट डालें. #autoads #adunits

AdSense खाता चालू होने के बाद, अपनी साइट पर विज्ञापन सेट अप किए जा सकते हैं. ऐसा करने के दो तरीके हैं: अपने-आप चलने वाले विज्ञापन या विज्ञापन यूनिट.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, AdSense पब्लिशर के लिए, विज्ञापनों को दिखाने का तेज़ और आसान तरीका है.

अगर आप चाहें, तो अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चुनें:

  • ऑटोमेशन: Google यह तय करता है कि कौनसे विज्ञापन दिखाने हैं और उन्हें कहां दिखाना है. इससे, आपको बेहतर कॉन्टेंट बनाने के लिए ज़्यादा समय मिलता है.
  • आसान तरीका: सिर्फ़ एक स्विच का इस्तेमाल करके, सभी विज्ञापनों को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • सुविधा: अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, मोबाइल, टैबलेट, और डेस्कटॉप पर दिखते हैं. साथ ही, इनसे आपके पेजों पर अच्छी विज्ञापन कवरेज मिलती है.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को सेट अप करने का तरीका जानें.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को लेकर, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • अपने-आप चलने वाले विज्ञापन अपने-आप चलते हैं. इसलिए, Google आपके विज्ञापनों के लिए सबसे असरदार विज्ञापन प्लेसमेंट चुनता है.
  • Google, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को सिर्फ़ तब दिखाएगा, जब इस बात की संभावना होगी कि वे अच्छा परफ़ॉर्म कर सकते हैं और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव दे सकते हैं.

विज्ञापन यूनिट

विज्ञापन यूनिट उन AdSense पब्लिशर के लिए हैं जिन्हें अपने विज्ञापनों के प्लेसमेंट पर पूरा कंट्रोल चाहिए.

अगर आप चाहें, तो विज्ञापन यूनिट चुनें:

  • कंट्रोल: विज्ञापन टाइप और विज्ञापन साइज़ की रेंज में से कोई टाइप और साइज चुनें. साथ ही, अपने विज्ञापनों को ठीक वहां डालें जहां आपको उन्हें अपने पेजों पर दिखाना है.

विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें.

विज्ञापन यूनिट को लेकर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • विज्ञापन यूनिट मैन्युअल होते हैं. इसलिए, उन्हें उन सभी पेजों पर डालें जहां आपको अपने विज्ञापन दिखाने हैं.
  • ध्यान रखें कि विज्ञापन यूनिट डालने को लेकर नियम तय किए गए हैं. यह आपको पक्का करना है कि आपके विज्ञापन, AdSense के कार्यक्रम की नीतियों का पालन करें.
  • ऐंकर और विनेट जैसे कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट, विज्ञापन यूनिट के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
सलाह: क्या आप Wordpress यूज़र हैं? AdSense कोड जोड़ने के लिए मदद लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14016560294345489098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false