सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

वीडियो के लिए AdSense (AFV)

HTML5 वीडियो विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश

AdSense और Google Ad Manager, HTML5 वीडियो फ़ॉर्मैट में विज्ञापन दिखाने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ काम करते हैं. ये दिशा-निर्देश ऐसे कई संसाधन मुहैया कराते हैं जिनकी मदद से, HTML5 वीडियो विज्ञापनों से कमाई की जा सकती है.

वीडियो प्लेयर के विकल्प

तीसरे पक्ष के ऐसे HTML5 वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करना जो Google IMA3 HTML5 SDK टूल के साथ काम करता हो

तीसरे-पक्ष के कई वीडियो प्लेयर पहले से ही HTML5 के साथ काम करते हैं. साथ ही, ये Google Ad Manager, Ad Exchange वीडियो, और वीडियो के लिए AdSense के ज़रिए दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. अगर पहले से ही हमारे किसी वीडियो टेक्नोलॉजी पार्टनर के वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उनकी सहायता टीम से संपर्क करके पक्का करें कि वह वीडियो प्लेयर, HTML5 के लिए कॉन्फ़िगर किया गया हो.

Google IMA3 HTML5 SDK प्लग इन के साथ Video.js का इस्तेमाल करना

Google Ad Manager, Ad Exchange वीडियो, और वीडियो के लिए AdSense के ज़रिए दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों से कमाई करने के लिए, ओपन सोर्स HTML5 वीडियो प्लेयर Video.js और IMA SDK प्लग इन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

VAST और VPAID 2 JS के साथ काम करने वाले वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करना

अगर आपके पास VAST और VPAID 2 JS के साथ काम करने वाला HTML5 वीडियो प्लेयर है, तो IMA अडैप्टर टैग का इस्तेमाल करके और &type=jsपैरामीटर को जोड़कर, Ad Exchange वीडियो और वीडियो विज्ञापनों के लिए AdSense का इस्तेमाल करना जारी रखा जा सकता है.

अपने हिसाब से बनाए गए वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करना

अगर आपने खुद का HTML5 वीडियो प्लेयर scratch से बनाया है, तो Google वीडियो विज्ञापनों से कमाई जारी रखने के लिए आपको IMA3 HTML5 SDK टूल को इंटिग्रेट करना होगा. शुरू करने में मदद के लिए, डाउनलोड किया जा सकने वाला सैंपल कोड उपलब्ध है.

फ़ुल-स्क्रीन वीडियो की सीमा

HTML5 के लिए IMA SDK, सिम्युलेटेड फ़ुल स्क्रीन मोड के साथ काम करता है. इसका इस्तेमाल कुछ मोबाइल वेब फ़ॉर्मैट के लिए किया जा सकता है. जैसे, इनाम वाले वीडियो और पेज पर अचानक दिखने वाले वीडियो. HTML5 डिसप्ले क्रिएटिव के लिए फ़ुल-स्क्रीन फ़ंक्शन काम नहीं करता है.

क्रिएटिव ट्रैफ़िकिंग

Ad Manager क्रिएटिव की होस्टिंग और ट्रांसकोडिंग

Ad Manager पर अपलोड की गई वीडियो क्रिएटिव एसेट, HTML5 विज्ञापनों के साथ काम करने वाले फ़ॉर्मेट में अपने-आप ट्रांसकोड और होस्ट हो जाती हैं. जैसे, MPEG4 और WebM फ़ॉर्मैट.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6511198386565881808
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false