AdSense नीति का मकसद, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों, उपयोगकर्ताओं, और पब्लिशर के लिए, Google Display Network और Search Network को सुरक्षित और बेहतर बनाना है. हमें नीतियों की ज़रूरत क्यों है और विज्ञापन नेटवर्क में उनकी क्या भूमिका है, यह समझने के लिए इस वीडियो को देखा जा सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि AdSense में हिस्सा लेने वाले सभी पब्लिशर की Google के साथ साझेदारी, लंबी और सफल हो. इसके लिए, यह बहुत ज़रूरी है कि आप AdSense program की नीतियों को जानें. यह पक्का करना भी ज़रूरी है कि आपके पेजों पर आने वाले लोग गुमराह न हों. साथ ही, पेजों पर ऐसे झूठे दावे न हों जिनकी वजह से अनजाने में क्लिक हो जाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियां देखें.
इस पर जाएं:
- पहला हिस्सा: विज्ञापन का प्लेसमेंट
- दूसरा हिस्सा: मोबाइल से जुड़ी जानकारी
- तीसरा हिस्सा: आय में होने वाली कटौतियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- चौथा हिस्सा: समीक्षाओं के अनुरोध और उल्लंघन की रिपोर्टिंग
- पांचवां हिस्सा: अन्य संसाधन
सभी को बड़ा करें | सभी को छोटा करें
पहला हिस्सा: विज्ञापन का प्लेसमेंट
अगर आपके पेज के ऊपरी हिस्से में बगैर स्क्रोल किए, उपयोगकर्ताओं के पढ़ने के लिए कॉन्टेंट दिख रहा है, तो वहां विज्ञापन दिखाने को उल्लंघन नहीं माना जाएगा. हम ऐसे पेज लेआउट को अनुमति नहीं देते जिनमें कॉन्टेंट, पेज के निचले हिस्से में हो और पेज के ऊपरी हिस्से में विज्ञापन दिखाया जाता हो. इस तरह के पेज लेआउट में उपयोगकर्ता के लिए, कॉन्टेंट और Google विज्ञापनों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है.
विज्ञापनों का प्लेसमेंट करते समय, इस बारे में ज़रूर सोचें कि अगर कोई उपयोगकर्ता पहली बार पेज पर आ रहा है, तो क्या वह विज्ञापनों और कॉन्टेंट के बीच अंतर कर पाएगा. अपने विज्ञापनों के लिए ऐसा साइज़, रंग, और बैकग्राउंड चुना जा सकता है जिससे वे आपके पेज के डिज़ाइन से मेल खा सकें. हालांकि, विज्ञापनों को इस तरह डिज़ाइन न करें कि पेज पर दिख रहे कॉन्टेंट और विज्ञापनों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाए. साथ ही, पेज पर कॉन्टेंट और विज्ञापनों के बीच दूरी रखें, ताकि विज्ञापनों पर अनजाने में क्लिक न हों.
हम पब्लिशर को किसी भी तरह से उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने की अनुमति या बढ़ावा नहीं देते हैं. विज्ञापनों के ऊपर हम सिर्फ़ "प्रायोजित लिंक" या "विज्ञापन" लेबल डालने की अनुमति देते हैं.
"डाउनलोड करें" बटन के आस-पास विज्ञापन दिखाने से उपयोगकर्ता गुमराह हो सकते हैं. ऐसे में, हो सकता है कि वे विज्ञापनों को ही डाउनलोड करने का लिंक मान लें. इसलिए, विज्ञापनों को हमेशा "डाउनलोड करें" लिंक से थोड़ी दूरी पर रखें और "डाउनलोड करें" बटन को ऐसा बनाएं कि वे आसानी से दिखें.
हां, इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन होगा. आपको किसी दूसरे पेज के अंदर, फ़्रेम में विज्ञापनों के प्लेसमेंट की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, आपके सॉफ़्टवेयर में भी विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापनों वाले पेज और उस पेज को लोड करने वाले ऐप्लिकेशन, दोनों का कंट्रोल आपके पास है, तो हम इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे
दूसरा हिस्सा: मोबाइल से जुड़ी जानकारी
आपके पास अपने ऐप्लिकेशन में AdSense से विज्ञापन दिखाकर कमाई करने का विकल्प है. इसके लिए, आपको वेब कॉन्टेंट दिखाने वाले फ़्रेम के साथ इंटिग्रेट किए जा सकने वाले विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा. इस बारे में, ऐप्लिकेशन के लिए वेब कॉन्टेंट दिखाने वाले फ़्रेम से जुड़ी तकनीकी शर्तों और इससे जुड़ी सभी अन्य नीतियों में बताया गया है. AdMob की नीति के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, AdMob सहायता केंद्र पर जाएं.
तीसरा हिस्सा: आय में होने वाली कटौतियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आपकी आय में कटौती होने की कई वजहें हो सकती हैं. अगर Google को, आपके खाते में अमान्य क्लिक से जुड़ी गतिविधि या विज्ञापन लागू करने के किसी ऐसे तरीके का पता चलता है जो AdSense नीति का पालन नहीं करता, तो वह आपकी आय में कटौती कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीति और ट्रैफ़िक क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देश पढ़ें.
चौथा हिस्सा: समीक्षाओं के अनुरोध और उल्लंघन की रिपोर्टिंग
हालांकि, आपने उस उल्लंघन को उदाहरण पेज से हटा दिया है जिसके बारे में हमने बताया था, लेकिन ऐसा हो सकता है कि इसी तरह के मिलते-जुलते उल्लंघन आपकी साइट पर अब भी मौजूद हों. ध्यान दें कि हमने ईमेल से भेजी सूचना में जो यूआरएल दिया है वह बस एक उदाहरण है और ऐसे उल्लंघन इस साइट के दूसरे पेजों पर मौजूद हो सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप अपनी साइट की समीक्षा करके यह पक्का करें कि वह हमारी नीतियों के मुताबिक हो. अपनी साइट के सभी उल्लंघन ठीक करने के बाद, अपने AdSense खाते में सहायता केंद्र या नीति केंद्र की मदद से, समीक्षा का अनुरोध करें.
अपने पेज या साइट की सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए, विज्ञापन न दिखने की समस्या हल करने वाला टूल इस्तेमाल करें.
चेतावनी मिलने पर, आपको हमसे संपर्क करने की ज़रूरत नहीं है. चेतावनी मिलने के बाद आपको यह पक्का करना चाहिए कि आपकी साइट से सभी उल्लंघन हटा दिए गए हों. अगर आपके पेज या साइट पर विज्ञापन बंद कर दिए गए हैं, तो समीक्षा अनुरोध फ़ॉर्म भरकर हमसे संपर्क करें. हमसे संपर्क करने से पहले कृपया समस्या हल कर लें. हमारा सुझाव है कि आप हमारे सहायता केंद्र में दी गई मिलती-जुलती नीतियां देखें, ताकि मौजूदा उल्लंघन के बारे में समझ सकें. समीक्षा का अनुरोध करने के लिए, उल्लंघन की समीक्षा के अनुरोध से जुड़ी समस्या हल करने वाला टूल इस्तेमाल करें. इसके बाद, दिए गए तरीके अपनाकर समीक्षा का अनुरोध करने वाला फ़ॉर्म देखें.
आपको शायद इस बात की जानकारी होगी कि कार्यक्रम की नीति के पालन से जुड़े मामलों को Google बहुत गंभीरता से लेता है. हमारी कार्यक्रम की नीतियां यह पक्का करने के लिए बनाई गई हैं कि हमारे पब्लिशर, उनके पेज पर आने वाले लोगों, और हमारे विज्ञापन देने वालों को बेहतर अनुभव मिले. वैसे तो, आम तौर पर हमारा फ़ैसला आखिरी होता है.
फिर भी, अगर आपको लगता है कि यह फ़ैसला किसी गड़बड़ी की वजह से लिया गया था, तो अपने खाते को बंद करने के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. हालांकि, आपको अच्छी भावना के साथ यह साबित करना होगा कि नीतियों के उल्लंघन, आपकी या जिनके लिए आप ज़िम्मेदार हैं उनकी कार्रवाइयों या लापरवाही की वजह से नहीं हुए थे. ऐसा करने के लिए, कृपया नीति के उल्लंघन की अपील - खाता बंद किया गया वाला फ़ॉर्म भरकर ही हमसे संपर्क करें.
किसी विशेषज्ञ के उपलब्ध होते ही हम आपके अनुरोध की समीक्षा करेंगे. हालांकि, कृपया ध्यान रखें कि हम कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करने वाले किसी भी खाते को बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपका खाता दोबारा चालू किया जाएगा.
ध्यान दें कि अपने खाते के लिए सिर्फ़ एक अपील सबमिट की जा सकती है. एक से ज़्यादा अपील की समीक्षा नहीं की जाएगी.
हम अपने सभी पब्लिशर को हमारी कार्यक्रम की नीतियों के तहत लाकर AdSense की क्वालिटी और प्रतिष्ठा को बनाए रखने की कोशिश करते हैं. हम इन मानकों का पालन करने के लिए आपकी सराहना करते हैं. अगर आपको कोई ऐसी साइट दिखती है जो शायद नीति का उल्लंघन कर रही है, तो विज्ञापनों पर दिए गए "Google की ओर से विज्ञापन" या "विज्ञापन का विकल्प" लेबल पर क्लिक करके उसके बारे में हमसे शिकायत करें. हमारे विशेषज्ञ उसकी समीक्षा करेंगे और उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे.
अपनी साइट के सोर्स कोड से विज्ञापन कोड मिटाकर अपनी साइट से इन विज्ञापनों को हटा दें, अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है. साथ ही, हमारा सुझाव है कि आप अपनी साइट की सुरक्षा की समीक्षा करके यह पक्का करें कि कोई ऐसा व्यक्ति आपकी साइट के सोर्स कोड को ऐक्सेस न कर पाए जिसके पास इसकी अनुमति नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें: हैकिंग या हैक किया गया कॉन्टेंट क्या है?
पांचवां भाग: अन्य संसाधन
AdSense की नीतियों और सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, AdSense के ब्लॉग और AdSense के YouTube चैनल पर जाएं.