सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

परिवार

किसी साइट या विज्ञापन अनुरोध को ‘बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव’ के तौर पर टैग करना

1 जुलाई, 2013 को इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून (कोपा) में बदलाव किए गए थे. ये बदलाव इस बात पर असर डाल सकते हैं कि आप Google उत्पादों का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. COPPA, 'संयुक्त राज्य अमेरिका' में 13 साल से कम आयु के बच्चों के लिए निर्देशित वेबसाइट और सेवाओं के साथ-साथ 'संयुक्त राज्य अमेरिका' में 13 साल से कम आयु के उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य दर्शक साइट या सेवाओं पर लागू होता है. दूसरे देश अपने कानूनों में किसी बच्चे की आयु को अलग-अलग तरीके से परिभाषित कर सकते हैं या कम आयु के उपयोगकर्ताओं पर लागू होने वाले अलग-अलग नियमों को लागू कर सकते हैं. अगर आप दूसरे देशों में विज्ञापन देने के लिए Google उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो कृपया यह भी जान लें कि उन ज़रूरतों को किस तरह पूरा करना है. Google खाते के लिए उम्र से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी साइट को टैग करें

अगर कोई Google की विज्ञापन सेवाओं का इस्तेमाल करता है और वह चाहता है कि हम उसकी साइट या साइट के हिस्से को बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाएं, तो वह हमें सूचना देने के लिए इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकता है:

अगर आप 'बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव' के लिए अपनी साइट को टैग करते हैं, तो हम उस सामग्री के लिए 'रुचि के हिसाब से विज्ञापन' और 'रीमार्केटिंग करने वाले विज्ञापनों' को बंद करने के लिए कदम उठाएंगे. इस निर्देश को लागू होने में कुछ समय लग सकता है.

किसी साइट या ऐप्लिकेशन से किसी विज्ञापन अनुरोध को टैग करना

अपनी कॉन्टेंट के व्यवहार पर ज़्यादा कंट्रोल पाने के लिए, व्यक्तिगत विज्ञापन के अनुरोधों को 'बच्चों के लिए' के तौर पर को टैग किया जा सकता है. अगर किसी विज्ञापन अनुरोध को 'बच्चों के लिए' के तौर पर टैग किया जाता है, तो हम उस विज्ञापन अनुरोध के लिए पसंद के मुताबिक विज्ञापन और रीमार्केटिंग विज्ञापन बंद कर देंगे. ध्यान दें कि किसी विज्ञापन अनुरोध में टैग शामिल करने की प्रक्रिया को, किसी भी लागू साइट-लेवल की सेटिंग से पहले प्राथमिकता दी जाएगी.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने टीवी पर कोई समीक्षा करने वाली साइट चलाई है और आपको पता है कि वह साइट बच्चों के लिए ही है. अपनी पूरी साइट को बच्चों के हिसाब से टैग करने के बजाए, आप सिर्फ़ इस बच्चे को दिखाई देने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए 'बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव' के लिए 'टैग' सेट कर सकते हैं ताकि उस इंप्रेशन में 'रुचि के हिसाब से विज्ञापन' और 'रीमार्केटिंग करने वाले विज्ञापनों' को दिखाने से रोका जा सके.

नीचे दिए गए दिशा-निर्देश में इसकी जानकारी दी गई है कि किस तरह बच्चों को ध्यान में रखते हुए साइटों के लिए अपने विज्ञापन अनुरोधों का पता लगाएं:

खास विज्ञापन कोड (सिंक्रोनस)

अगर आपने सिंक्रोनस विज्ञापन कोड का इस्तेमाल किया है, तो 'बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार करने के लिए टैग करें' वाले टैग को अपने विज्ञापन कोड में जोड़ने का तरीका जानने के लिए नीचे देखें:

<script type="text/javascript"><!--
google_ad_client = "ca-pub-1234567890123456";
google_ad_slot = "0123456789";
google_ad_width = 125;
google_ad_height = 125;
google_tag_for_child_directed_treatment = 1;
//-->
</script>
<script type="text/javascript" src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/show_ads.js">
</script>

अपडेट किए गए विज्ञापन कोड को कॉपी करके, अपने पेजों के एचटीएमएल सोर्स कोड में चिपकाते ही, बच्चों के लिए निर्देश लागू हो जाएगा.

एसिंक्रोनस विज्ञापन कोड

अगर आपने एसिंक्रोनस विज्ञापन कोड का इस्तेमाल किया है, तो 'बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार करने के लिए टैग करें' वाले टैग को अपने विज्ञापन कोड में जोड़ने का तरीका जानने के लिए नीचे देखें:

<script async
src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
    style="display:inline-block;width:728px;height:90px"
    data-ad-client="ca-pub-1234567890123456"
    data-ad-slot="0123456789"
    data-tag-for-child-directed-treatment="1"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

अपडेट किए गए विज्ञापन कोड को कॉपी करके, अपने पेजों के एचटीएमएल सोर्स कोड में चिपकाते ही, बच्चों के लिए निर्देश लागू हो जाएगा.

अगर आपको किसी ऐप्लिकेशन से विज्ञापन अनुरोध को टैग करने के बारे में सुझाव चाहिए, तो Android और iOS के लिए Google मोबाइल विज्ञापन SDK की डेवलपर साइट में मौजूद “बच्चों के लिए सेटिंग” वाला सेक्शन देखें.

अपनी साइट या ऐप्लिकेशन को नियंत्रित करने के लिए सामग्री के मालिक के रूप में, आप आम तौर पर यह नियंत्रित करते हैं कि COPPA के संबंध में अपनी सामग्री को कैसे बेहतर बनाया जाए. हालांकि, आपसे नोटिस मिले बिना ही, कुछ मामलों में, COPPA के तहत Google आपकी साइट या ऐप्लिकेशन को अपनी जवाबदेही पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए बेहतर बनाना शुरू कर सकता है. इन मामलों में, हम आपको सूचित करने की कोशिश करेंगे और आप कोई खास व्यवहार तय करने के लिए Search Console, साइटों के लिए विज्ञापन अनुरोध को टैग करने की सुविधा या ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन अनुरोध को टैग करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान दें कि कोपा या दूसरे देशों के कानूनों के तहत आपके पास कोई दूसरी कानूनी जवाबदेही हो सकती हैं. कृपया 'संयुक्त राज्य अमेरिका' के फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) और उन देशों के नियामकों के मार्गदर्शन की समीक्षा करें जहां आप विज्ञापन देते हैं और अपने कानूनी सलाहकार से सलाह लें. कृपया ध्यान रखें कि Google के टूल, नियमों के पालन में मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इन टूल से किसी भी पब्लिशर को यह छूट नहीं मिलती है कि वह अपनी कानूनी जवाबदेही की अनदेखी करे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2553343591232964550
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false