सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन लागू करने के दिशा-निर्देश

गेम खेलने के पेज पर 'कॉन्टेंट के लिए AdSense' विज्ञापन

सामान्य दिशानिर्देश के रूप में, कोई उपयोगकर्ता जो आपके पेज की भाषा नहीं बोलता है, उसे अनजाने में विज्ञापनों पर क्लिक किए बिना, गेम खेलने के पेज से असली गेम पर नेविगेट करने में आसानी होनी चाहिए. इस नीति का खास उद्देश्य, गेम खेलने वाले पेजों पर AFC लागू करने के दो तरीके के मुद्दे को हल करना है जो उपयोगकर्ता को भ्रमित करते हैं और अनजाने में क्लिक करने के लिए लुभाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए AFG कार्यक्रम की नीतियां देखें. ध्यान दें कि यह नीति Ad Exchange का इस्तेमाल करके विज्ञापनों को लागू किए जाने पर भी लागू होती है.

नीचे दी गई नीतियों को फ़ॉलो नहीं करने पर अमान्य क्लिक गतिविधि होती है जिससे प्रकाशक की आमदनी कम होती है. अमान्य क्लिक गतिविधि, विज्ञापन कन्वर्ज़न दरों को कम करती है, जिससे विज्ञापन देने वालों की वह राशि कम हो जाती है, जिसकी बोली वे आपके पेज पर उनकेे विज्ञापन दिखाने के लिए लगाने चाहते हैं. इसे स्मार्ट कीमत कहा जाता है. अमान्य गतिविधि से माह के आखिर में अनुमानित आय में कटौतियां भी होंगी.

अचानक दिखने वाले विज्ञापन पेज

गेम खेलने के बटन, अचानक दिखने वाले पेजों पर ले जाने वाले नहीं होने चाहिए जिनमें प्रमुखता से 'कॉन्टेंट के लिए AdSense' इकाइयां हैं और जिनमें गेम खेलने के कोई स्पष्ट लिंक नहीं हैं. आम तौर पर, उपयोगकर्ता को गेम पर ले जाने के लिए बनाए गए लिंक, उसे धोखे से AdSense विज्ञापनों पर क्लिक करवाने वाले नहीं होने चाहिए. अचानक दिखने वाले पेजों पर AdSense विज्ञापन लगाने के बारे में ज़्यादा जानें.

खेलने के छिपे हुए बटन

गेम खेलने के बटन क्लिक करने लायक और साफ़ तौर पर दिखाई देने वाली जगह पर होने चाहिए. लेख के साथ-साथ खेलने की इमेज होने से उपयोगकर्ता के भ्रम और गलती से किए जाने वाले क्लिक को कम किया जा सकता है. विज्ञापन यूनिट, गेम खेलने के लिंक के बहुत नज़दीक नहीं होनी चाहिए. हमारी भ्रामक AdSense क्रियान्वयन से जुड़ी पूरी नीति देखें.

'कॉन्टेंट के लिए AdSense' विज्ञापन इकाइयों को गेम से दूर ले जाएं

हम पुरज़ोर सुझाव देते हैं कि 'कॉन्टेंट के लिए AdSense' विज्ञापन इकाइयां, गेम से कम से कम 150 पिक्सेल दूर हों या उन्हें गेम खेलने के पेजों से पूरी तरह हटा दिया जाए. कई गेम में माउस को बहुत बार हिलाना पड़ता है और क्लिक करने पड़ते हैं और उपयोगकर्ताओंं का कर्सर गलती से खेलने के क्षेत्र से बाहर जा सकता है और किसी बिल्कुल पास ही के विज्ञापन पर पहुंच सकता है. अपनी विज्ञापन इकाइयों को दूर ले जाने से अनजाने में हुए क्लिक और अमान्य गतिविधि को कम करने में मदद मिलेगी. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया AdSense ब्लॉग पोस्ट के अंदर जाएं: सही दूरी रखते हुए.

Google AdSense में, गेम से 150 पिक्सल की दूरी पर विज्ञापन दिखाने की जानकारी देने वाला इलस्ट्रेशन.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4538444916158822993
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false