सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

उत्पाद की खास नीतियां

व्यवहार से जुड़ी नीतियां

AdMob की सहायता से प्रकाशक, AdMob और Google Ads का इस्तेमाल करके अपने ऐप्लिकेशन से कमाई कर सकते हैं. जो प्रकाशक AdMob कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं उन्हें हमारी ऑनलाइन मौजूद AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना होगा. इसके अलावा, उन्हें नीचे दिए गए निर्देशों और अपवादों का पालन भी करना होगा. अगर आप इन नीतियों का पालन नहीं करते हैं, तो हम कभी भी आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाना बंद कर सकते हैं और/या आपके AdMob खाते को भी बंद कर सकते हैं.

AdSense नीतियों के अपवाद

AdMob के सभी प्रकाशकों को ऑनलाइन मौजूद हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना होगा. हालांकि कुछ नीतियां ऐसी भी हैं जो AdSense और AdMob के लिए अलग-अलग तरह से लागू होती हैं. कृपया नीतियों से जुड़े अपवाद नीचे देखें.

अपवाद देखें

विज्ञापन का व्यवहार

AdMob में विज्ञापन रीफ़्रेश करने का फ़ंक्शन डाला गया है, जिसका इस्तेमाल उन मोबाइल ऐप्लिकेशन से किया जा सकता है जो Google मोबाइल विज्ञापन SDK का इस्तेमाल करते हैं. रीफ़्रेश करने की दर, SDK में बताई गई सीमा से बाहर की वैल्यू पर सेट नहीं की जा सकती.

अमान्य क्लिक और इंप्रेशन

प्रकाशक खुद अपने विज्ञापनों पर क्लिक नहीं कर सकते और न ही इंप्रेशन और/या क्लिक की संख्या आर्टिफ़िशियल ढंग से बढ़ाने के लिए कोई तरीका इस्तेमाल सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें मैन्युअल तरीकों से भी इंप्रेशन और/या क्लिक की संख्या बढ़ाने की अनुमति नहीं है. टेस्ट करने के लिए, खुद के विज्ञापनों पर क्लिक करने की अनुमति नहीं है.

अमान्य क्लिक न जनरेट हों, इसके लिए कृपया Android, iOS पर उपलब्ध टेस्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करें.

अमान्य क्लिक और इंप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें

Google किसी भी अमान्य गतिविधि को बहुत गंभीरता से लेता है. अमान्य गतिविधि का पता लगाने के लिए Google सभी क्लिक और इंप्रेशन की जांच करता है. वह पता लगाता है कि कहीं क्लिक और इंप्रेशन का इस्तेमाल गलत तरीके से तो नहीं किया जा रहा है जिससे विज्ञापन देने वालों की लागत आर्टिफ़िशियल ढंग से बढ़ जाती हो या किसी प्रकाशक की कमाई में इज़ाफ़ा होता हो. अगर हमें पता चलता है कि कोई AdMob खाता, हमारे विज्ञापन देने वालों के लिए किसी तरह का जोखिम पैदा कर सकता है, तो हम विज्ञापन देने वालों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस खाते को बंद कर सकते हैं.

किसी अमान्य गतिविधि में शामिल या हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रकाशक, Google के ऐसे किसी भी कार्यक्रम/प्लैटफ़ॉर्म में कभी भाग नहीं ले पाएंगे जहां से प्रकाशकों को आमदनी या कमाई के मौके मिलते हैं. यहां उदाहरण देकर इसका मतलब समझाया गया है. मान लें कि अगर किसी प्रकाशक के AdMob खाते को अमान्य गतिविधि में शामिल होने या नीति का उल्लंघन करने की वजह से बंद कर दिया गया है, तो फिर वह प्रकाशक AdSense का इस्तेमाल करके कमाई नहीं कर पाएगा. इसी तरह, अगर किसी प्रकाशक का AdSense खाता बंद कर दिया गया है, तो फिर वह AdMob से कमाई नहीं कर पाएगा. इसी वजह से, ये प्रकाशक नए खाते नहीं खोल पाएंगे.

अगर कोई प्रकाशक अतिरिक्त खाते खोलता है, तो उन्हें डुप्लीकेट खातों के तौर पर फ़्लैग किया जाएगा. इसके बाद, उस एक या दोनों खातों को बंद कर दिया जाएगा.

अमान्य गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया हमारे विज्ञापन ट्रैफ़िक की क्वालिटी के संसाधन केंद्र पर जाएं.

प्रकाशकों को तरह-तरह के प्लेसमेंट और विज्ञापन फ़ॉर्मैट आज़माने के लिए बढ़ावा दिया जाता है. हालांकि, उन्हें Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. कृपया लागू करने से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.

ऐप्लिकेशन जो किसी गतिविधि के लिए पैसे देने का ऑफ़र करते हैं

Google Ads को उन ऐप्लिकेशन पर नहीं डाला जा सकता जो विज्ञापन पर क्लिक करने, वेब सर्फ़ करने, ईमेल पढ़ने या इसी तरह के दूसरे काम करने वाले उपयोगकर्ताओं को पैसे देते हैं या इंसेंटिव देने का वादा करते है. ऐसे पेज पर Google Ads दिखाने की वजह से गलत इंप्रेशन या क्लिक मिल सकते हैं और इसी वजह से ऐसा करना प्रतिबंधित है. इसी तरह, Google Ads ऐसे ऐप्लिकेशन पर नहीं डाले जा सकते जो प्राथमिक तौर पर ऐसी सेवाओं को लागू करने के तरीके पर ट्रैफ़िक भेजने, प्रचार करने वाले ऐप्लिकेशन पर ले जाते हैं.

सब-सिंडिकेशन और ऐड नेटवर्क मीडिएशन

प्रकाशकों को सब-सिंडिकेशन संबंध बनाने की अनुमति नहीं है (यानी कि, Google का प्रकाशक से सीधा संबंध होना चाहिए, किसी मध्यस्थ पक्ष के ज़रिए नहीं).

सब-सिंडिकेशन और ऐड नेटवर्क मीडिएशन के बारे में ज़्यादा जानें

प्रतिबंधित जानकारी शेयर करना

  • मेट्रिक: प्रकाशक AdMob रिपोर्टिंग कंसोल का ऐक्सेस शेयर नहीं कर सकते (किसी मेट्रिक को शेयर करने के लिए, AdMob की लिखित सहमति लेनी ज़रूरी है).
  • कोड: प्रकाशकों को किसी तीसरे पक्ष के साथ स्रोत Google SDK कोड या एक साथ इकट्ठा न किया गया Google SDK कोड को शेयर करने की अनुमति नहीं है.

AdMob मीडिएशन (अलग-अलग नेटवर्क से विज्ञापन दिखाना)

AdMob की नेटवर्क मीडिएशन सेवा इसलिए बनाई गई है, ताकि तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क के, पहले पक्ष के तौर पर विज्ञापन देने वालों की मांग के अनुसार ऐक्सेस को चालू किया जा सके (एक्सचेंज, मध्यस्थों या ऑप्टिमाइज़र की मांग के उलट). AdMob की नेटवर्क मध्यस्थता सुविधाओं के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की AdMob में रिपोर्टिंग, तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क की रिपोर्टिंग से अलग होती है. रिपोर्टिंग, परफ़ॉर्मेंस या तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क या सॉफ़्टवेयर में होने वाले किसी भी अंतर के लिए AdMob जिम्मेदार नहीं होगा. AdMob की नेटवर्क मीडिएशन सुविधा या कोई दूसरी मीडिएशन सुविधा इस्तेमाल करने वाले प्रकाशकों पर नीचे दी गई नीतियां लागू होती हैं:

  • इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून (कोपा) के लिए, प्रकाशकों को AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना होगा;
  • प्रकाशकों को प्लैटफ़ॉर्म कार्यक्रम की नीतियों और Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा;
  • लागू करने और तकनीक से जुड़े अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना, जो हो सकता है कि आपको AdMob की ओर से मिलें;
  • प्रकाशक, AdMob की मीडिएशन सेवा का इस्तेमाल इस तरह नहीं कर सकता जिससे उस समझौते का उल्लंघन होता हो जो प्रकाशक ने तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क के साथ किया है;
  • AdMob की आय का हिस्सा सिर्फ़ प्रकाशक को दिया जाएगा;
  • AdMob किसी भी तीसरे पक्ष को सहायता देने, उसके साथ काम करने की गारंटी या अंतर को दूर करने के लिए किसी तरह के कम्यूनिकेशन के लिए बाध्य नहीं है; और
  • दिए गए किसी इंप्रेशन के लिए प्रकाशक, Google Ads बार-बार दिखाने का अनुरोध नहीं कर सकते. ऐसा वे तब नहीं कर सकते, जब विज्ञापन दिखाने से नीलामी में कोई रुकावट आए या नीलामी का गलत इस्तेमाल हो या उसका गलत फ़ायदा पाने की कोशिश की जाए.
  • ऐप्लिकेशन प्लैटफ़ॉर्म की सुविधा (सुविधाओं) का इस्तेमाल करने वाले प्रकाशकों को ऐसे किसी मध्यस्थ (इसमें प्रकाशक का अपना सिस्टम भी शामिल है) के ज़रिए इंप्रेशन का अवसर पास करने की अनुमति नहीं है जो डाइनैमिक या प्रोग्रामैटिक तौर पर विज्ञापन अनुरोधों का बंटवारा करता है. यह बंटवारा, विज्ञापन अनुरोध की असल, अनुमानित या रीयल-टाइम कीमत की अन्य जानकारी के हिसाब से तय होता है. ऐप्लिकेशन प्लैटफ़ॉर्म की सुविधा (सुविधाओं) में बिडिंग शामिल है.

बीटा वर्शन की सुविधाएं

कुछ सुविधाओं को "बीटा" या काम न करने वाली अन्य ("बीटा वर्शन की सुविधाओं") सुविधाओं के रूप में पहचाना जा सकता है. Google अपने विवेक से किसी भी समय बीटा वर्शन की सुविधाएं देना बंद कर सकता है. Google के पास अधिकार है कि वह अपने विवेक से, बीटा वर्शन की सुविधाओं के लिए कोई तकनीकी सहायता सेवाएं न दे. प्रकाशक किसी भी तीसरे पक्ष को बीटा वर्शन की सुविधाओं, पब्लिक के लिए सार्वजनिक नहीं की गई बीटा वर्शन की सुविधाओं की उपलब्धता या बीटा वर्शन की सुविधाओं के ऐक्सेस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे सकते.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाना

दिलचस्पी और डेमोग्राफ़िक्स जनरेट करने के लिए (जैसे कि 'खेल प्रेमियों' के लिए), Google उस डिवाइस का विज्ञापन आईडी इस्तेमाल कर सकता है जिस पर विज्ञापन दिखाया जा रहा है. उपयोगकर्ताओं की पसंद के मुताबिक बेहतर विज्ञापन दिखाने के लिए, दिलचस्पी, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और अन्य डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन की निजता नीति को भी अपडेट करना पड़ सकता है. इस अपडेट की ज़रूरत 'Google मोबाइल विज्ञापन SDK' का इस्तेमाल करके, लोगों के हिसाब से विज्ञापन (जिसे पहले दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन कहा जाता था) दिखाने के लिए करना पड़ सकता है. कृपया अपने ऐप्लिकेशन की निजता नीतियों को देखें और पक्का करें कि वे अप-टू-डेट हैं. अलग-अलग देशों के प्रकाशक पेज और कानून अलग-अलग होते हैं, इसलिए हम निजता नीति के लिए किसी खास भाषा का सुझाव नहीं दे सकते.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा का पूरा फ़ायदा लेने के लिए, विज्ञापन सेटिंग की मदद से उपयोगकर्ता अपनी दिलचस्पी और डेमोग्राफ़िक्स देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. हो सकता है कि कुछ उपयोगकर्ता, पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल न करना चाहें.

आखिरी अपडेट 30 सितंबर, 2021 को किया गया

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1271748642936492811
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false