अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति, पब्लिशर की वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के बदले पेमेंट नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम पब्लिशर की आय को घटाने या बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. हो सकता है कि इन विज्ञापन देने वालों ने चुराए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया हो या पेमेंट करते समय कोई गड़बड़ी हुई हो. Google, यह पक्का करने की पूरी कोशिश करता है कि ऐसे मामले न हों और उपयोगकर्ताओं, पब्लिशर, और विज्ञापन देने वालों के लिए एक सुरक्षित नेटवर्क बनाए रखा जा सके.
अमान्य गतिविधि का पता लगाने वाले सिस्टम को सुरक्षित रखने और यह तय करने के लिए कि उपयोगकर्ता सिस्टम को धोखा न दे सकें, हम यह जानकारी नहीं दे सकते कि हर दिन या हर साइट के लिए कितने पैसे अडजस्ट किए गए थे. हमने अमान्य गतिविधि से सुरक्षा के लिए ये सिस्टम इसलिए बनाए हैं, ताकि विज्ञापन देने वालों, पब्लिशर, और उपयोगकर्ताओं के लिए AdSense नेटवर्क को सुरक्षित और उपयोगी बनाया जा सके.
हालांकि, यहां बताए गए तरीके की मदद से अमान्य गतिविधि की पहचान करके उसे कम किया जा सकता है:
- Google Analytics का इस्तेमाल करके, पिछले 90 दिनों में ट्रैफ़िक सोर्स में हुए बदलावों की जांच करें. जिन सोर्स के बारे में जानकारी नहीं है उनसे आने वाले ट्रैफ़िक/डाउनलोड में अचानक हुई बढ़ोतरी पर नज़र रखें.
- शुरुआत करने वालों के लिए AdSense की नीति से जुड़ी गाइड देखें. कृपया विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों को देखें. अमान्य गतिविधि अक्सर विज्ञापन ठीक से लागू न करने की वजह से होती है. हालांकि, इसे ठीक किया जा सकता है.
- अमान्य गतिविधि वाला फ़ॉर्म भरकर, ट्रैफ़िक की क्वालिटी पर काम करने वाले हमारे विशेषज्ञों को अपने विज्ञापनों पर हुए अमान्य क्लिक या इंप्रेशन की शिकायत करें. अपनी शिकायत में, कृपया ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें. आपने जो जानकारी दी है उससे हमारी ट्रैफ़िक क्वालिटी टीम को आपके खाते की जांच करने में मदद मिलेगी. ऐसा हो सकता है कि आपको उनकी ओर से निजी तौर पर कोई जवाब न मिले, लेकिन आने वाले समय में रेफ़रंस के लिए, आपके खाते में एक नोट जोड़ दिया जाएगा.