आपके पास Google के ऐसे सर्च इंजन को अपनी साइट में जोड़ने का विकल्प है जो खोज के नतीजों के साथ विज्ञापन दिखाता है. किसी सर्च इंजन को जोड़ने के लिए, पहले अपने AdSense खाते में खोज बॉक्स कोड जनरेट करें. इसके बाद, उस कोड को कॉपी करके अपने पेजों के एचटीएमएल में चिपकाएं.
सर्च इंजन बनाना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- विज्ञापन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
- सर्च इंजन पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको सर्च इंजन विकल्प नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि आपको मंज़ूरी नहीं दी गई है.
- अपने सर्च इंजन को एक नाम दें.
- चुनें कि आपका सर्च इंजन, पूरे वेब या सिर्फ़ आपकी सूची में मौजूद खास साइटों पर खोज करे.
- अगर आपको खोज विज्ञापन दिखाकर कमाई करनी है तो खोज के नतीजों में विज्ञापन प्लेसमेंट से पैसे कमाएं को चालू करें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
- कोड को कॉपी करके, उसे अपने उन पेजों के
<body>
और<body/>
टैग के बीच चिपकाएं जहां आपको खोज बॉक्स दिखाना है. - हो गया पर क्लिक करें.
अपने सर्च इंजन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना
अपने सर्च इंजन के लिए एक कस्टम चैनल सेट करके, अपनी साइट पर होने वाली खोजों से हुई कमाई को ट्रैक करें. कस्टम चैनल के बारे में ज़्यादा जानें.
बेहतर सुविधाएं
अगर आपको अपने सर्च इंजन को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए और विकल्प चाहिए, तो Programmable Search Engine की बेहतर सुविधाओं को ऐक्सेस करें. उदाहरण के लिए, अपने सर्च इंजन का रंग और रूप बदलने के लिए इन विकल्पों का इस्तेमाल करें. बेहतर Programmable Search Engine सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.