इस लेख में, AdSense खाते से जुड़ी चेतावनियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.
- क्या मेरा खाता बंद कर दिया गया है?
- मुझे चेतावनी वाला यह ईमेल क्यों मिला?
- अपना खाता बंद होने से बचाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
- आने वाले समय में, नीतियों का पालन करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
- अगर मैं ज़रूरी बदलाव करूं, तो क्या होगा?
- क्या बदलाव करने के बाद, मुझे आपको सूचना देनी होगी?
- अगर मैं ज़रूरी बदलाव न करूं और नीतियों का उल्लंघन जारी रखूं, तो क्या होगा?
- मुझे उस नीति के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जिसका उल्लंघन मेरी साइट पर हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?
क्या मेरा खाता बंद कर दिया गया है?
नहीं. अभी आपका खाता चालू है. हालांकि, अगर AdSense program की नीतियों का पालन करने के लिए ज़रूरी बदलाव नहीं किए जाते हैं, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है.
मुझे चेतावनी वाला यह ईमेल क्यों मिला?
हमें हाल ही में पता चला कि आपके खाते में हमारी नीतियों का पालन नहीं किया जा रहा है. खाते से जुड़ी चेतावनियां कई वजहों से दी जा सकती हैं. जैसे:- नीतियों के उल्लंघन और/या बार-बार नीतियों के उल्लंघन को लेकर, आपके खाते का रिकॉर्ड काफ़ी खराब रहा है.
ध्यान रखें कि पब्लिशर, उन सभी पेजों के कॉन्टेंट के लिए ज़िम्मेदार होते हैं जिनमें उनके विज्ञापन दिखते हैं. भले ही, वह कॉन्टेंट किसी और ने बनाया हो. जैसे, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट वाली साइटें. - आपके खाते में धोखाधड़ी वाली गतिविधि शामिल हो सकती है.
आपके और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के हितों की सुरक्षा के लिए, हमारे विशेषज्ञ, Google के विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक और इंप्रेशन को मॉनिटर करते हैं. इसके लिए, वे मैन्युअल तरीके से समीक्षा और ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम), दोनों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. हमारे नियमों और शर्तों में बताया गया है कि Google अपने विवेक से तय करता है कि अमान्य क्लिक किसे माना जाएगा. ध्यान दें कि अमान्य ट्रैफ़िक की जांच में, Google न तो तीसरे पक्ष से मिले डेटा का विश्लेषण करता है और न ही उसकी पुष्टि करता है. - आपके खाते में नीतियों का उल्लंघन करने वाला बहुत आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिला है.
इसमें वयस्कों के लिए बने, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले, और बहुत ज़्यादा हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाले कॉन्टेंट के साथ-साथ और भी कई तरह का कॉन्टेंट शामिल हो सकता है.
अमान्य ट्रैफ़िक और आम तौर पर होने वाले नीतियों के उल्लंघन जिनकी वजह से खाता बंद हो सकता है के बारे में ज़्यादा जानें.
अपना खाता बंद होने से बचाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
तुरंत कार्रवाई करें. आपको भेजे गए चेतावनी वाले मैसेज में, आपकी साइट पर हुए उल्लंघन के उदाहरण शामिल किए गए हैं. हालांकि, हमारा अनुरोध है कि आप अपनी साइट पर, कॉन्टेंट और विज्ञापन प्लेसमेंट की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें, ताकि यह पक्का हो सके कि उनमें हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन किया जा रहा हो.
आने वाले समय में, नीतियों का पालन करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर, नीतियों के उल्लंघन के बारे में पता करने के लिए साइट को मॉनिटर किया जा सकता है:
- साइट के पेजों पर विज्ञापन कोड डालने से पहले, हर साइट की मैन्युअल तौर पर समीक्षा करें.
- हफ़्ते में कम से कम एक बार, ज़्यादा पेज व्यू वाले पेजों की समीक्षा करें.
- वयस्कों के लिए कॉन्टेंट, पेमेंट वाली सेवाएं, हैकिंग कॉन्टेंट, जुए से जुड़े कॉन्टेंट वगैरह जैसे कीवर्ड के लिए फ़िल्टर इंस्टॉल करें. यह खास तौर पर, उन पेजों के लिए ज़रूरी है जिनमें यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट हो. हम "कीवर्ड फ़िल्टर करना" या "कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर करना" जैसे विषयों पर जानकारी नहीं दे सकते. हालांकि, यह जानकारी, Google पर खोजी जा सकती है.
- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट वाले सभी पेजों पर, "उल्लंघन की शिकायत करें" लिंक जोड़ें. साथ ही, नीतियों का पालन करने के लिए ज़रूरी कार्रवाई करें.
अगर मैं ज़रूरी बदलाव करूं, तो क्या होगा?
समस्याओं को हल करने पर, आपका खाता चालू रहेगा. हालांकि, अगर हमें पता चलता है कि आपके खाते से नीतियों के उल्लंघन बार-बार हो रहे हैं, तो हम आपका खाता बंद कर सकते हैं.
क्या बदलाव करने के बाद, मुझे आपको सूचना देनी होगी?
नहीं. हम आपके खाते को मॉनिटर करेंगे, ताकि यह पक्का किया जा सके कि उसमें हमारी नीतियों का पालन किया जा रहा हो.
अगर मैं ज़रूरी बदलाव न करूं और मेरे खाते से नीतियों के उल्लंघन बार-बार होते रहें, तो क्या होगा?
आपका AdSense खाता बंद कर दिया जाएगा.
मुझे उस नीति के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जिसका उल्लंघन मेरी साइट पर हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपको हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी या उनके उदाहरण चाहिए, तो हमारे संसाधन देखें: