- क्या मेरे खाते पर विज्ञापन दिखाने की सेवा बंद कर दी गई है?
- मुझे चेतावनी वाला यह मैसेज क्यों मिला?
- अपना खाता बंद होने से बचाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
- अगर मैं ज़रूरी बदलाव करूं, तो क्या होगा?
- क्या बदलाव करने के बाद, मुझे आपको सूचना देनी होगी?
- अगर मैं ज़रूरी बदलाव न करूं और नीतियों का उल्लंघन जारी रखूं, तो क्या होगा?
- मुझे उस नीति के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जिसका उल्लंघन मेरी साइट पर हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?
क्या मेरे खाते पर विज्ञापन दिखाने की सेवा बंद कर दी गई है?
फ़िलहाल, आपका AdSense खाता चालू है. हालांकि, अगर हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करने के लिए ज़रूरी बदलाव नहीं किया जाता है, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है.
मुझे चेतावनी वाला यह मैसेज क्यों मिला?
हाल ही में आपके खाते की समीक्षा के दौरान, हमारे विशेषज्ञों को पता चला कि आपका खाते में हमारी नीतियों का पालन नहीं किया जा रहा है. खातों को कई वजहों से खाता चेतावनी जारी की जा सकती है. इनमें नीचे दी गई वजहों के अलावा, कई और वजहें भी शामिल हो सकती हैं:- नीति के उल्लंघनों और/या बार-बार नीति के उल्लंघनों को लेकर, आपके खाते का रिकॉर्ड काफ़ी खराब रहा है.
ध्यान रखें कि पब्लिशर, हर उस पेज के कॉन्टेंट के लिए ज़िम्मेदार होते हैं जहां उनके विज्ञापन दिखते हैं. भले ही, वह कॉन्टेंट किसी अन्य व्यक्ति ने बनाया हो. जैसे- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) वाली साइटें. - आपके खाते में धोखाधड़ी का पता चला है.
हमारे विशेषज्ञ, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और आपके हितों की सुरक्षा के लिए, Google पर दिखने वाले विज्ञापनों के क्लिक और इंप्रेशन पर सावधानी से नज़र रखते हैं. इसके लिए वे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) और मैन्युअल तरीके से की गई समीक्षाओं का इस्तेमाल करते हैं. कृपया ध्यान दें, जैसा कि हमारे नियमों और शर्तों में बताया गया है, Google अपने विवेक से तय करता है कि कोई क्लिक अमान्य है या नहीं. - हमारे नीति विशेषज्ञों को, आपके खाते में नीतियों का उल्लंघन करने वाली एक गंभीर साइट के बारे में पता चला है.
इनमें वयस्कों के लिए कॉन्टेंट और कॉपीराइट उल्लंघन के साथ-साथ भारी हिंसा और खून-खराबा भी शामिल हो सकता है. हालांकि, ये दायरा सिर्फ़ इन उल्लंघनों तक ही सीमित नहीं है.
खाते बंद होने की सबसे आम वजहों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, खाता बंद होने की मुख्य वजहें देखें.
अपना खाता बंद होने से बचाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
जवाबदेह बनें. आपको भेजे गए चेतावनी वाले मैसेज में, आपकी साइट पर होने वाले उल्लंघनों के उदाहरण मौजूद हैं. हालांकि, हमारा अनुरोध है कि आप अपने नेटवर्क में, कॉन्टेंट और विज्ञापन प्लेसमेंट की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें, ताकि यह पक्का हो सके कि उनमें हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन किया जा रहा है.
हम समझते हैं कि आपका कॉन्टेंट डाइनैमिक है, इसलिए हमारी सलाह है कि आप खास उपायों को लागू करें. इन तरीकों से कॉन्टेंट और विज्ञापन प्लेसमेंट में होने वाले बदलावों के बाद भी यह पक्का किया जा सकेगा कि नीतियों का पालन किया जा रहा है.
यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिन पर अमल करके, नीति के उल्लंघन के बारे में पता करने के लिए नेटवर्क की निगरानी की जा सकती है:
- साइट के पेजों पर विज्ञापन कोड डालने से पहले, हर साइट का मानवीय मूल्यांकन करें.
- हफ़्ते में कम से कम एक बार, ज़्यादा पेज व्यू वाले पेजों की समीक्षा करें.
- वयस्कों के लिए कॉन्टेंट, पेमेंट वाली सेवाएं, हैकिंग कॉन्टेंट, जुए का कॉन्टेंट वगैरह जैसे कीवर्ड के लिए फ़िल्टर इंस्टॉल करें. यह खास तौर पर, उन पेजों के लिए ज़रूरी है जिनमें यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट हो. हम "कीवर्ड फ़िल्टर करना" या "कॉन्टेंट फ़िल्टर करना" जैसे विषय पर जानकारी नहीं दे सकते. हालांकि, यह जानकारी, Google पर खोजी जा सकती है.
- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट वाले सभी पेजों पर, "उल्लंघन की शिकायत करें" लिंक जोड़ें.
अगर मैं ज़रूरी बदलाव करूं, तो क्या होगा?
फ़िलहाल, आपका AdSense खाता चालू है. अगर ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं, तो यह चालू रहेगा. हालांकि, अगर हमें समस्याएं मिलती रहीं, तो हम आपका पूरा खाता बंद कर सकते हैं.
क्या बदलाव करने के बाद, मुझे आपको सूचना देनी होगी?
नहीं, जवाबदेह होने का मतलब यह नहीं है कि आपको हमें यह बताना होगा कि ये बदलाव किए जा रहे हैं. अगर आपका खाता हमारी नीतियों का पालन करता है, तो हमें पता चल जाएगा कि आपने ज़रूरी बदलाव कर लिए हैं.
अगर मैं ज़रूरी बदलाव न करूं और नीतियों का उल्लंघन जारी रखूं, तो क्या होगा?
आपका AdSense खाता बंद कर दिया जाएगा.
मुझे उस नीति के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जिसका उल्लंघन मेरी साइट पर हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?
कृपया उस नीति को सहायता केंद्र पर खोजें या नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, हमारे सहायता फ़ोरम पर जाएं. अगर आपको हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी या उनके उदाहरण चाहिए, तो कृपया हमारे ऑनलाइन लेख देखें: