सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

नीति केंद्र के बारे में जानें

नीति केंद्र का विशेषज्ञ बनने में आपकी मदद करने के लिए, हमने एक ही लेख में इस विषय के बारे में जानने और समझने के लिए कई संसाधन मुहैया कराए हैं.

इस पेज को इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं. पहला तरीका यह है कि नीति केंद्र को समझने के लिए, लेख में दिए गए क्रम में ही संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा, दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पसंदीदा कॉन्टेंट के मुताबिक आगे बढ़ते रहें.

Step 1 Overview of the Policy center.नीति केंद्र से जुड़ी खास जानकारी पढ़ें

नीति केंद्र की खास जानकारी से यह जानने में मदद मिलती है कि साइटों या ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाए जाने से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने, उन्हें समझने, और उन्हें ठीक करने में, नीति केंद्र का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

Step 2 Inside the Policy center. "नीति केंद्र के बारे में ज़्यादा जानकारी" सीरीज़ देखें

नीति केंद्र के बारे में ज़्यादा जानकारी, छह एपिसोड की एक वीडियो सीरीज़ है. इससे, आपको नीति केंद्र की बुनियादी जानकारी के साथ-साथ, इसकी सबसे ज़रूरी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है.

Step 3 A guide to common AdSense policy questions. "नीति के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल" ब्लॉग पोस्ट पढ़ें

AdSense नीति के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों की यह गाइड, नीति से जुड़े कई अहम विषयों को समझने में मदद करती है. जैसे, Google के डिजिटल नेटवर्क में विज्ञापन नीतियों की भूमिका, नीति का पालन करते रहने के सबसे सही तरीके, और नीति से जुड़ी समस्याओं को हल करने के तरीके.

Step 4 Viewing a Policy center announcement.नीति केंद्र से जुड़ा नया एलान देखें

हमारे एलान वाले पेज में, नीति केंद्र की सबसे नई सुविधाओं के बारे में बताया गया है.

नीति केंद्र पर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
451627261767990313
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false
false