सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

आपकी साइट और विज्ञापनों के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह

ऑप्टिमाइज़ेशन की मदद से, अपनी साइट की क्वालिटी, साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक, और AdSense विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. आपके ऑप्टिमाइज़ेशन लक्ष्यों के आधार पर, इसका मतलब आपकी साइट या आपके विज्ञापन लागू करने के तरीके में बदलाव करना हो सकता है. ऑप्टिमाइज़ेशन की मदद से AdSense से होने वाली अपनी आय बढ़ाई जा सकती है और अपनी साइट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, ज़्यादा ट्रैफ़िक पाने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ किया जा सकता है.

अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस सुधारने और बेहतर साइटें बनाने के बारे में नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं.

विज्ञापन लागू करने के बारे में सलाह

  • अपने-आप चलने वाले विज्ञापन आज़माएं: अपने कॉन्टेंट पर फ़ोकस करें और अपने-आप चलने वाले विज्ञापन की मदद से अपना कारोबार बढ़ाएं. इन विज्ञापनों को सेट अप करना आसान है और इनमें विज्ञापन लोड करना जैसी बेहतर कस्टमाइज़ेशन सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं से, अपने पेज पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या को कंट्रोल किया जा सकता है. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट होते हैं, ताकि आप अपनी साइट पर विज्ञापन अनुभव को पसंद के मुताबिक बना सकें:
    • अपने पेज पर विज्ञापन स्लॉट की संख्या बढ़ाना है, तो इन-पेज फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें.
    • अगर आपको अपनी साइट पर दूसरे कॉन्टेंट का सुझाव देना है, तो मल्टीप्लेक्स विज्ञापन चालू करें.
    • विनेट और ऐंकर जैसे फ़ॉर्मैट आज़माएं. ये फ़ॉर्मैट, मोबाइल और डेस्कटॉप पर अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं. इनकी मदद से, विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े बढ़ाए जा सकते हैं.
  • AdSense खाता सेटिंग के साथ प्रयोग करें: कस्टमाइज़ किए गए सुझावों को जानने के लिए, अपने खाते में ऑप्टिमाइज़ेशन पेज पर जाएं. इनसे आपकी आय बढ़ सकती है.
  • अपने विज्ञापन की सेटिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग चलाएं. प्रयोग की मदद से किसी भी विज्ञापन की सेटिंग की तुलना उस सेटिंग के अलग-अलग वर्शन से की जा सकती है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि उनमें से किसकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर है. प्रयोग की मदद से, अपने विज्ञापन की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के लिए सोच-समझकर फ़ैसला लिया जा सकता है. इससे आपका मुनाफ़ा बढ़ सकता है. विज्ञापन फ़ॉर्मैट की अपनी सेटिंग पर Google को प्रयोग करने दिया जा सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता अनुभव और आय में किसी तरह के सुधार को अपने-आप लागू होने दे सकते हैं.
  • विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े की मदद से, अपने विज्ञापनों को ज़्यादा से ज़्यादा दिखने लायक बनाएं. अपनी साइट पर देखने योग्य विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या बढ़ाना न भूलें. इससे क्लिक और आय में बढ़ोतरी हो सकती है. बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाली विज्ञापन यूनिट में 70% से ज़्यादा 'विज्ञापन दिखने की दर' हासिल करने के लिए विज्ञापन दिखने के सबसे सही तरीके अपनाएं: पेज की लंबाई घटाएं, विज्ञापनों को पेज के ऊपरी हिस्से पर रखें, वर्टिकल साइज़ वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करें (खास तौर से डेस्कटॉप पर), लोगों का ध्यान खींचने वाला कॉन्टेंट बनाते रहें, पेज स्पीड बढ़ाएं.
  • फ़िक्स-साइज़ वाली अपनी विज्ञापन यूनिट का विज्ञापन कोड अपडेट करके, इसे रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट पर स्विच करें. इसके अलावा, अगर आपसे अपना विज्ञापन कोड अपडेट नहीं हो पा रहा, तो विज्ञापन साइज़ ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग चालू करें.
  • पक्का करें कि ऐसे किसी भी विज्ञापन को ब्लॉक नहीं किया जा रहा जिसे ब्लॉक करने की ज़रूरत नहीं. विज्ञापन देने वाले कई यूआरएल, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी, सामान्य या संवेदनशील कैटगरी को ब्लॉक करने पर, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस घट सकती है. इस कमी की वजह, आपकी इन्वेंट्री से जुड़ी नीलामी की बोली-प्रक्रिया में शामिल विज्ञापन देने वालों की कम संख्या भी हो सकती है. विज्ञापनों को अनुमति देने और ब्लॉक करने के बारे में जानकारी देने वाली गाइड से ज़्यादा जानें
  • साइट पर विज्ञापन डालते समय उपयोगकर्ता के अनुभव और AdSense कार्यक्रम की नीतियों पर ध्यान देना ज़रूरी है. हमारे, विज्ञापन प्लेसमेंट के सबसे सही तरीके देखें. इसके लिए, Google के Better Ads Standardsका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. हम AdSense प्रकाशकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट ज़रूर देखें और जिन समस्याओं की पहचान की गई है उन्हें ठीक करें.

साइट को बेहतर बनाने के लिए सलाह

  • अपनी साइट का मोबाइल वर्शन ऑप्टिमाइज़ करें. स्मार्टफ़ोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से लोग अब हमेशा एक-दूसरे से कनेक्ट रहने लगे हैं. इस वजह से प्रकाशकों के लिए उपयोगकर्ताओं से संपर्क करने के मौके भी बढ़ गए हैं. मल्टी-स्क्रीन पर केंद्रित तरीके से, इन अवसरों का इस्तेमाल करके बड़ी संख्या में ऑडियंस का ध्यान खींचा जा सकता है. इससे लंबे समय तक ज़्यादा आय हो सकती है. ज़्यादा सलाह के लिए, मोबाइल वेब के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन देखें.
  • एएमपी साइट बनाएं: सबसे पहले-एएमपी साइट बनाने से आपकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. साथ ही, पेज लोड अवधि कम हो जाती है, मोबाइल उपयोगकर्ता अनुभव बेहतर होता है, और ट्रैफ़िक में भी बढ़ोतरी होती है.
  • साइट की पेज स्पीड की जांच करें: पेज की स्पीड जांचने के लिए, Google PageSpeed Insights टूल का इस्तेमाल करें.
  • ट्रैफ़िक के लिए रणनीति बनाएं: अपनी साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक को बढ़ाने और ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी हमारी ट्रैफ़िक से जुड़ी सलाह की समीक्षा करें.
  • अपनी साइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन पर नज़र डालना ज़रूरी है. हमारी एसईओ स्टार्टर गाइड पढ़ें.
  • उपयोगकर्ता अनुभव की क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़ करने से, वेब पर किसी भी साइट को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. आप कारोबार के मालिक हों, मार्केटर हों या डेवलपर हों, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी आपकी साइट के अनुभव का आकलन करने और बेहतर अवसरों की पहचान करने में आपकी मदद कर सकती है. अपने मौजूदा Analytics टूल की मदद से, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी का आकलन करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17598608197357303270
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false