सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

साइन अप और खाता सेटअप करना

AdSense के लिए साइन अप करना

अपने AdSense खाते को चलाने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:

साइन अप और चालू करने का तरीका बताने वाला डायग्राम.

1. AdSense खाता बनाएं

AdSense से कमाई करने के लिए, पक्का करें कि आपकी साइट पर मौजूद कॉन्टेंट दिलचस्प और ओरिजनल हो. इससे, वेबसाइट पर आने वाले लोग आपके विज्ञापनों की तरफ़ आकर्षित होते हैं. AdSense खाता बनाने का तरीका जानें.

AdSense के लिए साइन अप करें

ध्यान दें: अगर Blogger या YouTube जैसे किसी AdSense पार्टनर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको AdSense या AdSense for YouTube पर साइन अप करना होगा. ऐसा करने के लिए अगर ज़रूरी हो, तो Blogger या YouTube Studio का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये प्रॉडक्ट एक अलग प्रोसेस फ़ॉलो करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना (Blogger के लिए) या पेमेंट के लिए AdSense for YouTube खाता सेट अप करना (YouTube के लिए) लेख पढ़ें. AdSense के नियमों और शर्तों या AdSense for YouTube की सेवा की शर्तें के मुताबिक, खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता.

2. अपना AdSense खाता सेट अप करना

AdSense खाते का सेटअप पूरा करने के लिए:

3. पेमेंट के पते की जानकारी और अपनी साइट की समीक्षा होने का इंतज़ार करें

हम आपके, पेमेंट के पते की जानकारी की समीक्षा करते हैं, ताकि यह पक्का हो सके कि वह सही है. साथ ही, आपकी पूरी साइट की समीक्षा भी की जाती है. इससे, हमें यह जानने में मदद मिलती है कि आपकी साइट, AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन कर रही है या नहीं.

समीक्षा पूरी होने के बाद, हम आपको ऐक्टिवेशन स्टेटस की जानकारी देने के लिए एक ईमेल भेजेंगे. आम तौर पर, इसमें कुछ ही दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं.

4. विज्ञापन दिखाना शुरू करें

आपके AdSense खाते के पूरी तरह सेटअप होने का मतलब है कि आप विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार हैं. अपनी साइट पर विज्ञापनों को सेट अप करने का तरीका जानें.

हमारा सुझाव है कि AdSense खाते को बेहतर तरीके से चलाने के लिए, आप AdSense गाइड देखें.

जब हम आपका AdSense खाता सेट अप नहीं कर पाते हैं

कुछ मामलों में, हम आपका AdSense खाता सेट अप नहीं कर सकते. हालांकि, अगर हम खाता ऐसी किसी वजह से सेट अप नहीं कर पा रहे हैं जिसे ठीक किया जा सकता है, तो उसे ठीक करके सेटअप की प्रोसेस फिर से शुरू की जा सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें: आपके AdSense खाते को मंज़ूरी नहीं दी गई.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए, अपने हिसाब से सुझाव पाने के लिए, 'AdSense के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11002069270702738189
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
157
false
false
false
false