Google, इंटरनेट पर मौजूद कॉन्टेंट को हर किसी को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. इससे पब्लिशर को अपने कॉन्टेंट से कमाई करने और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और संभावित ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलती है. विज्ञापन नेटवर्क में भरोसा बनाए रखने के लिए, यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि किन प्रॉडक्ट और सेवाओं से कमाई की जा सकती है.
सभी पब्लिशर के लिए हमारी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. कृपया इन्हें ध्यान से पढ़ें. इन नीतियों का पालन न करने पर, हम आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा या आपके खाते को किसी भी समय बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. अगर आपका खाता बंद कर दिया जाता है, तो आपके लिए AdSense program में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं होगा.
हमारे ऑनलाइन नियमों और शर्तों के मुताबिक, यहां दी गई नीतियों के बारे में अप-टू-डेट रहना और उनका पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है.
Google Publisher Policies and Restrictions Explained
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां क्या हैं?
- Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां क्या हैं?
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों में क्या अंतर है?
- मुझे वे समस्याएं कहां दिखेंगी जिनसे विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ सकता है?
- Google पब्लिशर से जुड़ी किसी नीति के उल्लंघन को कैसे ठीक करें?
- Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों की समस्याएं कैसे ठीक करें?
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां क्या हैं?
Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, आपको Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. कॉन्टेंट का मतलब है आपके पेज या ऐप्लिकेशन में मौजूद हर तरह की चीज़. इसमें उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियों जैसा यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, दूसरे विज्ञापन, और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन पर ले जाने वाले लिंक शामिल हैं. किसी नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट से कमाई की कोशिश करने और नीतियों का पालन न करने पर, Google आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा सकता है. वह आपके खाते को निलंबित या हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है.
आप पर Google पब्लिशर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से जुड़ी दूसरी नीतियों के साथ-साथ ये नीतियां भी लागू होंगी.
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां क्या हैं?
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां ऐसे कॉन्टेंट की पहचान करती हैं जिसमें कुछ सोर्स से विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. कॉन्टेंट का मतलब है आपके पेज या ऐप्लिकेशन में मौजूद हर तरह की चीज़. इसमें दूसरे विज्ञापन और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन पर ले जाने वाले लिंक भी शामिल हैं.
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों का पालन करने वाले कॉन्टेंट से कमाई करना, नीति का उल्लंघन नहीं है. हालांकि, जिन मामलों में हमें सही लगता है उनमें हम ऐसे कॉन्टेंट पर भी विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगा सकते हैं. यह फ़ैसला, विज्ञापन में दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की प्राथमिकताओं के आधार पर लिया जाता है. इसका मतलब है कि कुछ मामलों में आपके कॉन्टेंट पर पाबंदी लगी होने की वजह से, हो सकता है कि कोई भी सोर्स आपकी इन्वेंट्री पर बिडिंग न करे और आपके कॉन्टेंट पर कोई विज्ञापन न दिखाया जाए.
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, हमारे कई प्लैटफ़ॉर्म हैं. जैसे- Google Ads, Authorized Buyers, DV360, रिज़र्वेशन वगैरह. ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ प्लैटफ़ॉर्म से आपको सीमित तौर पर विज्ञापन मिलें. हालांकि, यह ध्यान रखें कि Google Ads (पुराना नाम AdWords) से, पाबंदी वाले कॉन्टेंट पर विज्ञापन नहीं मिलेंगे.
अगर आपने Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से कमाई करने का विकल्प चुना है, तो ऐसा हो सकता है कि बिना पाबंदियों वाले कॉन्टेंट की तुलना में आपको पाबंदियों वाले कॉन्टेंट पर कम विज्ञापन मिलें.
इन पाबंदियों के साथ-साथ आप पर Google पब्लिशर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से जुड़ी दूसरी नीतियां भी लागू होंगी.
Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों में क्या अंतर है?
Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताती हैं जिसके लिए हम अपने किसी भी पब्लिशर प्रॉडक्ट के ज़रिए विज्ञापन दिखाकर कमाई करने की अनुमति नहीं देते. इन नीतियों में अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट की रोकथाम से जुड़ी नीतियां शामिल हैं. जैसे, गैर-कानूनी कॉन्टेंट, अपमानजनक या खतरनाक कॉन्टेंट, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट वगैरह. ऐसे कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी.
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताती हैं जो ज़रूरी नहीं है कि नीतियों का उल्लंघन करता ही हो, लेकिन ऐसा हो सकता है कि विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों की उसमें दिलचस्पी न हो. जैसे, तंबाकू या नशीली दवाओं से जुड़ा कॉन्टेंट. इसका मतलब है कि अगर पब्लिशर इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई करने का विकल्प चुनता है, तो इसे नीतियों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा. हालांकि, इस तरह के कॉन्टेंट को इन्वेंट्री से जुड़ी पाबंदी के तौर पर लेबल किया जाएगा. ऐसा हो सकता है कि ऐसे कॉन्टेंट पर विज्ञापन कम मिलें या बिलकुल भी न मिलें. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की मांग के आधार पर यह तय होता है.
मुझे वे समस्याएं कहां दिखेंगी जिनसे विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ सकता है?
नीति केंद्र में यह पता चलता है कि फ़िलहाल आपकी साइटों पर क्या कार्रवाई की गई है और किन वजहों से ऐसा किया गया है. नीतियों के उल्लंघन की वजह से या तो सभी विज्ञापन ब्लॉक हो सकते हैं (उदाहरण के लिए, "विज्ञापन दिखाना बंद किया गया") या यह पाबंदी लग सकती है कि आपकी इन्वेंट्री पर विज्ञापन देने के लिए कौनसे लोग या कंपनियां बिड कर सकती हैं और कौन नहीं (उदाहरण के लिए, "विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई").
कॉन्टेंट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं की वजह से ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:
- Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन को ठीक करना ज़रूरी है. नीतियों के उल्लंघन की जानकारी इन दो स्टेटस के ज़रिए दी जाती है: "विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद कर दी गई" या "विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई".
- Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां, नीतियों के उल्लंघन के दायरे में नहीं आतीं. इसलिए, आपको अपने कॉन्टेंट या विज्ञापन अनुरोधों को बदलने की ज़रूरत नहीं होती. हालांकि, पब्लिशर की पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट पर "विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई" स्टेटस दिखता है.
Google पब्लिशर से जुड़ी किसी नीति के उल्लंघन को कैसे ठीक करें?
- नीति केंद्र पर जाएं. यहां आपको वे समस्याएं दिखेंगी जिनकी वजह से हो सकता है कि आपकी साइटों, साइट के सेक्शन, पेजों या ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाने पर रोक लगाई गई हो या उसे सीमित किया गया हो. यहां आपको उन समस्याओं को हल करने के तरीकों के बारे में भी पता चलेगा. इन्हें अपनाकर, दोबारा समीक्षा के लिए अनुरोध करें. जिन साइटों पर असर हुआ है उनकी जानकारी, नीति केंद्र के मुख्य पेज पर दिखती है.
- अगर किसी समस्या को "नीति से जुड़ी समस्या" के तौर पर लेबल किया गया है, तो इसका मतलब है कि आपकी कोई साइट, साइट का सेक्शन या पेज, कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक नहीं है. इस मामले में, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन हुआ है. इस वजह से, उन पर रोक लगाई गई है. किसी एक पेज पर कार्रवाई होने का मतलब है कि नीति का उल्लंघन उस पेज पर हुआ है. किसी साइट या उसके किसी सेक्शन पर हुई कार्रवाई का मतलब है कि उस साइट या उस सेक्शन में मौजूद कई पेजों पर, नीति का उल्लंघन हुआ है. ऐसा होने पर, आपको पूरी साइट या उस सेक्शन की जांच करके, हमारी नीतियों के मुताबिक ज़रूरी बदलाव करने होंगे.
- अपनी साइट, साइट के सेक्शन या पेजों पर हुए नीति के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के बाद, समीक्षा का अनुरोध करें.
इसके अलावा, अगर आपको नीति का उल्लंघन करने वाली साइटों, साइट के सेक्शन या पेजों पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो उनसे AdSense विज्ञापन कोड हटा दें. नीति का उल्लंघन होने की वजह से की गई कार्रवाई, 7 से 10 दिनों में नीति केंद्र से अपने-आप हट जाएगी.
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों की समस्याएं कैसे ठीक करें?
- नीति केंद्र पर जाएं. यहां आपको उन समस्याओं की जानकारी मिलेगी जिनकी वजह से हो सकता है कि आपकी साइटों, साइट के सेक्शन, पेजों या ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखने पर रोक लगी हो. यहां आपको उन समस्याओं को हल करने के तरीकों और ज़रूरी बदलाव करने के बाद दोबारा समीक्षा के लिए अनुरोध करने के बारे में भी पता चलेगा.
- अगर किसी समस्या को "विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की प्राथमिकता" के तौर पर लेबल किया गया है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट है जो Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आता है. अगर आप चाहें, तो इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. हालांकि, आपको इस पर कम विज्ञापन मिलेंगे, क्योंकि विज्ञापन के सभी सोर्स इस पर बिड नहीं कर पाएंगे.
- साइट, साइट के सेक्शन या पेजों पर, पब्लिशर की पाबंदियों से जुड़ी समस्याएं ठीक करने के बाद, समीक्षा का अनुरोध करें. अगर आपको पेज पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो उनसे AdSense विज्ञापन कोड हटा दें. नीति केंद्र से ये पाबंदियां, 7 से 10 दिनों के अंदर अपने-आप हट जाएंगी.
Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यहां Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं:
मुझे "विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की प्राथमिकता" से जुड़ी समस्या आ रही है. इसका क्या मतलब है?
अगर किसी समस्या को "विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की प्राथमिकता" के तौर पर लेबल किया गया है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट है जो Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत आता है. हमारे पास विज्ञापन दिखाने के लिए कई सोर्स हैं, जैसे कि Google Ads, Authorized Buyers, DV360, रिज़र्वेशन वगैरह. आपके पास जहां इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई करने का विकल्प है, वहीं इनमें से कुछ सोर्स से आपको सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा मिल सकती है. हालांकि, ध्यान दें कि Google Ads (पुराना नाम AdWords) की मदद से, पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे.
अगर मैं पाबंदी वाले पेज यानी Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाला पेज पर विज्ञापन दिखाना जारी रखूं, तो क्या मेरे खाते को निलंबित या बंद किया जा सकता है?
Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से कमाई करना, नीति का उल्लंघन नहीं होगा. हालांकि, यह हो सकता है कि ऐसे कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन सीमित तौर पर ही दिखाए जाएं. इस बारे में ज़्यादा जानकारी ऊपर देखें. आपके पास Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से कमाई करने का विकल्प है. हालांकि, बिना पाबंदियों वाले कॉन्टेंट के मुकाबले, पाबंदी के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन दिखाने से आपको कम रेवेन्यू मिल सकता है.
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, मेरे पेज पर Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन न दिखाने का विकल्प क्यों चुन सकती हैं?
हम इस बात को समझते हैं कि विज्ञापन देने वालों को Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाला कॉन्टेंट शायद आकर्षक न लगे या कॉन्टेंट उनके ब्रैंड के मुताबिक न हो. इसलिए, हम यह फ़ैसला उन पर छोड़ देते हैं. विज्ञापन देने वालों के पास कई ऐसी कैटगरी हैं जिनसे वे कॉन्टेंट चुन सकते हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग संवेदनशील कैटगरी ही चुनें. इसलिए, कुल मिलाकर कह सकते हैं कि जिस कॉन्टेंट पर पाबंदी का लेबल होगा उसे कम विज्ञापन मिलेंगे या उससे कमाई नहीं होगी. भले ही, उससे कोई नीति का उल्लंघन न हो.
पेज लेवल पर नीति के उल्लंघन की वजह से रोक लगने के बाद, मैंने अपना कॉन्टेंट हटाकर समीक्षा का अनुरोध किया है. अब मेरे पेज पर, "कोई कॉन्टेंट नहीं" नाम से नीति का नया उल्लंघन आया है. उल्लंघनों को ठीक करने के लिए सुझाई गई कार्रवाइयां क्या हैं?
हम अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं को अपने पब्लिशर, उपयोगकर्ताओं, और विज्ञापन देने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करते हैं. जब पेजों से ऐसा कॉन्टेंट हटाया जाता है जो हमारी नीतियों के मुताबिक नहीं है, तब आपको उस पेज से जुड़े विज्ञापन कोड को भी हटा देना चाहिए, ताकि कोई भी विज्ञापन, खाली जगह के बगल में न दिखे.
हम पता है कि अगर आपकी साइट का कोई पेज नीतियों का उल्लंघन करता है, तो आपको इसका पता लगाने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अपने विज्ञापन देने वालों और उपयोगकर्ताओं की तरफ़ भी हमारी ज़िम्मेदारी बनती है. हमारे नेटवर्क पर उनका भरोसा बना रहे, इसलिए हम अपनी नीतियों का पालन करते हैं.
हम यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि हम पब्लिशर के कॉन्टेंट को उनकी साइट से हटाकर किसी कॉन्टेंट को सेंसर नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ़ अपने विज्ञापन कोड को नीति का उल्लंघन करने वाले पेजों से हटाने का अनुरोध करते हैं.
क्या मैं उन पाबंदियों को छिपा/हटा सकता/सकती हूं जिन्हें मैं ठीक नहीं करना चाहता/चाहती? मैं नहीं चाहता/चाहती कि कुछ पेजों पर लगी पुरानी या नई पाबंदियां दिखती रहें.
नीति के उल्लंघनों और पब्लिशर की पाबंदियों को ढूंढने और मैनेज करने के लिए, नीति केंद्र में 'फ़िल्टर करें' और 'डाउनलोड करें' विकल्पों का इस्तेमाल करें:
- सिर्फ़ कुछ साइटें, साइट का स्टेटस या नीति के उल्लंघन की वजह से लगी रोक के लागू होने की तारीखें देखने के लिए, फ़िल्टर करें
पर क्लिक करें.
- सभी साइटों या अलग-अलग साइट के, उल्लंघन करने वाले सभी पेजों या सेक्शन की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें
पर क्लिक करें.