परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट को Google Ads में एक्सपोर्ट करना

परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट पूरा करने और उसे एक्सपोर्ट के लिए तैयार करने के बाद, उसमें शामिल ऐसेट को लिंक किए गए Google Ads खाते की ऐसेट लाइब्रेरी में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

  • पक्का करें कि जिस Google Ads खाते में एक्सपोर्ट करना है वह आपके खाते से जुड़ा हो.
  • अगर प्रोजेक्ट अब भी ड्राफ़्ट में है, तो "एक्सपोर्ट के लिए तैयार" पर क्लिक करना न भूलें.

Ads Creative Studio से परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना

Administrator user role requiredप्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करने के लिए, आपको अपने खाते में बदलाव करने की या एडमिन के ऐक्सेस लेवल की ज़रूरत होगी.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. पूरा हो चुके उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट को खोलें जिसे एक्सपोर्ट करना है.
  3. एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  4. एक्सपोर्ट करने के लिए, 'लिंक किया गया विज्ञापन देने वाला' चुनें.
  5. एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. प्रोजेक्ट का स्टेटस बदलकर, "एक्सपोर्ट किया गया" हो जाएगा. प्रोजेक्ट में शामिल ऐसेट, लिंक किए गए Google Ads खाते की ऐसेट लाइब्रेरी के रूट फ़ोल्डर में कॉपी की जाएंगी.

इंपोर्ट के दौरान, Google Ads आपकी ऐसेट की कॉपी बनाता है. इसके बाद, Ads Creative Studio में प्रोजेक्ट या ऐसेट में कोई भी बदलाव करने पर, Google Ads में मौजूद कॉपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अपडेट की गईं ऐसेट को भेजने के लिए, प्रोजेक्ट को फिर से एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

एक्सपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट में बदलाव करना

एक्सपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट में बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद, अपडेट की गईं ऐसेट को Google Ads में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. एक्सपोर्ट किया गया वह परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें पर क्लिक करें. प्रोजेक्ट का स्टेटस बदलकर, "ड्राफ़्ट में है" हो जाएगा.
  4. प्रोजेक्ट में बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  5. एक्सपोर्ट के लिए तैयार करें पर क्लिक करें. प्रोजेक्ट का स्टेटस बदलकर, "पूरा हो गया" हो जाएगा.
  6. एक्सपोर्ट करने के चरणों को दोहराएं.

ध्यान दें: अगर एक ही Google Ads खाते में एक ही टेक्स्ट या इमेज ऐसेट का इस्तेमाल, कई एक्सपोर्ट में किया जाता है, तो Google Ads की ऐसेट लाइब्रेरी में अतिरिक्त कॉपी नहीं बनेंगी. ऐसी वीडियो ऐसेट जो Google Ads की ऐसेट लाइब्रेरी में अब भी ड्राफ़्ट में हैं उनका डुप्लीकेट बनाया जाएगा.

अगले चरण

ऐसेट लाइब्रेरी में नई एसेट जोड़ने की सूचना, Google Ads खाते में दिखेगी. साथ ही, Google Ads खाते के उपयोगकर्ता, इंपोर्ट की गई एसेट देख पाएंगे.

वीडियो, Google Ads ऐसेट लाइब्रेरी में ड्राफ़्ट के तौर पर इंपोर्ट किए जाएंगे. आपके Google Ads खाते का संपर्क, Google Ads से सीधे YouTube पर वीडियो ड्राफ़्ट अपलोड कर सकता है. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, इन वीडियो को किसी दूसरी ऐसेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6344679308943225663
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false