एसेट और फ़ोल्डर के नाम बदलना

एसेट लाइब्रेरी में मौजूद एसेट या फ़ोल्डर के नाम को बदला जा सकता है. उनके नाम बदलने और नामों की सीमाएं क्या हैं, यह जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

किसी एसेट या फ़ोल्डर का नाम बदलना

  1. वह एसेट ढूंढें जिसका नाम बदलना हो.
  2. इसके बाद नाम बदलें पर क्लिक करें. मौजूदा नाम की एक विंडो खुलती है.
  3. यहां दिए गए दिशा-निर्देशों के हिसाब से नाम बदलें.
  4. नाम बदलें पर क्लिक करें. एसेट या फ़ोल्डर का नाम अपडेट हो गया है. अगर नए नाम के साथ कोई समस्या है, तो आपको इसके बजाय एक गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

फ़ोल्डर के नाम से जुड़े दिशा-निर्देश

  • 1 से 100 वर्णों में
  • इसमें सिर्फ़ संख्याएं, अक्षर (किसी भी भाषा में), स्पेस, हाइफ़न, अंडरस्कोर, स्क्वेयर ब्रैकेट, कर्ली ब्रैकेट, और पीरियड शामिल हो सकते हैं
  • सिर्फ़ अक्षर या संख्या से शुरू हो सकता है
  • स्पेस से खत्म नहीं कर सकते
  • एक ही फ़ोल्डर में फ़ोल्डर के नाम समान नहीं हो सकते

एसेट के नाम से जुड़े दिशा-निर्देश

  • 1 से 128 वर्णों में
  • स्पेस से खत्म नहीं कर सकते
  • एक ही फ़ोल्डर में मौजूद एसेट के नाम समान नहीं हो सकते
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3267581055261796891
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false