वीडियो के वैरिएंट बनाना और ऑफ़लाइन तरीके से नियम असाइन करना

कई वीडियो वैरिएंट पर काम करने के बाद, आपके लिए ऑफ़लाइन काम करना आसान हो सकता है. किसी प्रोजेक्ट शीट को डाउनलोड करके उसे भरा जा सकता है. इसके बाद, एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा 250 वैरिएंट अपलोड करें.

जिस शीट का इस्तेमाल करना है उसे चुनें

आपको ज़्यादा सुविधा देने के लिए, तीन तरह की शीट मौजूद हैं. इनसे, ऑफ़लाइन तौर पर वीडियो वैरिएंट और नियम वाली असाइनमेंट शीट बनाई जा सकती हैं और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. अपने वर्कफ़्लो के लिए, सबसे सही प्रोजेक्ट शीट चुनें.

पहला विकल्प: नियमों और वैरिएंट वाली सिंगल शीट

ज़्यादातर वीडियो प्रोजेक्ट के लिए, हम नियम के शीट डाउनलोड करने और भरने का सुझाव देते हैं. इसमें नियमों और वैरिएंट को एक ही शीट में जोडा जाता है. इससे आपको सही ऑडियंस के लिए सही ऐसेट चुनने की सुविधा मिलेगी. यह ठीक उसी तरह है जिस तरह हर वैरिएंट की लाइन को भरा जाता है. नियम शीट, Ads Creative Studio में मौजूद नियम टैब के स्प्रेडशीट वर्शन की तरह ही है.

अगर आप नियमों की शीट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सभी चीज़ें एक स्प्रेडशीट में अपलोड करनी होंगी. साथ ही, आपको वैरिएंट शीट या नियम वाली असाइनमेंट शीट की ज़रूरत नहीं होगी.

दूसरा विकल्प: वैरिएंट में बदलाव करने और नियम के असाइनमेंट के लिए, शीट को अलग करना

  • वैरिएंट शीट - अगर आपके नियम अभी तक तैयार नहीं हैं या आप नियम बनाने के लिए किसी दूसरी टीम के साथ काम कर रहे हैं, तो वैरिएंट शीट का इस्तेमाल करके वैरिएंट बनाए जा सकते हैं.

  • नियम की असाइनमेंट शीट - अगर वैरिएंट बनाने के लिए किसी दूसरी टीम के साथ काम किया जा रहा है, तो नियमों वाली असाइनमेंट शीट का इस्तेमाल करके, नियमों को ऑफ़लाइन असाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, आपको वैरिएंट के नाम या आईडी के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

अगर वैरिएंट शीट और नियम वाली असाइनमेंट शीट को अलग-अलग भरा जाता है, तो दोनों शीट को एक साथ या अलग-अलग अपलोड किया जा सकता है.

शीट का उदाहरण

नियम की शीट का उदाहरण

नियम की शीट में नियम आईडी, सिग्नल टाइप, वैरिएंट आईडी, वैरिएंट के नाम, और बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए कॉलम होते हैं. सिग्नल के टाइप और बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए कॉलम, आपके वीडियो प्रोजेक्ट के नियमों और टेंप्लेट के आधार पर बदलते हैं.
नियम से जुड़ा आईडी दर्शक डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) भाषा वैरिएंट का आईडी वैरिएंट का नाम सीटीए मुख्य कॉपी बेस वीडियो
6444989977 दौड़ने के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी   दौड़ने के शौकीन आज ही आर्डर करें पसीने के असर से बचने के लिए स्किनकेयर ऐसेट:cBalm/cBalm_v3.mp4
6444989980 ग्रीन लिविंग के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी   ग्रीन लिविंग ज़्यादा जानें हमारे सभी प्रॉडक्ट में इस्तेमाल होने वाली ईको-फ़्रेंडली सामग्री ऐसेट:cBalm/cBalm_v1.mp4
6444989980 ग्रीन लिविंग के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी   ग्रीन लिविंग V2 आज ही ज़्यादा जानकारी पाएं धरती को बचाएं ऐसेट:cBalm/cBalm_v1.mp4
6444989983 ब्यूटी और पर्सनल केयर
टैनिंग और धूप के असर से बचाने वाले प्रॉडक्ट
महिला
35-44
45-54
25-34
18-24
अंग्रेज़ी   [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना अभी खरीदें ब्रॉड-स्पेक्ट्रम के साथ
SPF 30
ऐसेट:cBalm/cBalm_v2.mp4
6444990028 ब्यूटी और पर्सनल केयर
टैनिंग और धूप के असर से बचाने वाले प्रॉडक्ट
महिला
35-44
45-54
25-34
18-24
स्पैनिश   [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना Ordenar Ahora Con amplio espectro
SPF 30
ऐसेट:cBalm/cBalm_v2.mp4

वैरिएंट शीट का उदाहरण

वैरिएंट शीट में, वैरिएंट आईडी, वैरिएंट के नाम, और बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए कॉलम होते हैं. बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए कॉलम, आपके वीडियो प्रोजेक्ट के टेंप्लेट के आधार पर बदलते हैं. नीचे दिए गए उदाहरण में, ये कॉलम हैं: सीटीए, मुख्य कॉपी, और बेस वीडियो.
वैरिएंट का आईडी वैरिएंट का नाम सीटीए मुख्य कॉपी बेस वीडियो
  दौड़ने के शौकीन आज ही आर्डर करें पसीने के असर से बचने के लिए स्किनकेयर ऐसेट:cBalm/cBalm_v3.mp4
  ग्रीन लिविंग ज़्यादा जानें हमारे सभी प्रॉडक्ट में इस्तेमाल होने वाली ईको-फ़्रेंडली सामग्री ऐसेट:cBalm/cBalm_v1.mp4
  ग्रीन लिविंग V2 आज ही ज़्यादा जानकारी पाएं धरती को बचाएं ऐसेट:cBalm/cBalm_v1.mp4
  [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना अभी खरीदें ब्रॉड-स्पेक्ट्रम के साथ
SPF 30
ऐसेट:cBalm/cBalm_v2.mp4
  [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना Ordenar Ahora Con amplio espectro
SPF 30
ऐसेट:cBalm/cBalm_v2.mp4

नियम की असाइनमेंट शीट का उदाहरण

नियम की असाइनमेंट शीट में नियम आईडी, सिग्नल टाइप, वैरिएंट आईडी, और वैरिएंट के नाम के लिए कॉलम होते हैं. सिग्नल टाइप के कॉलम, आपके वीडियो प्रोजेक्ट के नियमों के आधार पर बदलते हैं.
वैरिएंट का आईडी वैरिएंट का नाम नियम से जुड़ा आईडी दर्शक डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) भाषा
  दौड़ने के शौकीन 6444989977 दौड़ने के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी
  ग्रीन लिविंग 6444989980 ग्रीन लिविंग के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी
  ग्रीन लिविंग V2 6444989980 ग्रीन लिविंग के शौकीन
ब्यूटी और पर्सनल केयर
  अंग्रेज़ी
  [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना 6444989983 ब्यूटी और पर्सनल केयर
टैनिंग और धूप के असर से बचाने वाले प्रॉडक्ट
महिला
35-44
45-54
25-34
18-24
अंग्रेज़ी
  [EN] टैनिंग और धूप के असर से बचना 6444990028 ब्यूटी और पर्सनल केयर
टैनिंग और धूप के असर से बचाने वाले प्रॉडक्ट
महिला
35-44
45-54
25-34
18-24
स्पैनिश

पहला चरण: अपने ऐसेट अपलोड करना

कई शीट में इस्तेमाल की जाने वाली ऐसेट को, ऐसेट लाइब्रेरी में अपलोड करें. फ़िलहाल, दूसरी वेबसाइटों के ऐसेट यूआरएल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ऐसेट अपलोड करने के बाद, उन्हें अपनी शीट में इस्तेमाल करने के लिए, ऐसेट पाथ को कॉपी करें. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका यह है कि सभी ऐसेट को एक फ़ोल्डर में डाल दिया जाए. उसके बाद, ऐसेट लाइब्रेरी में फ़ोल्डर अपलोड किया जाए. इसके अलावा, एक बार में एक ऐसेट अपलोड करें.

दूसरा चरण: अपना वीडियो टेंप्लेट बनाना

वैरिएंट शीट डाउनलोड करने से पहले, आपको प्रोजेक्ट बनाना और टेंप्लेट में पसंद के मुताबिक बदलाव करना होगा. अपना टेंप्लेट बनाते समय, इन सुझावों को ध्यान में रखें:

  • बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए, आसानी से समझ में आने वाले नाम बताएं. वैरिएंट शीट में, एलिमेंट के नाम का इस्तेमाल कॉलम हेडर के तौर पर किया जाता है. आसानी से समझ में आने वाले नाम से, रेफ़र किए गए कॉलम के नाम को टेंप्लेट एलिमेंट के साथ मिलान करने में मदद मिलेगी.
  • स्टैटिक एलिमेंट में ऑफ़लाइन बदलाव नहीं किए जा सकते. अगर आपके टेंप्लेट में ऐसे एलिमेंट हैं जो सभी वैरिएंट में एक जैसे हैं, तो अपना टेंप्लेट सेट अप करते समय इन एलिमेंट के लिए कॉन्टेंट चुना जा सकता है. या, बाद में उनमें बदलाव करें. स्टैटिक एलिमेंट को सिर्फ़ Ads Creative Studio में, टेंप्लेट में बदला जा सकता है. ये वैरिएंट शीट में नहीं दिखते.
  • प्रोजेक्ट के वैरिएंट बदले जा सकते हैं. अगर आप पहले अपने प्रोजेक्ट में वैरिएंट बनाते हैं, तो वे आपकी शीट में मौजूद वैरिएंट से बदल दिए जाएंगे. अपलोड करने से पहले पक्का कर लें कि सभी ज़रूरी वैरिएंट शीट में मौजूद हों.

तीसरा चरण: नियम बनाना

हर वैरिएंट से जुड़े ज़रूरी कॉन्टेंट तय करने के लिए, नियम बनाएं. नियम बनाने के बाद, नियम की शीट डाउनलोड करें.

अगर आप अब तक नियम बनाने के लिए तैयार नहीं हैं और आपको सिर्फ़ वैरिएंट बनाना है, तो इस चरण को छोड़ा जा सकता है. इसके बजाय, वैरिएंट शीट डाउनलोड करें.

  1. जिस प्रोजेक्ट में आपने टेंप्लेट बनाया है उसमें वैरिएंट पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादाइसके बादशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  3. नियम की शीट पर क्लिक करें. आपके प्रोजेक्ट के लिए, एक खास नियम की शीट आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाती है.

चौथा चरण: शीट में, हर नियम के लिए वैरिएंट की जानकारी जोड़ना

नियम शीट खोलें और वैसे वैरिएंट और कॉन्टेंट को जोड़ें या उनमें बदलाव करें जिनका इस्तेमाल बदले जा सकने वाले हर एलिमेंट में करना है.

सलाह: Google Sheets में, अपने इस्तेमाल के लिए अन्य शीट (या टैब) जोड़ी जा सकती हैं. अपलोड करने के बाद, Ads Creative Studio सिर्फ़ पहली शीट का ही इस्तेमाल करेगा. अन्य शीट को अनदेखा कर दिया जाएगा.
  1. उस नियम वीली शीट को खोलें जिसे आपने अपने पसंदीदा स्प्रेडशीट एडिटर में डाउनलोड किया था.
  2. हर लाइन के लिए:
    1. अपलोड से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए, नियम की जानकारी में बदलाव न करें. नियम आपके रेफ़रंस के लिए हैं. साथ ही, इनमें सिर्फ़ Ads Creative Studio में प्रोजेक्ट में बदलाव किया जा सकता है.
    2. अगर कोई नया वैरिएंट बनाया जा रहा है, तो "वैरिएंट आईडी" कॉलम को खाली छोड़ दें. यह वैल्यू, Ads Creative Studio से सेट की गई है.
    3. "वैरिएंट का नाम" कॉलम में कोई यूनीक नाम डालें. यही नाम YouTube पर वीडियो का टाइटल भी होगा.
    4. बदले जा सकने वाले ऐसे हर एलिमेंट कॉलम के लिए कॉन्टेंट को जोड़ें या उसमें बदलाव करें जो उस लाइन के नियम की जानकारी से मैच करता है.
      • बटन या टेक्स्ट एलिमेंट के लिए, वह टेक्स्ट कॉन्टेंट डालें जिसका इस्तेमाल उस वैरिएंट के लिए किया जा सके. उदाहरण के तौर पर, किसी कॉल-टू-ऐक्शन बटन के लिए "अभी खरीदें" डाला जा सकता है. लाइन ब्रेक जोड़ने के लिए, Alt + Enter दबाएं.
      • इमेज, वीडियो या ऑडियो फ़ाइलों के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी से ऐसेट पाथ डालें. उदाहरण के लिए, आप cBALM_spring.mp4 नाम वाले वीडियो के लिए "ASSET:cBalm/cBALM_spring.mp4" डाल सकते हैं, जिसे आपने ऐसेट लाइब्रेरी में cBalm नाम के फ़ोल्डर पर अपलोड किया है.
      • कलर के लिए, उस कलर के हेक्साडेसिमल कलर कोड डालें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, आप नीले कलर के लिए #4285F4 डाल सकते हैं.
  3. (ज़रूरी नहीं) किसी नियम में एक से ज़्यादा वैरिएंट जोड़े जा सकते हैं. किसी नियम में अन्य वैरिएंट असाइन करने के लिए:
    1. उस नियम वाली लाइन को कॉपी करें जिसके लिए आपको अन्य वैरिएंट असाइन करना है.
    2. कॉपी की गई लाइन में नियम की जानकारी न बदलें.
    3. नया वैरिएंट बनाने के लिए, कॉपी की गई लाइन में मौजूद वैरिएंट का आईडी मिटाएं.
    4. नया वैरिएंट बनाने के लिए, वैरिएंट के बाकी कॉन्टेंट में बदलाव करें.
    5. शीट अपलोड करने पर, Ads Creative Studio खाली वैरिएंट आईडी बनाएगा. साथ ही, मिलते-जुलते नियम के लिए एक ही नियम आईडी वाले सभी वैरिएंट असाइन किए जाएंगे.
  4. (ज़रूरी नहीं) अगर प्रोजेक्ट में ऐसे वैरिएंट हैं जिन्हें नियमों को असाइन नहीं किया गया है, तो वे नियम की लाइनों के बाद वाली लाइनों में दिखेंगे. नियमों को असाइन करने के लिए, उन्हें मेल खाने वाले नियम की पंक्ति में कॉपी करें.
  5. इसे पूरा करने के बाद, शीट को सेव करें.
    • अगर Google Sheets का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो दिए गए ईमेल के साथ व्यू ऐक्सेस शेयर करें, ताकि Ads Creative Studio वैरिएंट को कॉपी कर सके. यह ईमेल पता आपके Ads Creative Studio खाते के लिए खास है, लेकिन यह @partnercontent.gserviceaccount.com पर खत्म होगा.
    • अगर आपने दूसरे स्प्रेडशीट एडिटर का इस्तेमाल किया है, तो उसे .csv फ़ाइल के तौर पर सेव करें.

मुझे तरीका दिखाएं

जिन प्रोजेक्ट को वैरिएंट साइन नहीं किए गए हैं उनमें बदलाव करना

अगर आपके प्रोजेक्ट में पहले से ही ऐसे वैरिएंट हैं जिन्हें नियमों के लिए असाइन नहीं किया गया है, तो वैरिएंट के कॉन्टेंट को नियम की जानकारी वाली लाइन में कॉपी करके, उसे नियम को असाइन किया जा सकता है.

एक ही नियम में अन्य वैरिएंट जोड़ना

एक ही नियम में कई वैरिएंट जोड़े जा सकते हैं. सबसे आसान तरीका है कि आप एक वैरिएंट लाइन को भरें. इसके बाद, नया वैरिएंट बनाने के लिए, उसे कॉपी करें और लाइन में बदलाव करें.
सलाह:
  • एक ही नियम आईडी का इस्तेमाल करें
  • नया वैरिएंट बनाने के लिए, वैरिएंट आईडी खाली छोड़ दें

पांचवां चरण: तैयार की गई नियम की शीट अपलोड करना

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. वह प्रोजेक्ट खोलें जिसमें आपको वैरिएंट जोड़ने हैं.
  3. वैरिएंट टैब पर जाएं.
  4. ज़्यादाइसके बादशीट अपलोड करें पर क्लिक करें.
  5. वैरिएंट शीट और नियम की असाइनमेंट शीट पर क्लिक करें. (नियम की शीट को दो बार अपलोड करना होगा. इन्हें अपलोड करना इसलिए ज़रूरी है, ताकि पहले चरण में वैरिएंट में बदलाव किया जा सके और उसके बाद नियमों को वैरिएंट असाइन किया जा सके.)
  6. अपलोड शुरू करें पर क्लिक करें.
  7. "पहला चरण: वैरिएंट शीट अपलोड करना" के लिए, तैयार की गई नियम शीट चुनें. इस चरण में कोई नया वैरिएंट बनता है. साथ ही, मौजूदा वैरिएंट में बदलाव किया जाता है. ध्यान रखें कि प्रोजेक्ट में मौजूद कोई वैरिएंट नियम शीट में नहीं हैं, तो उन्हें शीट में मौजूद वैरिएंट से बदल दिया जाएगा.
    • अगर .csv फ़ाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल चुनें.
    • अगर Google Sheets का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी मौजूदा Google शीट को जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस शीट को चुनें.
  8. "चरण 2: नियम की असाइनमेंट शीट अपलोड करें" के लिए, अपनी तैयार नियम की शीट चुनें. इस चरण में नियमों के लिए, वैरिएंट असाइन किए जाते हैं.
  9. बदलावों की समीक्षा करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें. अगर आपको शीट अपलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो वैरिएंट अपलोड करने से जुड़ी कई गड़बड़ियों को एक साथ ठीक करने का तरीका जानें.
  10. सब कुछ सही तरीके से जोड़ा गया है, यह पक्का करने के लिए वैरिएंट और नियमों की झलक देखें. अगर सब कुछ सही है, तो अपना प्रोजेक्ट सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपसे कोई गलती हुई है, तो वैरिएंट और नियमों में किए गए बदलावों को हटाने के लिए, प्रोजेक्ट को बिना सेव किए बंद किया जा सकता है.

अगले चरण

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17546723379669568971
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false