वीडियो प्रोजेक्ट को कॉपी करना

टेंप्लेट सेट अप करने में लगने वाला समय बचाने के लिए, वीडियो प्रोजेक्ट की एक कॉपी बनाई जा सकती है.

ध्यान दें: फ़िलहाल, सिर्फ़ वीडियो प्रोजेक्ट कॉपी किए जा सकते हैं. आने वाले महीनों में, आपके पास डिसप्ले प्रोजेक्ट कॉपी करने का विकल्प होगा.

प्रोजेक्ट कॉपी करना

  1. वह वीडियो प्रोजेक्ट खोलें आप जिसकी कॉपी बनाना चाहते हैं.
  2. ज़्यादा दिखाएंand then कॉपी बनाएंपर क्लिक करें.
  3. नए वीडियो प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम डालें.
  4. कॉपी बनाएं पर क्लिक करें. कॉपी किया गया प्रोजेक्ट बनाया और खोला गया.

क्या-क्या कॉपी होता है

किसी वीडियो प्रोजेक्ट को कॉपी करने से, नए प्रोजेक्ट में टेंप्लेट, एसेट, वैरिएंट, नियम, और नियम के सिग्नल की कॉपी बन जाती है.

नियम और सिग्नल कॉपी किए जाते हैं. हालांकि, हर नियम के वैरिएंट कॉपी नहीं किए जाते. कॉपी में बदलाव करने के बाद, आपको 'नियम' टैब पर जाना होगा और हर नियम में वैरिएंट जोड़ने होंगे.

प्रोसेस किए गए वीडियो, ओरिजनल प्रोजेक्ट से कॉपी नहीं किए जाते.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16039356623040836060
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false