ऑफ़लाइन तरीके से नियमों में वैरिएंट असाइन करना

अगर कई टीम के साथ काम किया जा रहा है या आपके पास कई वैरिएंट और नियम हैं, तो हो सकता है कि आप ऑफ़लाइन तरीके से नियमों में वैरिएंट असाइन करना चाहें. Ads Creative Studio में नियम बनाए जा सकते हैं. इसके बाद, स्प्रेडशीट डाउनलोड की जा सकती है. नियम के आईडी का मिलान वैरिएंट के नामों से करके, आपको स्प्रेडशीट भरनी होगी. काम पूरा होने के बाद, इसे अपने प्रोजेक्ट पर अपलोड किया जा सकता है, ताकि सभी वैरिएंट एक साथ असाइन किए जा सकें.

पहला चरण: अपना प्रोजेक्ट और नियम बनाना

नियमों के लिए एक साथ कई वैरिएंट असाइन करने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:

  1. प्रोजेक्ट बनाएं.
  2. टेंप्लेट को पसंद के मुताबिक बनाएं.
  3. वैरिएंट बनाएं. आपके पास Ads Creative Studio में वैरिएंट जोड़ने या ऑफ़लाइन तरीके से वैरिएंट बनाने का विकल्प है.
  4. नियम बनाएं. किसी बड़ी शीट का इस्तेमाल करके, किसी प्रोजेक्ट में नए नियम नहीं जोड़े जा सकते.
  5. अपना प्रोजेक्ट सेव करें. जब नए नियम और वैरिएंट बनाए जाते हैं, तो Ads Creative Studio आपके सेव करने के बाद, उनके लिए सिर्फ़ आईडी बनाता है. नियम के आईडी और वैरिएंट आईडी का इस्तेमाल, एक साथ कई शीट अपलोड करने में, नियमों और वैरिएंट की अलग से पहचान करने के लिए किया जाता है.

दूसरा चरण: असाइनमेंट शीट से जुड़ा नियम डाउनलोड करना

प्रोजेक्ट बनाने के बाद, असाइनमेंट शीट से जुड़ा नियम डाउनलोड किया जा सकता है. आपके पास नियमों की शीट को डाउनलोड करके, नियमों के आईडी को उन सिग्नल से मैच करने का विकल्प भी होता है जो नियम बनाते हैं.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. वह प्रोजेक्ट खोलें जिसमें बदलाव करना है.
  3. वैरिएंट टैब पर जाएं.
  4. ज़्यादाइसके बादशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  5. असाइनमेंट शीट से जुड़े नियम और नियम की शीट पर क्लिक करें (ज़रूरी नहीं).

किसी प्रोजेक्ट में मौजूदा सभी वैरिएंट और नियम देखने के लिए, नियमों की शीट खोली जा सकती है. असाइनमेंट शीट से जुड़ा नियम वही है जिसे आपको बदलना होगा और Ads Creative Studio में अपलोड करना होगा.

तीसरा चरण: शीट में मौजूद हर नियम के लिए वैरिएंट असाइन करना

वैरिएंट और नियम को मेल कराने के लिए, आपके पास वैरिएंट का नाम और Ads Creative Studio का नियम आईडी होना चाहिए. ऑफ़लाइन तरीके से हर वैरिएंट के लिए सही नियम आईडी ढूंढने के लिए, नियमों की शीट डाउनलोड करें. आपको Ads Creative Studio में मौजूद प्रोजेक्ट के नियम टैब में, नियम के आईडी भी मिल सकते हैं.

  1. उस नियम असाइनमेंट शीट को खोलें जिसे आपने अपने पसंदीदा स्प्रेडशीट एडिटर में डाउनलोड किया था. असाइनमेंट शीट से जुड़े सभी नियम, तीन कॉलम से शुरू होते हैं: वैरिएंट का आईडी, वैरिएंट का नाम, नियम का आईडी. आपके नियमों में इस्तेमाल किए गए हर सिग्नल टाइप के लिए, अतिरिक्त कॉलम होंगे. ये कॉलम सिर्फ़ रेफ़रंस के लिए हैं.
  2. हर लाइन के लिए:
    1. अगर कोई नया वैरिएंट बनाया जा रहा है, तो "वैरिएंट आईडी" को खाली छोड़ दें. अपलोड करते समय, Ads Creative Studio एक वैरिएंट आईडी बनाता है.
    2. "वैरिएंट का नाम" कॉलम में वैरिएंट का नाम डालें.
    3. "नियम के आईडी" कॉलम में, वह नियम आईडी डालें जिसके लिए वैरिएंट का इस्तेमाल करना है.
    4. सिग्नल टाइप कॉलम में कोई बदलाव न करें या न डालें, जैसे कि "ऑडियंस" या "विषय". सिग्नल के टाइप में बदलाव करने के लिए, सिर्फ़ Ads Creative Studio में जाना होगा.
  3. (ज़रूरी नहीं) किसी नियम में एक से ज़्यादा वैरिएंट जोड़े जा सकते हैं. किसी नियम में अन्य वैरिएंट असाइन करने के लिए:
    1. उस नियम वाली लाइन को कॉपी करें जिसके लिए आपको अन्य वैरिएंट असाइन करना है.
    2. कॉपी की गई लाइन में नियम की जानकारी न बदलें.
    3. नया वैरिएंट बनाने के लिए, कॉपी की गई लाइन में मौजूद वैरिएंट का आईडी मिटाएं.
    4. नई लाइन में वैरिएंट के नाम को उस अन्य वैरिएंट से बदलें जिसे आपको असाइन करना है.
    5. हर अतिरिक्त वैरिएंट के लिए यह तरीका दोहराएं.

शीट अपलोड करने पर, Ads Creative Studio वैरिएंट आईडी बनाएगा. साथ ही, मिलते-जुलते नियम को एक ही नियम आईडी वाले सभी वैरिएंट असाइन किए जाएंगे.

चौथा चरण: असाइनमेंट शीट से जुड़ा नियम अपलोड करना

असाइनमेंट शीट से जुड़े नियम भरने के बाद, उसे अपने प्रोजेक्ट में अपलोड करें. हालांकि, पहले पक्का करें कि प्रोजेक्ट में कोई गड़बड़ी न हो. अगर गड़बड़ी मौजूद है, तो शीट अपलोड करने से पहले आपको उन्हें ठीक करना होगा.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. वह प्रोजेक्ट खोलें जिसमें बदलाव करना है.
  3. वैरिएंट टैब पर जाएं.
  4. ज़्यादाइसके बादशीट अपलोड करें पर क्लिक करें.
  5. असाइनमेंट शीट से जुड़े नियम पर क्लिक करें.
  6. अपलोड शुरू करें पर क्लिक करें.
  7. नियम वाली उस असाइनमेंट शीट को चुनें जिसे आपने पूरा किया है.
    • अगर .csv फ़ाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल चुनें.
    • अगर Google Sheets का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको Ads Creative Studio के सेवा खाते के साथ शीट शेयर करनी होगी: @partnercontent.gserviceaccount.com. आपको सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस शेयर करना होगा, ताकि Ads Creative Studio वैरिएंट को कॉपी कर सके.
  8. लागू करें पर क्लिक करें.
    • प्रोजेक्ट के नियम, असाइन किए गए वैरिएंट से अपडेट किए जाते हैं. नियम टैब पर जाकर देखें कि सभी नियमों में वैरिएंट असाइन किए गए हैं या नहीं. अगर आपको शीट अपलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो नियम वाली असाइनमेंट से जुड़ी कई गड़बड़ियों को एक साथ ठीक करने का तरीका जानें.
    • अगर आपने वैरिएंट शीट अपलोड की है, तो शीट में मौजूद वैरिएंट, Ads Creative Studio में आपके सभी वैरिएंट को बदल देंगे.
  9. सब कुछ सही तरीके से जोड़ा गया है, यह पक्का करने के लिए अपने नियमों की झलक देखें. अगर सब कुछ सही है, तो अपना प्रोजेक्ट सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपसे कोई गलती हुई है, तो प्रोजेक्ट को सेव किए बिना बंद किया जा सकता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11346479086348714304
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false