वीडियो टेंप्लेट की जानकारी

Ads Creative Studio में वीडियो टेंप्लेट की मदद से, वीडियो प्रोजेक्ट बनाने की शुरुआत की जा सकती है. इन टेंप्लेट में एलिमेंट पहले से ही शामिल होते हैं, ताकि मनचाहा इफ़ेक्ट पाने के लिए, आप वीडियो, इमेज, और टेक्स्ट एसेट को प्लग-इन कर सकें.

हो सकता है कि आप इस्तेमाल किए जा रहे टेंप्लेट में बदलाव करना चाहें — इनका मकसद आपको डिज़ाइन के अलग-अलग विकल्प देना है, न कि उन्हें सीमित करना. सभी टेंप्लेट में बदलाव किए जा सकते हैं.

टेंप्लेट का इस्तेमाल करना

बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू से टेंप्लेट पेज पर जाकर, इन टेंप्लेट को देखा जा सकता है. अपने काम के हिसाब से सबसे सही टेंप्लेट ढूंढें. इसके बाद, एसेट जोड़कर, एलिमेंट प्रॉपर्टी में बदलाव करके, और एलिमेंट जोड़कर या मिटाकर टेंप्लेट को पसंद के मुताबिक बनाएं.

टेंप्लेट के बारे में जानकारी

ब्लैंक स्लेट

इस टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, ज़रूरत के मुताबिक वीडियो विज्ञापन बनाएं. इस टेंप्लेट में डिज़ाइन के हिसाब से सिर्फ़ एक वीडियो एलिमेंट होता है. टेंप्लेट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक एलिमेंट जोड़ें.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – सभी
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 15 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
वीडियो No 0 सेकंड 15 सेकंड बेस वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है. 

टेक्स्ट ओवरले

टेक्स्ट ओवरले का इस्तेमाल करके वीडियो के ऊपर मनमुताबिक फ़ॉन्ट में टेक्स्ट लगाया जाता है. इसकी मदद से, खास तौर पर किसी ऑडियंस को प्रॉडक्ट के फ़ीचर, कीमत या ज़रूरत के मुताबिक तैयार किए गए मैसेज जैसी दूसरी जानकारी दी जा सकती है.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – जागरूकता
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 6 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
टेक्स्ट Yes 0 सेकंड 4 सेकंड टेक्स्ट की कॉपी/मैसेज
वीडियो No 0 सेकंड 6 सेकंड बैकग्राउंड वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है.

एंड कार्ड

यह ज़रूरत के मुताबिक बनाया गया कार्ड होता है. एंड कार्ड से, आपके वीडियो के आखिर में काम की जानकारी हाइलाइट की जाती है. इसमें कीमत, खास ऑफ़र, जगह या कॉल-टू-ऐक्शन जैसी जानकारी शामिल होती है. कार्ड के बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, कोई इमेज अपलोड करें. उसके ऊपर टेक्स्ट जोड़ें. साथ ही, चुनें कि कार्ड कितनी देर तक दिखे.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – सभी
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 15 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
इमेज Yes 10 सेकंड 15 सेकंड एंड कार्ड
वीडियो No 0 सेकंड 10 सेकंड बैकग्राउंड वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है.

एक से ज़्यादा वीडियो

खास ऑडियंस की पसंद के मुताबिक वीडियो बनाने के लिए, कई वीडियो को एक साथ स्टिच किया जाता है. वीडियो के बीच ट्रांज़िशन बनाने के लिए, कई लेयर वाले वीडियो पर, एक ट्रांसपरेंट वीडियो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – विचार, कार्रवाई
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 20 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
टेक्स्ट Yes 17 सेकंड 20 सेकंड सीटीए वाला मैसेज
वीडियो No 4.5 सेकंड 5.5 सेकंड पारदर्शी वीडियो
टेक्स्ट Yes 0 सेकंड 5 सेकंड ऑफ़र का मैसेज
वीडियो Yes 0 सेकंड 5 सेकंड परिचय वीडियो
वीडियो No 5 सेकंड 20 सेकंड आउट्रो वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है.  

वीडियो और टेक्स्ट ओवरले के साथ इमेज

वीडियो और टेक्स्ट ओवरले के साथ इमेज की मदद से, ऐसा फ़ुल-फ़्रेम वीडियो चलाया जा सकता है जिसमें टेक्स्ट ओवरले के साथ बैकग्राउंड की इमेज लगातार दिखती रहती है और उस पर लगा वीडियो चलता रहता है. इसका इस्तेमाल करके खास ऑफ़र जैसी अतिरिक्त जानकारी दी जा सकती है.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – विचार, कार्रवाई
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 30 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
वीडियो No 0 सेकंड 4 सेकंड फ़ुलस्क्रीन पर चलने वाला वीडियो
इमेज Yes 4 सेकंड 30 सेकंड लोगो
टेक्स्ट Yes 4 सेकंड 30 सेकंड हेडलाइन
टेक्स्ट Yes 4 सेकंड 30 सेकंड Subheadline
टेक्स्ट Yes 4 सेकंड 30 सेकंड फ़ाइन टेक्स्ट
वीडियो No 0 सेकंड 30 सेकंड पिक्चर में पिक्चर वाला वीडियो
इमेज Yes 4 सेकंड 30 सेकंड बैकग्राउंड की इमेज

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है.

इमेज शोकेस (लैंडस्केप वीडियो)

इमेज शोकेस (लैंडस्केप वीडियो) आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं की इमेज को 16:9 के हॉरिज़ॉन्टल ओरिएंटेशन में दिखाता है. इसमें दर्शकों को लोगो और बैकग्राउंड वीडियो दिखता है. इमेज एक के बाद एक बदलती रहती हैं और आखिर में कॉल-टू-ऐक्शन आता है.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – कार्रवाई
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 15 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
टेक्स्ट Yes 12 सेकंड 15 सेकंड सीटीए वाला मैसेज
टेक्स्ट Yes 8.8 सेकंड 11.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #1
इमेज Yes 8.8 सेकंड 11.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #1
टेक्स्ट Yes 5.8 सेकंड 8.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #2
इमेज Yes 5.8 सेकंड 8.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #2
टेक्स्ट Yes 2.8 सेकंड 5.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #3
इमेज Yes 2.8 सेकंड 5.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #3
इमेज No 0 सेकंड 15 सेकंड लोगो
वीडियो No 0 सेकंड 15 सेकंड बैकग्राउंड वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है.

इमेज शोकेस (पोर्ट्रेट वीडियो)

इमेज शोकेस (पोर्ट्रेट वीडियो), आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं की इमेज को 9:16 के वर्टिकल ओरिएंटेशन में दिखाता है. इसमें दर्शकों को लोगो और बैकग्राउंड वीडियो दिखता है. इमेज एक के बाद एक बदलती रहती हैं और आखिर में कॉल-टू-ऐक्शन आता है

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – कार्रवाई
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – पोर्ट्रेट (9:16)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 15 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
टेक्स्ट Yes 12 सेकंड 15 सेकंड सीटीए वाला मैसेज
टेक्स्ट Yes 8.8 सेकंड 11.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #1
इमेज Yes 8.8 सेकंड 11.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #1
टेक्स्ट Yes 5.8 सेकंड 8.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #2
इमेज Yes 5.8 सेकंड 8.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #2
टेक्स्ट Yes 2.8 सेकंड 5.45 सेकंड प्रॉडक्ट का नाम #3
इमेज Yes 2.8 सेकंड 5.45 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #3
इमेज No 0 सेकंड 15 सेकंड लोगो
वीडियो No 0 सेकंड 15 सेकंड बैकग्राउंड वीडियो

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है. 

इमेज पैन और ज़ूम इफ़ेक्ट

इमेज में पैन और ज़ूम इफ़ेक्ट, वीडियो को ज़्यादा दिलचस्प बनाने के लिए, प्रॉडक्ट या सेवाओं की इमेज को मोशन में दिखाता है. इमेज, एक के बाद एक दिखती हैं.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – सभी
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 30 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
इमेज Yes 0 सेकंड 10 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #1
इमेज Yes 10 सेकंड 20 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #2
इमेज Yes 20 सेकंड 30 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #3

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है. 

इमेज के साथ ऑडियो

इमेज के साथ ऑडियो वाला टेंप्लेट की मदद से, ऑडियो विज्ञापन में अपने ब्रैंड की कोई ऐसी इमेज शामिल की जा सकती है जो ज़्यादा असरदार तरीके से आपका मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. पसंद के मुताबिक वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए, अलग-अलग इमेज और ऑडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जानकारी

  • मार्केटिंग का लक्ष्य – सभी
  • डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन – लैंडस्केप (16:9)
  • डिफ़ॉल्ट लंबाई – 15 सेकंड

डिफ़ॉल्ट एलिमेंट

टाइप बदली जा सकने वाली शुरू खत्म इस्तेमाल से जुड़ा उदाहरण
ऑडियो Yes 0 सेकंड 15 सेकंड ऑडियो विज्ञापन
इमेज Yes 0 सेकंड 15 सेकंड प्रॉडक्ट की इमेज #1

आपकी ज़रूरत के हिसाब से एलिमेंट में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जोड़ा जा सकता है या मिटाया जा सकता है. 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9255954140037660876
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false