वीडियो के वैरिएंट बनाना

वैरिएंट पेज पर, किसी वीडियो प्रोजेक्ट के बदले जा सकने वाले एलिमेंट में बदलाव करके, अलग-अलग एसेट के साथ अलग-अलग वैरिएंट बनाए जा सकते हैं.

अगर नियमों के हिसाब से वैरिएंट में बदलाव करने हैं, तो उन नियमों के लिए अलग-अलग वैरिएंट असाइन करने होंगे. इससे यह तय किया जा सकता है कि किसी वैरिएंट को कब दिखाया जाए. वैरिएंट पेज पर गए बिना, सीधे नियमों वाले पेज पर जाकर भी पसंद के मुताबिक वैरिएंट बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, स्प्रेडशीट की मदद से, वीडियो के ऑफ़लाइन वैरिएंट बनाएं.

व्यू मोड

वैरिएंट पेज देखने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं:

  • ग्रिड व्यू – ग्रिड व्यू में ज़्यादा विज़ुअल दिखते हैं और एक बार में एक ही वैरिएंट पर फ़ोकस किया जा सकता है. दाईं ओर, चुने गए मौजूदा वैरिएंट की झलक दिखती है. जबकि, सभी वैरिएंट की सूची बाईं ओर मौजूद पैनल में दिखती है.
  • टेबल व्यू – टेबल व्यू की मदद से, एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. बदले जा सकने वाले हर एलिमेंट के लिए, हर वैरिएंट को टेबल में एक लाइन के तौर पर दिखाया जाता है.

व्यू के बीच स्विच करने के लिए, वैरिएंट पेज के ऊपर दाएं कोने में मौजूद बटन का इस्तेमाल करें.

वैरिएंट बनाना

अपना पहला वैरिएंट बनाने के लिए, नया वैरिएंट पर क्लिक करें. बदले जा सकने वाले एलिमेंट में एसेट जोड़कर या टेक्स्ट डालकर, वैरिएंट में बदलाव करें.

एसेट जोड़ना

बदले जा सकने वाले हर एलिमेंट को उसके टाइप के हिसाब से बनाएं:

  • टेक्स्ट  – दिखाने के लिए टेक्स्ट डालें.
  • इमेज  – अपने कंप्यूटर पर सही फ़ाइल टाइप खींचे और उसे फ़ाइल यहां छोड़ें पर छोड़े या ऐसेट लाइब्रेरी से कोई ऑडियो फ़ाइल चुनने के लिए,ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  • वीडियो  – अपने कंप्यूटर पर सही फ़ाइल टाइप खींचे और उसे फ़ाइल यहां छोड़ें पर छोड़े या ऐसेट लाइब्रेरी से कोई ऑडियो फ़ाइल चुनने के लिए,ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  • ऑडियो  – अपने कंप्यूटर पर सही फ़ाइल टाइप खींचे और उसे फ़ाइल यहां छोड़ें पर छोड़े या ऐसेट लाइब्रेरी से कोई ऑडियो फ़ाइल चुनने के लिए,ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  • कलर – हेक्साडेसिमल कलर वैल्यू डालें (उदाहरण के लिए, सफ़ेद के लिए #ffffff), इसके बाद 0–100% तक ओपैसिटी चुनें. शून्य ओपैसिटी नहीं दिखता है, 50% सी-थ्रू, और 100% पूरी तरह दिखता है. वैल्यू को 10 बढ़ोतरी के साथ चुना जा सकता है.
  • वॉइस-ओवर – बोलने के लिए टेक्स्ट डालें. इसके बाद, भाषा, बोलने की रफ़्तार, आवाज़, और स्टाइल चुनें.

फ़ॉन्ट, स्केलिंग, वॉल्यूम या डकिंग जैसे दूसरे एलिमेंट की प्रॉपर्टी में बदलाव करने के लिए, आपको टेंप्लेट में बदलाव करना होगा. प्रॉपर्टी में होने वाले ये बदलाव, इस प्रोजेक्ट के सभी वैरिएंट पर लागू होंगे.

वैरिएंट का नाम बदलना

आपको हर वैरिएंट को ऐसा नाम देना चाहिए जो आसानी से समझ में आए और उसे दूसरे वैरिएंट से अलग दिखा सके.

ग्रिड व्यू में:

  1. कर्सर को वैरिएंट के नाम पर रखें. बदलाव करें विकल्प पर क्लिक करें.
  2. वैरिएंट को नया नाम दें.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

टेबल व्यू में:

  1. वैरिएंट के नाम के आगे, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. वैरिएंट को नया नाम दें.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

Google Ads प्रोजेक्ट के लिए, वीडियो के नाम के बारे में जानकारी

वैरिएंट के नाम का इस्तेमाल, YouTube पर वीडियो के नाम के तौर पर तब तक किया जाएगा, जब तक उसमें बदलाव नहीं किया जाता. डिफ़ॉल्ट रूप से, Ads Creative Studio का इस्तेमाल करके YouTube चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो, सबके लिए मौजूद नहीं होते और चैनल पर नहीं दिखते.

झलक देखना

ग्रिड व्यू में, किसी वैरिएंट में, बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए एसेट जोड़ने के बाद, झलक दिखाने वाला वीडियो दिखाया जाता है. वीडियो की झलक देखने के लिए, वीडियो के नीचे दिए गए वीडियो प्लेयर कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

अगर आपने हाल ही में कोई वैरिएंट बनाया है या किसी वैरिएंट में बदलाव किए हैं, तो हो सकता है कि झलक वाले वीडियो में कुछ न दिखे. वीडियो को शुरू करने के लिए, 'चलाएं' दबाएं. वीडियो चलने में कुछ मिनट लग सकते हैं.

अगर आपको "वीडियो उपलब्ध नहीं है" मैसेज दिखे, तो पक्का करें कि आपने बदले जा सकने वाले सभी एलिमेंट के लिए एसेट जोड़ ली हैं और वीडियो प्रोजेक्ट को सेव कर लिया है.

अगर अपने वैरिएंट पेज पर वीडियो की प्रोसेसिंग शुरू नहीं की है, तो इसे नियम और समीक्षा पेजों पर भी शुरू किया जा सकता है.

ज़्यादा वैरिएंट बनाना

ज़्यादा वैरिएंट जोड़ें और उन्हें लोगों के अन्य ग्रुप या संदर्भों के मुताबिक बनाएं.

  • बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए, डिफ़ॉल्ट वैल्यू वाला नया वैरिएंट बनाने के लिए, नया वैरिएंट पर क्लिक करें.
  • किसी मौजूदा वैरिएंट का डुप्लीकेट बनाने के लिए, वह वैरिएंट चुनें जिसे आपको कॉपी करना है. इसके बाद, ग्रिड व्यू में कॉपी बनाएं या टेबल व्यू में कॉपी करें पर क्लिक करें.
    • Shift+click का इस्तेमाल करके, एक साथ कई वैरिएंट के डुप्लीकेट बनाए जा सकते हैं या Ctrl+click (Windows)/⌘+click (Mac) का इस्तेमाल करके, चुने हुए वैरिएंट में अलग-अलग वैरिएंट जोड़ें.

अगर इस प्रोजेक्ट के लिए नियम पहले ही सेट कर दिए गए हैं, तो हो सकता है कि आप यह जांचना चाहें कि नियमों की टेबल में, हर पंक्ति को असाइन करने के लिए आपने सही वैरिएंट बनाए हैं. सीधे नियम पेज पर भी वैरिएंट बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं.

वैरिएंट की सीमाएं

वीडियो प्रोजेक्ट में 250 से ज़्यादा वैरिएंट नहीं बनाए जा सकते. Campaign Manager 360 में यह सीमा है. Google Ads प्रोजेक्ट के लिए सीमा 1,000 तक बढ़ाने के लिए सहायता टीम से संपर्क करें.

वैरिएंट मिटाना

अगर आपने कोई ऐसा वैरिएंट बनाया है जिसकी अब आपको ज़रूरत नहीं है, तो उसे चुनें. इसके बाद, मिटाएं पर क्लिक करें.

अगले चरण

  • अगर आपको अलग-अलग संदर्भ या ऑडियंस के लिए, अलग-अलग वैरिएंट का इस्तेमाल करना है और आपने अभी तक नियम सेट अप नहीं किए हैं, तो नियमों वाले पेज पर जाएं.
  • ऐसा नहीं है, तो अपने प्रोजेक्ट की समीक्षा करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4545534464754351907
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false