बदले जा सकने वाले एलिमेंट के बारे में जानकारी

पसंद के मुताबिक बनाए गए हर प्रोजेक्ट को किसी टेंप्लेट से बनाया जाता है. टेंप्लेट, इस्तेमाल किए जाने वाले एलिमेंट की संख्या, टाइप, और उन्हें व्यवस्थित करने के तरीके सेट करता है. टेंप्लेट में मौजूद हर एलिमेंट एक ऐसा कंटेनर होता है जिसमें सिर्फ़ एक तरह की एसेट होती है. जैसे, कोई वीडियो, इमेज या कुछ टेक्स्ट.

अपने टेंप्लेट में बदलाव करते समय, यह चुना जा सकता है कि इन एलिमेंट को अलग-अलग वैरिएंट बनाने के लिए पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है या नहीं. हर वैरिएंट के लिए, जिन एलिमेंट को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है उन्हें, बदले जा सकने वाले एलिमेंट कहा जाता है.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले प्रोजेक्ट के हिस्से

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले प्रोजेक्ट में ये शामिल हैं:

  • एलिमेंट – खास तरह की एसेट, जैसे कि इमेज, वीडियो या टेक्स्ट के लिए कंटेनर
  • टेंप्लेट – एलिमेंट की संख्या, टाइप, और उन्हें व्यवस्थित करने के तरीके सेट करता है

उदाहरण के लिए, किसी डिसप्ले प्रोजेक्ट के टेंप्लेट में, हेडलाइन के लिए टेक्स्ट एलिमेंट, बैकग्राउंड की इमेज के लिए इमेज एलिमेंट, और कॉल-टू-ऐक्शन बटन शामिल हो सकता है. इनका इस्तेमाल करके, लोग आपके ब्रैंड की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

एलिमेंट दो तरह के होते हैं

टेंप्लेट में मौजूद हर एलिमेंट, स्टैटिक या बदला जा सकने वाला हो सकता है:

  • स्टैटिक एलिमेंट - यह हर वैरिएंट में एक जैसा रहता है. सिर्फ़ टेंप्लेट में बदलाव किए जा सकते हैं
  • बदले जा सकने वाले एलिमेंट – यह अलग-अलग वैरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. वैरिएंट बनाने के दौरान, इनमें बदलाव किया जा सकता है

उदाहरण के लिए, किसी वीडियो प्रोजेक्ट के टेंप्लेट में ब्रैंड का ऐसा लोगो शामिल किया जा सकता है जो हर वैरिएंट में एक ही पोज़िशन पर हो. टेंप्लेट में लोगो की इमेज अपलोड की जा सकती है और उसे स्टैटिक के तौर पर सेट किया जा सकता है. हो सकता है कि एक ही टेंप्लेट में ऐसा वीडियो हो जिसे आप हर वैरिएंट के लिए अलग-अलग रखना चाहें. इस वीडियो एलिमेंट को, बदला जा सकने वाला एलिमेंट के तौर पर सेट किया जा सकता है. जब कोई वैरिएंट बनाया जाता है, तो ब्रैंड का लोगो पहले की तरह ही रहेगा. हालांकि, अपने बनाए गए हर वैरिएंट के लिए एक अलग वीडियो चुना जा सकता है.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले हर प्रोजेक्ट के लिए, बदले जा सकने वाला कम से कम एक एलिमेंट होना ज़रूरी है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7090782766403764473
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false