अपने वीडियो प्रोजेक्ट की समीक्षा करना

समीक्षा पेज पर जाकर, अपने सभी वैरिएंट और नियम के असाइनमेंट की झलक देखी जा सकती है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वीडियो प्रोजेक्ट आपकी पसंद के मुताबिक है और एक्सपोर्ट के लिए तैयार है. हर वैरिएंट के लिए, आपको वीडियो चलाने के दौरान कुछ खास पॉइंट पर, नियम के असाइनमेंट की खास जानकारी और वीडियो के थंबनेल की झलक दिखेगी.

वैरिएंट फ़िल्टर करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, समीक्षा वाला पेज आपको एक टेबल में सभी वैरिएंट दिखाता है. आपके पास टेबल को फ़िल्टर करके सिर्फ़ ऐसे वैरिएंट देखने की सुविधा है जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है.

  • प्रोसेस नहीं हुए – इन वैरिएंट के वीडियो प्रोसेस होने चाहिए.
  • गड़बड़ियां – इन वैरिएंट में कुछ गड़बड़ियां हैं, जिन्हें आपको ठीक करना होगा. मदद पाने के लिए, समस्या का हल करने वाला पेज देखें.

वैरिएंट के नाम से खोजना

अपने वैरिएंट को नाम से खोजने के लिए, खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • सभी वैरिएंट की सूची देखने के लिए, खोज फ़ील्ड पर क्लिक करें. वैरिएंट देखने के लिए ड्रॉप-डाउन से कोई वैरिएंट चुनें.
  • वैरिएंट के नाम के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, खोज फ़ील्ड में वैरिएंट का पूरा नाम या उसका कुछ हिस्सा डालें.

वैरिएंट में बदलाव करना

किसी वैरिएंट में बदलाव करने के लिए, वैरिएंट के नाम पर क्लिक करें. आपको उस वैरिएंट के लिए, बदलाव करने वाले पेज पर जाना होगा.

नियमों को देखना

नियम वाले पेज पर, हर वैरिएंट के लिए नियम के असाइनमेंट की खास जानकारी दिखती है. उदाहरण के लिए, "2 नियमों को असाइन किया गया, 4 सिग्नल को टारगेट किया जा रहा है".

नियमों और सिग्नल के ब्यौरे वाला कोई पैनल खोलने के लिए, खास जानकारी पर क्लिक करें. नियमों में बदलाव करने के लिए, पैनल के सबसे नीचे नियमों में बदलाव करें पर क्लिक करें. आपको नियम वाले पेज पर ले जाया जाएगा.

वीडियो प्रोसेस करना

प्रोजेक्ट को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करने और उसे एक्सपोर्ट करने से पहले, ज़रूरी है कि सभी वीडियो प्रोसेस हो गए हों.

  • एक वीडियो को प्रोसेस करने के लिए, उस वैरिएंट के लिए वीडियो प्रोसेस करें पर क्लिक करें.
  • एक से ज़्यादा वीडियो प्रोसेस करने के लिए, उन वैरिएंट के लिए चेकबॉक्स चुनें. इसके बाद, सबसे ऊपर मौजूद वीडियो प्रोसेस करें बटन पर क्लिक करें. गड़बड़ियों वाले या पहले प्रोसेस किए जा चुके वैरिएंट नहीं चुने जा सकते. हो सकता है कि आप प्रोसेस न किए गए सभी वीडियो को आसानी से चुनने के लिए, वैरिएंट को फ़िल्टर करना चाहें.

वीडियो प्रोसेस होने में कुछ मिनट लग सकते हैं. प्रोसेस पूरी होने के बाद, पेज अपने-आप अपडेट हो जाएगा.

किसी वैरिएंट में कोई बदलाव करने के लिए, आपको उसके वीडियो को फिर से प्रोसेस करना होगा. अगर टेंप्लेट में बदलाव किया जाता है, तो सभी वीडियो को फिर से प्रोसेस करना होगा.

वीडियो चलाना

वीडियो प्रोसेस हो जाने के बाद, वीडियो चलाया जा सकता है. इसके लिए, आपको वीडियो चलाएं पर क्लिक करना होगा.

अगर आपको बदलाव करना है, तो वैरिएंट के पेज पर जाने के लिए वीडियो प्लेयर के नीचे, वैरिएंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

 समीक्षा के लिए प्रोजेक्ट शेयर करना

प्रोजेक्ट की समीक्षा करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ, इसकी झलक शीट शेयर की जा सकती है.

  1. वह प्रोजेक्ट खोलें जिसे शेयर करना है.
  2. ज़्यादाइसके बादझलक शीट शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. झलक शीट को कोई नाम दें और बनाएं पर क्लिक करें.
  4. यूआरएल कॉपी करें और उसे समीक्षकों को भेजें.

जिस किसी के पास भी यूआरएल होगा उसे झलक शीट देखने के लिए, लॉग इन करने की ज़रूरत नहीं होगी. झलक वाली शीट में प्रोजेक्ट के सभी वैरिएंट दिखाए जाते हैं. इनमें थंबनेल और "वीडियो चलाएं" लिंक होते हैं. साथ ही, इन्हें वैरिएंट के हिसाब से फ़िल्टर भी किया जा सकता है.

अगर प्रोजेक्ट में बदलाव किया जाता है, तो झलक वाली शीट आपके बदलावों को दिखाने के लिए अपडेट हो जाएगी. समीक्षकों को झलक वाली शीट, फिर से लोड करनी पड़ सकती है.

लिंक की समयसीमा 14 दिनों में खत्म हो जाएगी. झलक वाली शीट को हटाने से पहले, 'झलक वाली शीट शेयर करें' डायलॉग पर वापस जाएं. इसके बाद, लिंक के नीचे मौजूद, हटाएं पर क्लिक करें.

अपने प्रोजेक्ट को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करना

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद, उसे एक्सपोर्ट के लिए तैयार करें पर क्लिक करें. 'पूरा हुआ' के तौर पर मार्क नहीं हुए प्रोजेक्ट, एक्सपोर्ट नहीं किए जा सकते. ऐसा करने से, जिसके साथ भी खाता शेयर किया जाएगा वह गलती से भी कोई अधूरा प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा.

'सेव करें' और 'एक्सपोर्ट के लिए तैयार करें' में क्या अंतर है?
  • प्रोजेक्ट सेव करने पर, आपके बदलाव सेव हो जाते हैं. साथ ही, आपको झलक शीट को शेयर करने की अनुमति मिल जाती है.
  • अगर आपका प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट के लिए तैयार है, तो स्टेटस 'ड्राफ़्ट' से 'पूरा हुआ' में बदल जाता है और इसे एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

अगर आपको पूरे हो चुके किसी प्रोजेक्ट में बदलाव करना है, तो वह प्रोजेक्ट खोलें. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें, ताकि ऐसा ड्राफ़्ट बनाया जा सके जिसमें फिर से बदलाव हो पाए.

प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना

आपके प्रोजेक्ट की समीक्षा हो जाने और उसे मंज़ूरी मिल जाने के बाद, उसे Google Ads में एक्सपोर्ट किया जा सकता है या Campaign Manager 360 में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. फ़िलहाल, हर प्रोजेक्ट को सिर्फ़ उस विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर एक्सपोर्ट किया जा सकता है जिसे बनाते समय आपने चुना था. अगर आपको किसी दूसरे विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए प्रोजेक्ट बनाना है, तो आपको एक नया प्रोजेक्ट बनाना होगा.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5273061882594883220
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false