नियम बनाना और वीडियो के अलग-अलग वैरिएंट जोड़ना

नियमों से आपको सही मैसेज, सही समय पर सही ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद मिलती है. अलग-अलग तरह के सिग्नल के आधार पर नियम बनाएं. इसके बाद, उन नियमों में वैरिएंट जोड़ें और उन्हें पसंद के मुताबिक बनाएं. नियमों को सेट अप करने से पहले या बाद में, अपने वीडियो प्रोजेक्ट के लिए वैरिएंट बनाए जा सकते हैं.

अगर वैरिएंट को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, नियमों का इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपको इसके बजाय वैरिएंट पेज पर वैरिएंट बनाने चाहिए.

Google Ads में, नियमों और टारगेटिंग के बारे में जानकारी

Google Ads में एक्सपोर्ट किए गए वीडियो प्रोजेक्ट के लिए, Ads Creative Studio में सेट अप किए गए नियम, Google Ads में किसी भी टारगेटिंग या विज्ञापन दिखाने की प्रोसेस से सीधे तौर पर नहीं जुड़े होते. इसके बजाय, प्रोजेक्ट को Google Ads में इंपोर्ट करने के बाद, नियमों को टारगेटिंग की जानकारी में अनुवाद किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन बनाते समय उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads में वीडियो प्रोजेक्ट इंपोर्ट करना देखें.

Campaign Manager 360 में, नियमों और टारगेटिंग के बारे में जानकारी

Campaign Manager 360 में एक्सपोर्ट किए गए वीडियो प्रोजेक्ट के लिए, Ads Creative Studio में सेट अप किए गए नियम, प्रोजेक्ट के साथ एक्सपोर्ट होते हैं. Campaign Manager 360 में, नियमों में बदलाव किया जा सकता है और टारगेटिंग के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Campaign Manager 360 के लिए बनाए गए हर वीडियो प्रोजेक्ट के लिए, कम से कम एक नियम होना चाहिए जिसमें कम से कम एक मान्य सिग्नल हो. एक्सपोर्ट करने के लिए, प्रोजेक्ट के हर वैरिएंट में कम से कम एक नियम लागू होना चाहिए.

नियम बनाना

ये नियम, ग्राहक की जगह या उसकी पसंद के विषयों जैसे सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं. इनसे यह तय होता है कि नियम कब लागू होंगे.

  1. वह प्रोजेक्ट खोलें जिस पर आपको काम करना है. इसके बाद, नियम पेज पर जाएं.
  2. नियम बनाएं पर क्लिक करें.
  3. वह सिग्नल टाइप चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  4. चुने गए सिग्नल टाइप के कॉलम वाली खाली टेबल दिखेगी. वैकल्पिक रूप से, सिग्नल टाइप जोड़ें पर क्लिक करके और सिग्नल जोड़ें.
  5. हर सिग्नल टाइप के लिए सिग्नल जोड़ें. उदाहरण के लिए, अगर आपने जगह को सिग्नल टाइप के तौर पर चुना है, तो जगह जोड़ें पर क्लिक करें. इससे, सिग्नल चुनने की विंडो खुलती है.
  6. आपको जो खास सिग्नल जोड़ने हैं उन्हें खोजें, ब्राउज़ करें या डालें. आपको उन सभी सिग्नल की चल रही सूची दिखेगी जिन्हें आपने चुना या बताया है.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.
  8. हर सिग्नल टाइप के लिए, सिग्नल को चुनने की प्रोसेस ज़रूरत के हिसाब से दोहराएं. आपको हर सिग्नल टाइप के लिए, सिग्नल भरने की ज़रूरत नहीं है.

अन्य नियम सेट अप करने के लिए,  पंक्ति जोड़ें पर क्लिक करें. आपको जिन नियमों का डुप्लीकेट बनाना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनकर, फिर डुप्लीकेट नियम या डुप्लीकेट नियमों पर क्लिक करके भी मौजूदा नियमों को कॉपी किया जा सकता है. किसी नियम का डुप्लीकेट बनाने से, वैरिएंट का असाइनमेंट कॉपी नहीं होता, सिर्फ़ उसके सिग्नल कॉपी होते हैं.

एक से ज़्यादा सिग्नल

किसी पंक्ति में एक से ज़्यादा सिग्नल जोड़े जा सकते हैं.

  • एक टाइप के एक से ज़्यादा सिग्नल (यानी, एक ही टेबल सेल के अंदर) जोड़े जाते हैं, तो आपका नियम उन सभी सिग्नल से मैच ("या" संबंध) होने पर लागू होगा.
  • अलग-अलग टाइप के एक से ज़्यादा सिग्नल (यानी, अलग-अलग टेबल सेल के अंदर) जोड़े जाते हैं, तो आपका नियम उन सभी सिग्नल से मैच ("और" संबंध) होने पर लागू होगा.

उदाहरण

यहां दी गई पंक्ति तब लागू होगी जब जगह सैन फ़्रांसिस्को या ऑकलैंड हो. साथ ही, इन जगहों पर यह पंक्ति सिर्फ़ जून 2022 में लागू रहेगी.

a table containing a single row of data, with columns for Location (San Francisco and Oakland), Schedule (June 2022), and Variant name ("SF / Oak")

नियम की सीमाएं

किसी प्रोजेक्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 100 पंक्तियां हो सकती हैं.

नियम और सिग्नल में बदलाव करना

सिग्नल में बदलाव करके या उन्हें हटाकर या पंक्तियां और सिग्नल टाइप मिटाकर, नियमों में बदलाव किया जा सकता है.

किसी एक नियम में बदलाव करना

  • किसी सेल में सिग्नल बदलने के लिए, सेल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  • किसी खास सिग्नल को हटाने के लिए, सिग्नल के बगल में, खारिज करें पर क्लिक करें.
  • किसी पंक्ति को मिटाने के लिए, पंक्ति की बाईं ओर मौजूद चेकबॉक्स को चुनें. इसके बाद, टेबल के सबसे ऊपर मौजूद मिटाएं पर क्लिक करें.
  • किसी सिग्नल टाइप को मिटाने के लिए, सिग्नल टाइप के कॉलम हेडर पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, ज़्यादा  इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

एक साथ कई सिग्नल में बदलाव करना

बल्क में बदलाव करने की सुविधा से कई पंक्तियों में, सिग्नल में बदलाव किए जा सकते हैं.

  1. हर उस पंक्ति के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जिनमें आपको बदलाव करने हैं.
  2. टेबल में सबसे ऊपर मौजूद, बदलाव करें इसके बाद सिग्नल में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, 'सिग्नल में बदलाव करें' पैनल खुलता है.
  3. चुनी गई सभी पंक्तियों पर लागू करने के लिए, कोई भी बदलाव करें:
    • उन सिग्नल को जोड़ें जिन्हें चुनी गई सभी पंक्तियों में जोड़ा जाना चाहिए.
    • उन सिग्नल को मिटाएं जिन्हें चुनी गई सभी पंक्तियों से हटाना है.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

'सिग्नल में बदलाव करें' पैनल में, चुनी गई सभी पंक्तियों में शामिल सभी सिग्नल होते हैं. हालांकि, इससे यह पता नहीं चलता कि अलग-अलग पंक्ति में अलग-अलग सिग्नल कब होते हैं. चुनी गई पंक्तियों में सिर्फ़ वही सिग्नल जोड़े जाएंगे जिन्हें साफ़ तौर से पैनल में जोड़ा जाता है.

नियमों को फ़िल्टर करना

अगर कई नियम इस्तेमाल किया जा रहे हैं, तो सिर्फ़ कुछ पंक्तियां देखने के लिए, नियम वाली टेबल को फ़िल्टर करना मददगार हो सकता है.

जब फ़िल्टर लागू किए जाते हैं, तो:

  • नियमों की टेबल में सिर्फ़ वे पंक्तियां दिखती हैं जो आपके फ़िल्टर से मैच होती हैं.
  • अन्य पंक्तियां अब भी मौजूद हैं, लेकिन छिपा दी गई हैं.
  • छिपाई गई किसी भी पंक्ति में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकेगा, जब तक कि उन्हें छिपाने वाले फ़िल्टर से हटा नहीं दिया जाता है.

फ़िल्टर जोड़ना

  1. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर, फ़िल्टर पर क्लिक करें. फ़ील्ड, टेबल के सबसे ऊपर खुलता है.
  2. फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. एक मेन्यू पॉप-अप होता है.
  3. फ़िल्टर का वह टाइप चुनें जिसे आपको लागू करना है. उदाहरण के लिए, सिग्नल के असाइनमेंट, सिग्नल का नाम, वैरिएंट असाइनमेंट, वैरिएंट का नाम, एसेट का असाइनमेंट या एसेट के नाम के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.
  4. वे वैल्यू डालें जिनका इस्तेमाल करके आपको नियमों को फ़िल्टर करना है.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

टेबल में सिर्फ़ वे पंक्तियां दिखेंगी जो चालू फ़िल्टर से मैच होती हैं. ऊपर बताया गया तरीका दोहराकर, कई फ़िल्टर जोड़े जा सकते हैं.

फ़िल्टर हटाना

  • किसी एक फ़िल्टर को हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद, खारिज करें पर क्लिक करें.
  • सभी फ़िल्टर हटाने के लिए, फ़ील्ड के दाईं ओर मौजूद सभी फ़िल्टर हटाएं पर क्लिक करें.

वैरिएंट जोड़ना

नियम जोड़ने के बाद, हर पंक्ति में वैरिएंट जोड़े जा सकते हैं. हर पंक्ति के सिग्नल, वैरिएंट के लिए सही ऑडियंस या कॉन्टेक्स्ट तय करेंगे.

  1. आपको जिस नियम को लागू करना है उसकी पंक्ति में वैरिएंट जोड़ें पर क्लिक करें. टेबल में, प्रोजेक्ट के लिए कोई भी मौजूदा वैरिएंट दिखेगा.
  2. कोई नया वैरिएंट बनाएं, किसी मौजूदा वैरिएंट का डुप्लीकेट बनाएं या टेबल से कोई मौजूदा वैरिएंट चुनें.
    • नया वैरिएंट बनाने के लिए,  वैरिएंट बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, वैरिएंट का नया नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें. आपके पास बाद में वैरिएंट में एसेट जोड़ने का विकल्प होगा.
    • किसी मौजूदा वैरिएंट की कॉपी बनाने के लिए, टेबल में से कोई वैरिएंट चुनें. इसके बाद, वैरिएंट कॉपी करें पर क्लिक करें.
    • किसी मौजूदा वैरिएंट को ढूंढने के लिए, खोज फ़ील्ड में वैरिएंट का नाम खोजा जा सकता है. इसके अलावा, सही फ़िल्टर को चुनकर, सिर्फ़ ऐसे वैरिएंट देखे जा सकते हैं जो मौजूदा नियम को असाइन किए गए हैं या असाइन नहीं किए गए हैं.
  3. अन्य वैरिएंट जोड़ने के लिए पिछला तरीका दोहराएं. क्रिएटिव रोटेशन की सुविधा चालू करने के लिए, एक ही पंक्ति के लिए कई वैरिएंट असाइन किए जा सकते हैं. एक ही वैरिएंट को एक से ज़्यादा पंक्तियों के लिए असाइन किया जा सकता है.
  4. पंक्ति में, चुने गए सभी वैरिएंट जोड़ने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

किसी पंक्ति के लिए असाइन किए गए एक से ज़्यादा वैरिएंट

किसी पंक्ति के लिए एक से ज़्यादा वैरिएंट असाइन किए जाने पर, आपको ब्रैकेट में वैरिएंट की संख्या के साथ "असाइन किए गए वैरिएंट" और हर वैरिएंट के लिए अतिरिक्त पंक्तियां दिखेंगी. इन अतिरिक्त पंक्तियों में कोई सिग्नल नहीं होता. साथ ही, इन्हें आपकी पंक्ति की सीमा में शामिल भी नहीं किया जाता. उस नियम के लिए असाइन किए गए वैरिएंट में बदलाव करने के लिए, इन पंक्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वैरिएंट में बदलाव करना

जब किसी वैरिएंट को किसी पंक्ति में असाइन किया जाता है, तो नियमों वाली टेबल में हर ऐसे एलिमेंट की एसेट दिखती है the जिसे बदला जा सकता है. उन वैरिएंट में बदलाव करने के लिए, सीधे नियमों की टेबल में एसेट बदली जा सकती हैं.

किसी एक वैरिएंट में बदलाव करना

  • किसी एसेट को बदलने के लिए, एसेट के आगे मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  • किसी एसेट को हटाने के लिए, एसेट के आगे मौजूद हटाएं पर क्लिक करें.
  • वैरिएंट का नाम बदलने के लिए, वैरिएंट के नाम के आगे मौजूद नाम बदलें पर क्लिक करें.

एक साथ कई एसेट में बदलाव करना

एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा तब काम आती है, जब आपको एक ही एसेट का इस्तेमाल कई वैरिएंट में करना हो.

  1. हर उस वैरिएंट के आगे मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जिनमें आपको बदलाव करने हैं.
  2. टेबल में सबसे ऊपर मौजूद, बदलाव करें इसके बाद एसेट में बदलाव करें पर क्लिक करें. 'एसेट में बदलाव करें' पैनल खुलता है.
  3. हर उस एसेट के लिए जिसे आपको बदलना है:
    • चुने गए सभी वैरिएंट की किसी एसेट को बदलने के लिए, एसेट के आगे मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें. टेक्स्ट के लिए, फ़ील्ड में नया टेक्स्ट डालें.
    • चुने गए सभी वैरिएंट से किसी एसेट को हटाने के लिए, एसेट के आगे मौजूद, हटाएं पर क्लिक करें.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

अगर "असाइन किए गए वैरिएंट" दिखाने वाली किसी पंक्ति में मौजूद एसेट में, कई वैरिएंट को इंडिकेट करने के लिए, बदलाव किया जाता है या उन्हें हटाया जाता है, तो आपके इन बदलावों का असर उस पंक्ति के लिए असाइन किए गए सभी वैरिएंट पर पड़ेगा.

अगर आपको नियमों की टेबल में हर वैरिएंट की एसेट को नहीं देखना है, तो टेबल में सबसे ऊपर मौजूद, एसेट छिपाएं पर क्लिक करें.

वैरिएंट की झलक देखना

नियमों वाले पेज पर सबसे नीचे मौजूद पैनल में, वैरिएंट की झलक देखी जा सकती है.

असाइन किए गए वैरिएंट की झलक देखने के लिए, कोई नियम चुनें. एक से ज़्यादा लाइनों के साथ-साथ कई वैरिएंट असाइनमेंट वाली लाइनें चुनी जा सकती हैं.

झलक पैनल में, एक बार में सिर्फ़ एक वैरिएंट दिखता है. कई वैरिएंट चुनने पर, अन्य वैरिएंट देखने के लिए वीडियो के आगे बने बाएं या दाएं ऐरो पर क्लिक करें. मौजूदा वीडियो चलाने के लिए वीडियो के कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

झलक पैनल को बड़ा या छोटा करने के लिए, हैंडल को पैनल के ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.

वैरिएंट फिर से असाइन और अनअसाइन करना

अपने वैरिएंट का असाइनमेंट बदला जा सकता है.

  • अलग-अलग वैरिएंट असाइन करने या ज़्यादा वैरिएंट असाइन करने के लिए, वैरिएंट के नाम के आगे मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वे वैरिएंट चुनें जिन्हें असाइन करना है.
  • किसी एक वैरिएंट को अनअसाइन करने के लिए, उसके नाम के बगल में मौजूद, खारिज करें पर क्लिक करें.
  • कई वैरिएंट वाली पंक्ति के सभी वैरिएंट को अनअसाइन करने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.

अगले चरण

नियम पेज बनाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें. आपके अगले चरण अलग हो सकते हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8236319148506384137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false