HTML5 डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करना

अगर आपने किसी दूसरे टूल, जैसे कि Google Web Designer से HTML5 विज्ञापन बनाया है, तो उसे Ads Creative Studio में डिसप्ले प्रोजेक्ट के तौर पर अपलोड किया जा सकता है.

ज़रूरी शर्तें

  • आपका HTML5 विज्ञापन, एक ZIP फ़ाइल में पैकेज होना चाहिए.
  • इंटरस्टीशियल क्रिएटिव का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • फ़ुल स्क्रीन में ऐसे क्रिएटिव काम करते हैं जिन्हें बड़ा किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे क्रिएटिव जो अन्य साइज़ में बढ़ जाते हैं वे काम नहीं करते.
  • सभी विज्ञापन क्लिकथ्रू को, चालू करने वाले टूल या क्लिक टैग का इस्तेमाल करना चाहिए. एचटीएमएल ऐंकर टैग का इस्तेमाल करने वाले, हार्ड कोड किए गए क्लिकथ्रू की सुविधा काम नहीं करती.
  • अगर वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो चालू करने वाले टूल का इस्तेमाल करके वीडियो एसेट लोड करें. आप उदाहरण के तौर पर दी गई ZIP फ़ाइल डाउनलोड करके भी कोड के उदाहरण पाए जा सकते हैं.

चालू करने वाले टूल के बारे में जानकारी

Ads Creative Studio में रिच मीडिया विज्ञापन अपलोड करने के लिए, आपको अपनी फ़ाइलों में चालू करने वाले टूल का इस्तेमाल करना होगा. चालू करने वाला टूल एक JavaScript लाइब्रेरी है, जो आपके विज्ञापन के लिए कम्यूनिकेशन हब के रूप में काम करती है. इसका इस्तेमाल, विज्ञापन लाइव होने पर विज्ञापन सर्वर से फ़ाइलों को सुरक्षित तरीके से लोड करने के लिए किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, अपने विज्ञापन के साथ होने वाले इंटरैक्शन रिकॉर्ड करने के लिए भी किया जा सकता है, ताकि आप जान सकें कि इसकी परफ़ॉर्मेंस कैसी है.

अगर आपने ऐसे डिसप्ले विज्ञापन को अपलोड कर किया है जो चालू करने वाले टूल का इस्तेमाल नहीं करता है, तो आपको हर एग्ज़िट के लिए लैंडिंग पेज तय करते समय क्लिक टैग का इस्तेमाल करना चाहिए.

HTML5 मीडिया बंडल को अपलोड करना

अपनी HTML5 फ़ाइलें अपलोड करने से पहले, आपको सभी फ़ाइलें एक ही ZIP फ़ाइल में कंप्रेस करनी होंगी. पक्का करें कि आपने एचटीएमएल फ़ाइल से लोड की गई सभी एसेट, सीएसएस या JavaScript फ़ाइलें शामिल की हों.

  1. Ads Creative Studio पर जाएं.
  2. प्रोजेक्ट पेज पर, नयाand thenडिसप्लेand thenHTML5 पर क्लिक करें.
  3. HTML5 मीडिया बंडल को ZIP फ़ाइल के तौर पर अपलोड करें.
  4. नए प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम डालें.
  5. वह विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म चुनें जहां प्रोजेक्ट को एक्सपोर्ट करना है. अगर अपनी पसंद का प्लैटफ़ॉर्म नहीं चुना जा सकता, तो खाता लिंक सेट अप करें. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.

अगले चरण

ज़रूरी होने पर, कोई भी कस्टम साइज़ जोड़ें. इसके बाद, अपने प्रोजेक्ट की समीक्षा करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2503300970235137907
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false