ऐसेट को स्टोर करने, उन्हें अपनी टीम के साथ शेयर करने, अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने या Google Ads में एक्सपोर्ट करने के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी में अपलोड किया जा सकता है.
ऐसेट लाइब्रेरी में, सिर्फ़ काम करने वाली ऐसेट अपलोड की जा सकती हैं. ध्यान रखें कि एसेट में इस्तेमाल होने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट के हिसाब से, उन्हें अन्य ज़रूरी शर्तों को पूरा करना पड़ सकता है.
कोई एसेट अपलोड करना
- Ads Creative Studio में साइन इन करें.
- एसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
- (ज़रूरी नहीं) वह फ़ोल्डर खोलें जिसमें अपनी ऐसेट अपलोड करनी है.
- किसी ऐसेट को खींचें और छोड़ें या नया पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.
- वह फ़ाइल चुनें जिसे आपको अपने कंप्यूटर से अपलोड करना है. सिर्फ़ काम करने वाली फ़ाइलों के टाइप चुने जा सकते हैं.
एसेट का कोई फ़ोल्डर अपलोड करना
- Ads Creative Studio में साइन इन करें.
- एसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
- नया पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ोल्डर अपलोड करें पर क्लिक करें.
- वह फ़ोल्डर चुनें जिसे आपको अपने कंप्यूटर से अपलोड करना है.
- आपको एक पुष्टि करने वाला डायलॉग बॉक्स दिखेगा. इसमें आपसे यह पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा कि आपको फ़ोल्डर की सभी फ़ाइलों को अपलोड करना है. पुष्टि करने और जारी रखने के लिए, अपलोड करें पर क्लिक करें.
अगर आपके अपलोड किए गए फ़ोल्डर में ऐसी एसेट मौजूद हैं जो काम नहीं करतीं, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, दिखाएं पर क्लिक करें.
अपलोड करने से जुड़ी समस्या ठीक करना
जब आपकी फ़ाइलें अपलोड हो रही होती हैं, तो एक मैसेज दिखता है. अपलोड की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, मैसेज देखें और दिखाएं पर क्लिक करें. इससे एक पैनल खुलेगा, जिसमें हर फ़ाइल के बारे में ज़्यादा जानकारी होगी. इसमें अपलोड के दौरान हुई गड़बड़ियां भी शामिल होंगी.
मैसेज का उदाहरण
ज़्यादा मदद पाने के लिए, इस लिंक पर जाएं: