Ads Creative Studio खाता बंद करना या फिर से चालू करना

इन कदमों को पूरा करने के लिए आपके पास अपने Ads Creative Studio खाते का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए.

अपना खाता बंद करना

कभी भी अपना खाता बंद किया जा सकता है. अगर आपने दूसरे प्रॉडक्ट में एसेट या प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट किए हैं, तो उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

  1. खाते की सेटिंग पर जाएं.
  2. खाते की स्थिति सेक्शन को बड़ा करने के लिए, इस पर क्लिक करें.
  3. मेरा खाता बंद करें पर क्लिक करें.

आपका खाता बंद हो जाने के बाद, आपके पास उसे 10 साल तक कभी भी फिर से चालू करने का विकल्प है.

खाता बंद करने में आने वाली समस्याएं

  • अगर आपको अपना खाता बंद करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस न हो.
  • अगर एडमिन ऐक्सेस वाला व्यक्ति आपकी कंपनी छोड़ देता है और आपको अपना खाता बंद करना है, तो Ads Creative Studio की सहायता टीम से संपर्क करें.

Ads Creative Studio खाता फिर से चालू करना

  1. खाते की सेटिंग पर जाएं.
  2. खाते की स्थिति सेक्शन को बड़ा करने के लिए, इस पर क्लिक करें.
  3. मेरे खाते को फिर से चालू करें पर क्लिक करें. अगर आपका खाता बंद कर दिया गया है, तो आपको सिर्फ़ खाता फिर से चालू करने का विकल्प दिखेगा.

आपके खाते की स्थिति "चालू है" में बदल जाएगी.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7042775147920740395
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false