Ads Creative Studio खाता बनाना

Ads Creative Studio में दो तरह के खाते होते हैं: क्लाइंट खाते और मैनेजर खाते.

  • क्लाइंट खाते में कई काम किए जा सकते हैं. जैसे, ऐसेट अपलोड की जा सकती हैं, प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एक्सपोर्ट किया जा सकता है.
  • मैनेजर खाते की मदद से, एक से ज़्यादा क्लाइंट खातों में प्रोजेक्ट देखे और मैनेज किए जा सकते हैं.

क्लाइंट खाता बनाने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं या मैनेजर खाता बनाने का तरीका जानें.

क्लाइंट खाता बनाएं

Ads Creative Studio खाता बनाने से पहले, आपको किसी मौजूदा Google खाते से साइन इन करना होगा या Google खाता बनाना होगा. अगर आपको समस्या आ रही है, तो Google खाता बनाने या उसमें साइन इन करने में आ रही समस्याएं ठीक करने का तरीका जानें.

  1. Ads Creative Studio पर जाएं.
  2. अपने मौजूदा Google खाते में साइन इन करें या नया खाता बनाएं.
    • अगर आपके पास पहले से कोई Google खाता है, तो अपना Google ईमेल पता और पासवर्ड डालें. इसके बाद, साइन इन करें पर क्लिक करें. अगर आपके पास Google का कोई अन्य प्रॉडक्ट, जैसे कि Gmail है, तो आपके पास पहले से ही एक Google खाता है.
    • अगर आपके पास Google खाता नहीं है या आपको साइन इन करने के लिए किसी अन्य ईमेल पते का इस्तेमाल करना है, तो खाता बनाएं पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करके नया खाता बनाएं.
  3. अपने खाते का नाम डालें.
  4. अपने कारोबार का नाम, टाइप, देश या इलाका, और टाइम ज़ोन डालें.
  5. Ads Creative Studio खोलें पर क्लिक करें.

आगे क्या करें

अपना खाता बनाने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5901337269639157154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false