खाते में मिलने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी

Ads Creative Studio की सूचनाओं से, आपको यह पता चलता है कि आपके खाते के बारे में क्या अहम जानकारी है. कोई नई सुविधा या प्रॉडक्ट का अपडेट होने पर भी सूचनाएं दिखेंगी.

सबसे ज़रूरी सूचनाएं, आपके खाते में सबसे ऊपर लाल रंग के बार में दिखती हैं.

ज़रूरी लेकिन कम गंभीर सूचनाएं, आपके खाते के सबसे ऊपर मौजूद झलक बार में दिखती हैं. सूचनाओं की पूरी सूची देखने के लिए, इस झलक बार में सभी देखें पर क्लिक करें.

अगर आपको ऐसी सूचनाएं मिली हैं जो ज़्यादा ज़रूरी नहीं हैं, तो झलक बार नहीं दिखेगा. इसके बजाय, आपको अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर, सूचना आइकॉन के बगल में एक विस्मयादिबोधक चिह्न दिखेगा. इन मैसेज को पढ़ने के लिए, सूचनाएं पर क्लिक करें.

सूचना आइकॉन का क्या मतलब है

चेतावनी का आइकॉन : आपके खाते में कोई गड़बड़ी है.

जानकारी का आइकॉन : एक नई सुविधा या प्रॉडक्ट का अपडेट उपलब्ध है.

समस्या को हल करने वाले पेज पर जाने के लिए, देखें और ठीक करें पर क्लिक करें या ज़्यादा जानें पर क्लिक करके, Ads Creative Studio के सहायता केंद्र में समस्या के बारे में पढ़ें. सूची से सूचना को हटाने के लिए, खारिज करें पर क्लिक करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12925260335460909256
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false