अपना खाता सुरक्षित रखना

आपका डेटा सुरक्षित रखना हमारे लिए सबसे ज़रूरी है. हम आपका Ads Creative Studio खाता सुरक्षित रखने के लिए बहुत से कदम उठाते हैं, फिर भी यहां आपके खाते की सुरक्षा के लिए कुछ और तरीके दिए गए हैं.

यह पक्का करने के लिए कि आपका Ads Creative Studio खाता सुरक्षित बना रहे, Google समय-समय पर आपके खाते में ईमेल अपडेट और सूचनाओं के ज़रिए आपको आपकी ज़रूरत के हिसाब से सुझाव देता है.

अपना Google खाता सुरक्षित करना

ध्यान रखें कि आपके Google खाते का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति, आपका Ads Creative Studio खाता ऐक्सेस कर सकता है और आपका विज्ञापन डेटा देख सकता है. बिना मंज़ूरी के ऐक्सेस से बचने के लिए, अपना Google खाता सुरक्षित करने के लिए ज़रूरी कदम उठाएं.

  • दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करें. इससे, साइन इन करते समय सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए एक और चरण जुड़ जाता है. यह तरीका अपनाने से संभावित हमलावर (हैकर) आपके खाते को ऐक्सेस नहीं कर सकते. भले ही, उन्होंने आपका पासवर्ड हासिल कर लिया हो.

  • एक मज़बूत और सबसे अलग पासवर्ड चुनें. एक मज़बूत पासवर्ड में संख्याएं, वर्ण, और केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) अक्षर शामिल होते हैं. इसलिए, इसका अनुमान लगाना आसान नहीं होता. अलग-अलग वेबसाइटों के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें.

  • अपने खाते को वापस पाने के विकल्प अप-टू-डेट रखें. अपने खाते को लॉक होने से बचाने के लिए, नियमित रूप से देखें कि खाता वापस पाने के विकल्प, आपके नए डिवाइस और संपर्क जानकारी के साथ अप-टू-डेट हैं या नहीं.

  • मैलवेयर का पता लगाने के लिए कंप्यूटर को स्कैन करें. अपने कंप्यूटर की एंटीवायरस सुरक्षा को अपडेट रखें और मैलवेयर का पता लगाने और उसे हटाने के लिए समय-समय पर पूरा सिस्टम स्कैन करें.

Ads Creative Studio खाते को एडमिन के तौर पर सुरक्षित रखना

Ads Creative Studio खाते के एडमिन के लिए, खाते को सुरक्षित रखने के लिए यहां कुछ सबसे सही तरीके दिए गए हैं. इनकी मदद से, आपके Ads Creative Studio खाते में बिना मंज़ूरी वाले उपयोगकर्ताओं की तरफ़ से छेड़छाड़ किए जाने का जोखिम कम हो सकता है.

इन कदमों को पूरा करने के लिए आपके पास अपने Ads Creative Studio खाते का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए.
  • आपके उपयोगकर्ताओं को दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करनी होगी. इससे, साइन इन करते समय सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए एक और चरण जुड़ जाता है. यह तरीका अपनाने से संभावित हमलावर (हैकर) आपके खाते को ऐक्सेस नहीं कर सकते. भले ही, उन्होंने आपका पासवर्ड हासिल कर लिया हो. अगर उपयोगकर्ता दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू किए बिना, आपके Ads Creative Studio खाते को ऐक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट अप करने के लिए एक मैसेज दिखेगा.
  • उन ईमेल डोमेन पर पाबंदी लगाना जिनका इस्तेमाल आपके उपयोगकर्ता कर सकते हैं. यह पक्का करने के लिए कि आपके संगठन के बाहर के उपयोगकर्ताओं को आपके Ads Creative Studio खाते को ऐक्सेस करने का न्योता न मिले, सुरक्षा सेटिंग में अनुमति वाले ईमेल डोमेन जोड़ें.
  • कई उपयोगकर्ताओं के साथ साइन इन करने की जानकारी शेयर न करें. अगर कई लोगों को आपका Ads Creative Studio खाता इस्तेमाल करना है, तो सभी के साथ उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड शेयर न करें. इसके बजाय, उनके व्यक्तिगत Google खाते का इस्तेमाल करके, Ads Creative Studio खाते का हर व्यक्ति को ऐक्सेस दें. हर Google खाते को ज़्यादा से ज़्यादा 20 Ads Creative Studio खातों का सीधा ऐक्सेस मिल सकता है.
  • देखें कि आपके Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस किसके पास है. सिर्फ़ इतना ही नहीं, बल्कि आपको नियमित रूप से अपने खाते में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस और अनुमतियों की जांच करनी चाहिए. जो उपयोगकर्ता ऐक्टिव नहीं हैं उन्हें हटाएं और पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं के पास सिर्फ़ उनकी ज़रूरत के मुताबिक ऐक्सेस हो.

Ads Creative Studio के लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करना

  1.  Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पैनल को बड़ा करने के लिए पुष्टि करने के तरीके पर क्लिक करें.
  5. नीचे दिए गया कोई तरीका अपनाएं:
    • दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चुनें.
    • अगर “दो चरणों में पुष्टि” की सुविधा का विकल्प बंद है, तो:
      • दो चरणों में पुष्टि की सुविधा को सेट अप करने के लिए, लिंक पर क्लिक करें.
      • अपना फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए, स्क्रीन के निर्देशों के मुताबिक आगे बढ़ें. इसके बाद पुष्टि करें कि यह काम करता है, फिर सेट अप को पूरा करने के लिए चालू करें पर क्लिक करें. सेट अप पूरा होने के बाद, आपको "दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू है" दिखेगा. अब आप चाहें तो इस पेज को बंद कर दें.
      • अपने Ads Creative Studio खाते पर वापस जाएं और सेटिंग अनलॉक करने के लिए, पेज को रीफ़्रेश करें.
      • दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चुनें.
  6. वह तारीख चुनें जब से आपको अपने खाते के उपयोगकर्ताओं के लिए सेटिंग लागू करनी है.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसे डोमेन जोड़ें जिनकी अनुमति है

अपने खाते में अनुमति वाले डोमेन जोड़ने से, सिर्फ़ अनुमति वाले डोमेन के उपयोगकर्ता ही आपके खाते में साइन इन कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने खाते के लिए मंज़ूरी दिए गए ईमेल डोमेन के तौर पर “example.com” को सेट किया है, तो आपके पास सिर्फ़ user@example.com को खाते के लिए न्योता भेजने का विकल्प होगा, user@gmail.com को नहीं.

  1. अपने Ads Creative Studio खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पैनल को बड़ा करने के लिए मंज़ूरी दिए गए डोमेन पर क्लिक करें.
  5. सूची में डोमेन जोड़ने के लिए, डोमेन जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. डोमेन को हटाने के लिए, उसके दाईं और मौजूद "x" निशान पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

जो उपयोगकर्ता ऐक्टिव नहीं हैं उन्हें हटाना

ऐसे उपयोगकर्ताओं का ऐक्सेस हटाएं जो आपकी कंपनी छोड़कर चले गए हैं या फिर आपके Ads Creative Studio खाते के साथ अब काम नहीं करते. जब तक इन इनऐक्टिव उपयोगकर्ताओं को हटाया नहीं जाता, तब तक वे आपके खाते में साइन इन कर सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. अपने खाते से उपयोगकर्ताओं को हटाने का तरीका जानें.

हर उपयोगकर्ता को सिर्फ़ उसकी ज़रूरत के मुताबिक ऐक्सेस देना

जब किसी नए उपयोगकर्ता को न्योता भेजा जाता है, तो उस उपयोगकर्ता को एक खास ऐक्सेस लेवल असाइन होता है. अलग-अलग ऐक्सेस लेवल की मदद से, आपके पास उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कामों और सुविधाओं का चुनिंदा ऐक्सेस देने की सुविधा है. उदाहरण के लिए, एडमिन ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता नए उपयोगकर्ताओं को खाते में बदलाव करने के लिए न्योता भेज सकते हैं, जबकि बदलाव करने का ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता ऐसा नहीं कर सकते. इसी तरह, उन उपयोगकर्ताओं को “रीड ओनली” ऐक्सेस असाइन किया जा सकता है जिन्हें आपके खाते में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. Ads Creative Studio खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें

Ads Creative Studio के लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा बंद करना

Google सभी उपयोगकर्ताओं को अपने खातों में लॉग इन करने के लिए, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करने पर ज़ोर देता है. भले ही, हमलावरों के पास आपका पासवर्ड हो, फिर भी दो चरणों में पुष्टि की सुविधा की मदद से, आपका खाता और उसमें मौजूद संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहती है. अगर आपको अपना खाता सुरक्षित नहीं करना है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. अपने Ads Creative Studio खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. पेज में सबसे ऊपर मौजूद, सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पैनल को बड़ा करने के लिए पुष्टि करने के तरीके पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि करने के तरीके को स्टैंडर्ड पर सेट करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13494092927364011244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false