Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस मैनेज करना

Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस शेयर करके, अपने कारोबार के दूसरे लोगों के साथ एक ही Ads Creative Studio खाते पर काम किया जा सकता है. ऐक्सेस देने के बाद, आपके पास उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करने या बाद में कभी भी ऐक्सेस हटाने का विकल्प होता है.

आपके पास Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस देने के लिए, मैनेजर खातों का इस्तेमाल करने का विकल्प भी है. अगर आपका क्लाइंट खाता किसी मैनेजर खाते से जुड़ा हुआ है, तो उस मैनेजर खाते के उपयोगकर्ता आपके क्लाइंट खाते को ऐक्सेस कर सकेंगे. ऐसा तब भी होगा, जब उन्हें क्लाइंट खाते के उपयोगकर्ताओं की सूची में शामिल न किया गया हो. मैनेजर खातों में उपयोगकर्ताओं और ऐक्सेस लेवल के सेट होते हैं.

ट्रैवल कैंपेन बनाने से पहले

यह ज़रूरी है कि अपना खाता ऐक्सेस करने के लिए, आप जिस व्यक्ति को न्योता दें उसके पास Google खाता हो. अगर उस व्यक्ति के पास खाता नहीं है, तो उसे नया खाता बनाना होगा.

किसी व्यक्ति को खाते का ऐक्सेस देना

अपने खाते में किसी उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए, आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. जोड़ें  पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस व्यक्ति को न्योता भेजना है उसके लिए ऐक्सेस का लेवल चुनें. इसके बाद, उसका ईमेल पता डालें.
  5. न्योता भेजें पर क्लिक करें. उसे ईमेल पर एक न्योता मिलेगा. न्योता स्वीकार करने के बाद, वह Ads Creative Studio में साइन इन कर सकेगा.

ऐक्सेस लेवल के बारे में जानकारी

किसी व्यक्ति को अपने Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस देते समय, ऐक्सेस लेवल असाइन करें. इससे, आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि उपयोगकर्ता किन सुविधाओं को देख सकता है और उनमें बदलाव कर सकता है.

ऐक्सेस लेवल

खाते का ऐक्सेस लेवल रीड-ओनली बदलाव करें एडमिन
उपयोगकर्ताओं और खाते के लिंक को देखना Yes Yes Yes
प्रोजेक्ट, एसेट, और टेंप्लेट देखना Yes Yes Yes
प्रोजेक्ट, एसेट, टेंप्लेट, और झलक वाली शीट में बदलाव करना   Yes Yes
प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना   Yes Yes
उपयोगकर्ताओं और खाते के लिंक में बदलाव करना     Yes

ऐक्सेस स्वीकार करना

अगर कोई व्यक्ति आपको Ads Creative Studio खाते को ऐक्सेस करने का न्योता देता है, तो आपको न्योते का ईमेल मिलेगा. न्योता स्वीकार करने के लिए, ईमेल में दिए गए सही लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद दिए गए चरणों को पूरे करें.

ऐक्सेस हटाना

अपने खाते से किसी उपयोगकर्ता को हटाने के लिए, आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. उस उपयोगकर्ता को ढूंढें जिसे आपको हटाना है. इसके बाद, "कार्रवाइयां" कॉलम में, ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

ऐक्सेस के लेवल में बदलाव करना

किसी उपयोगकर्ता का ऐक्सेस लेवल बदलने के लिए, आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. "ऐक्सेस लेवल" कॉलम में, उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल पर कर्सर को रखें. इसके बाद, उपयोगकर्ता के लिए, नया ऐक्सेस लेवल चुनने वाले ऐरो पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5774294076931635459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false