Ads Creative Studio में साइन इन करने की जानकारी को बदलना

Ads Creative Studio में साइन इन करने के लिए, इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी कई तरीकों से बदली जा सकती है. आप जिस तरीके को चुनते हैं उससे आपके दूसरे Google प्रॉडक्ट में साइन इन करने के तरीके पर असर पड़ता है.

अपना पासवर्ड बदलना

Ads Creative Studio में अपने Google खाते से साइन इन करने पर, आपके Ads Creative Studio का पासवर्ड और आपके Google खाते का पासवर्ड एक ही होता है.

अपने Ads Creative Studio का पासवर्ड बदलने के लिए, अपने Google खाते का पासवर्ड बदलने के निर्देशों को फ़ॉलो करें. ध्यान दें कि ऐसा करने से, Google की उन सभी सेवाओं के लिए भी आपका पासवर्ड बदल जाएगा जिनमें आपने इसी ईमेल पते से साइन इन किया है. जैसे, Gmail, YouTube, कैलेंडर वगैरह.

अपना ईमेल पता बदलना

अगर आपके पास Gmail खाता नहीं है, तो आपके पास अपने खाते का ईमेल पता बदलने का विकल्प है. यह बदलाव उन सभी Google प्रॉडक्ट पर असर डालेगा जिनमें आपने उसी ईमेल पते से साइन इन किया है. हो सकता है कि दूसरे Google प्रॉडक्ट नए ईमेल पते पर ईमेल भेजें. साथ ही, आपको नए ईमेल पते का इस्तेमाल करके सभी प्रॉडक्ट में साइन इन करना होगा.

अपने Google खाते का ईमेल पता बदलने के लिए:

  1. मेरा खाता में साइन इन करें.
  2. निजी जानकारी चुनें.
  3. "संपर्क जानकारी" सेक्शन में, ईमेल चुनें.
  4. Google खाता ईमेल सेक्शन चुनें. 
  5. अपना नया ईमेल पता डालें.
  6. ईमेल पता सेव करें पर क्लिक करें.

बदलावों को सेव करने के बाद, आपने अभी-अभी जो ईमेल पता डाला है उस पर पुष्टि करने का एक ईमेल मिलेगा. बदलाव करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, आपको इस ईमेल में दिए गए पुष्टि करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. आपको अपने पुराने ईमेल पते पर भी एक ईमेल मिलेगा, जो पुष्टि करेगा कि अब आप साइन इन करने के लिए इस ईमेल पते का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

अगर आपको ये ईमेल नहीं मिले हैं और आपने अपना स्पैम फ़ोल्डर भी देख लिया है, तो एक नए ईमेल के लिए अनुरोध करें.

दूसरा ईमेल पता जोड़ना

किसी ऐसे ईमेल पते को जोड़ें जो पहले से किसी दूसरे Google खाते का मुख्य ईमेल पता न हो. दूसरे ईमेल पते करीब-करीब आपके मुख्य ईमेल पते की तरह ही काम करते हैं. दूसरी चीज़ों के अलावा, साइन इन करने और सूचनाएं पाने के लिए, दूसरे ईमेल पतों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने Google खाते में दूसरा ईमेल पता जोड़ने के लिए:

  1. मेरा खाता में साइन इन करें.
  2. निजी जानकारी चुनें.
  3. "संपर्क जानकारी" सेक्शन में, ईमेल चुनें.
  4. "दूसरे ईमेल" सेक्शन में जाकर, दूसरे ईमेल पते मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. दूसरा ईमेल पता डालें और अन्य ईमेल जोड़ें पर क्लिक करें.

हम आपके दूसरे ईमेल पते पर एक ईमेल भेजेंगे, जिसमें पुष्टि करने का एक लिंक होगा. दूसरे ईमेल पते से अपने खाते में साइन इन करने से पहले, आपको ईमेल खोलकर लिंक पर क्लिक करना होगा. 

क्या आपको पुष्टि करने के लिए भेजे जाने वाला ईमेल नहीं मिल रहा? ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में ज़्यादा जानें

अपने Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस देना

अगर आपको अपने Google खाते का ईमेल पता नहीं बदलना है, तो आपके पास अपने Ads Creative Studio खाते में उपयोगकर्ता के तौर पर दूसरा Google खाता जोड़ने का विकल्प है.

उपयोगकर्ताओं को अपने Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस देने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18175013193571306413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false