Display & Video 360 और Ads Creative Studio को लिंक करना

अगर आपको किसी ऐसे विज्ञापन देने वाले के लिए डिसप्ले विज्ञापन बनाने हैं जो Display & Video 360 का इस्तेमाल करता है, तो खातों को लिंक करने का सेट अप करें. ऐसा करके अपने डिसप्ले प्रोजेक्ट, सीधे उनके Display & Video 360 खाते में एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं.

यह कैसे काम करता है

खातों को लिंक करने का सेट अप करने के बाद क्रिएटिव प्रोजेक्ट, Display & Video 360 खाते में एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं. आपके Ads Creative Studio प्रोजेक्ट, विज्ञापन देने वाले की क्रिएटिव सूची में ड्राफ़्ट क्रिएटिव के तौर पर दिखेंगे.

Display & Video 360 उपयोगकर्ता, इसमें एक्सपोर्ट किए गए क्रिएटिव के कॉन्टेंट, टेंप्लेट या वैरिएंट में बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि, वे क्रिएटिव का नाम, टारगेटिंग नियम, और लैंडिंग पेज बदल सकते हैं. Display & Video 360 में क्रिएटिव में किए गए किसी भी बदलाव से, Ads Creative Studio में क्रिएटिव प्रोजेक्ट नहीं बदलेगा.

ध्यान रखें:

  • खातों को लिंक करने से, Ads Creative Studio के खाते के उपयोगकर्ताओं को Display & Video 360 खाते को देखने या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. इसी तरह, लिंक किए गए Display & Video 360 खाते के विज्ञापन देने वाले लेवल के उपयोगकर्ता, Ads Creative Studio में किसी भी प्रोजेक्ट को न तो जोड़ सकते हैं, न ही उनमें बदलाव कर सकते हैं, और न ही उन्हें मिटा सकते हैं.
  • जब भी Ads Creative Studio से कोई प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट किया जाएगा, तो वह लिंक किए गए Display & Video 360 खाते में एक नए ड्राफ़्ट क्रिएटिव के तौर पर दिखेगा. अगर किसी प्रोजेक्ट को एक्सपोर्ट करने के बाद उसमें बदलाव किया जाता है, तो उसे फिर से एक्सपोर्ट करें. साथ ही, अपने Display & Video 360 संपर्क को यह बताना न भूलें कि वे अपने कैंपेन में, अपडेट किए गए क्रिएटिव का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Display & Video 360 की मदद से विज्ञापन देने वालों को अपने खाते से लिंक करना

  1. शुरू करने से पहले, अपने Display & Video 360 संपर्क से, उस विज्ञापन देने वाले के विज्ञापन देने वाले का आईडी के बारे में पूछें जहां आपको अपने क्रिएटिव प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करने हैं. साथ ही, खाते को लिंक करने के अनुरोध को भेजने के लिए ईमेल पते के बारे में पूछे. ध्यान दें: सिर्फ़ स्टैंडर्ड या एडमिन उपयोगकर्ता ही खाता लिंक करने के अनुरोध को मंज़ूरी दे सकता है.
  2. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  3. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. अगर आपने अभी तक कोई खाता लिंक नहीं किया है, तो Display & Video 360 के बगल में मौजूद, ब्यौरा पर क्लिक करें. अगर आपने पहले ही खाता लिंक कर लिया है, तो मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन देने वाले को लिंक करें पर क्लिक करें.
  6. Display & Video 360 की मदद से विज्ञापन देने वाले का आईडी और उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आपको खाते को लिंक करने का अनुरोध भेजना है.
  7. भेजें पर क्लिक करें.

आपके डाले गए पते पर, लिंक को स्वीकार करने के अनुरोध के साथ एक ईमेल भेजा जाएगा. लिंक स्वीकार होने के बाद, प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना शुरू किए जा सकते हैं.

Display & Video 360 की मदद से विज्ञापन देने वाले के खाते को, अपने खाते से अनलिंक करना

आप जब चाहें, तब अपने Ads Creative Studio खाते से, Display & Video 360 की मदद से विज्ञापन देने वाले के खाते को अनलिंक किया जा सकता है. विज्ञापन देने वाले के जिस खाते को अनलिंक किया गया है उसमें प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट नहीं किए जा सकेंगे.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. Display & Video 360 के बगल में मौजूद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. उस खाते पर जाएं जिसे आपको अनलिंक करना है. इसके बाद, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

अब, विज्ञापन देने वाले को प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट नहीं किए जा सकेंगे.

खाता लिंक करने का अनुरोध रद्द करना

अगर आपने गलती से कोई खाता लिंक करने का अनुरोध भेजा था या अब आपको किसी Display & Video 360 खाते को लिंक नहीं करना है, तो अपना अनुरोध रद्द किया जा सकता है.

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. अनुरोध भेजा गया पर क्लिक करें.
  4. खाते को लिंक करने का, बिना मंज़ूरी वाला वह अनुरोध खोजें जिसे आपको रद्द करना है. कार्रवाइयों में जाकर, अनुरोध रद्द करें पर क्लिक करें.

अनुरोध रद्द कर दिया जाएगा और Display & Video 360 का उपयोगकर्ता अब उसे मंज़ूरी नहीं दे सकेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1753497377202931921
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false