सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Glossary

find in page
                
You can use the Google AdMob glossary to learn more about frequently used terms or features. Use the filter box below to find terms on this page. You can find reporting and partner bidding definitions here: Reports glossary and Partner bidding glossary.
Glossary

सक्रिय उपयोगकर्ता (मेट्रिक)

चुनी गई तारीख की सीमा में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या. यह मेट्रिक, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में दिखती है.

विज्ञापन की पहुंच (मेट्रिक)

इस मेट्रिक से पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन कितनी देर तक दिखाए गए या "एक्सपोज़ किया गया". यह मेट्रिक, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में दिखती है. 

इसे कैलकुलेट करने के लिए, चुनी गई तारीख की सीमा में, विज्ञापन देखने के कुल समय को जुड़ाव की कुल संख्या से भाग दिया जाता है.

विज्ञापन

विज्ञापन, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी या किसी अन्य विज्ञापन स्रोत से दिखाया जाने वाला विज्ञापन होता है. साथ ही, यह आपके ऐप्लिकेशन में बनाई गई विज्ञापन यूनिट में दिखता है.

विज्ञापन यूनिट बनाते समय चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट से यह तय होता है कि आपके ऐप्लिकेशन में किस तरह के विज्ञापन टाइप दिख सकते हैं. आपके पास अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों की कुछ कैटगरी दिखाने से रोकने का विकल्प होता है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की समीक्षा की जा सकती है.

विज्ञापन दिखाने का अनुरोध

जब आपका ऐप्लिकेशन, विज्ञापनों को दिखाने का अनुरोध करता है. विज्ञापन दिखाने का अनुरोध भेजे जाने पर, हर बार उसकी गिनती की जाती है, भले ही कोई भी विज्ञापन न दिखाया जाए और/या हाउस विज्ञापन दिखाया जाए.

विज्ञापन का टाइप

किसी विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापन के टाइप चुनने का मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को दिखाने के लिए मनपसंद विज्ञापन टाइप चुने जा रहे हैं. जब कोई विज्ञापन यूनिट, AdMob से विज्ञापन का अनुरोध करती है, तब उसमें सिर्फ़ वही विज्ञापन दिखाया जा सकता है जो उसके लिए चुने गए किसी विज्ञापन टाइप से मेल खाता हो.

  • टेक्स्ट, इमेज, और रिच मीडिया: टेक्स्ट, इमेज, HTML5 / रिच मीडिया विज्ञापन. इनमें सिर्फ़ टेक्स्ट, स्टैटिक इमेज, ऐनिमेटेड इमेज (.GIF) या रिच मीडिया (जैसे कि इंटरैक्टिव विज्ञापन) वाले विज्ञापन शामिल हो सकते हैं.
  • वीडियो: वीडियो और ऑडियो सामग्री वाले विज्ञापन.बैनर विज्ञापन यूनिट में दिखाई देने वाले वीडियो विज्ञापन जब शुरू होते हैं तब हमेशा म्यूट रहते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस विज्ञापन को देखना चाहते हैं, तो वे Google के म्यूट बटन से उसे अनम्यूट कर सकते हैं.
    • विज्ञापनों के पॉड: इनाम वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, विज्ञापनों के पॉड का इस्तेमाल करें. विज्ञापनों के पॉड, एक इंप्रेशन के दौरान लगातार दो वीडियो दिखाते हैं.
  • इंटरैक्टिव: इंटरैक्टिव एलिमेंट वाले विज्ञापन, जैसे कि गेम खेलने देने वाला विज्ञापन या सर्वे.

विज्ञापन यूनिट बनाते समय, आपके चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट से तय होता है कि इसमें किस टाइप के विज्ञापन मौजूद होंगे.

अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए उपलब्ध विज्ञापन टाइप चुनना

  1. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  2. उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन दिखाई नहीं देता है, तो सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करके ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  3. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
  5. सभी विज्ञापन प्रकार चेकबॉक्स चुनें.
    विज्ञापन का टाइप     नीले रंग का चेकबॉक्स. टेक्स्ट
    नीले रंग का चेकबॉक्स. इमेज
    नीले रंग का चेकबॉक्स. वीडियो
  6. सेव करें पर क्लिक करें और अपने दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराएं.

विज्ञापन समीक्षा केंद्र

AdMob की यह सुविधा, आपको अलग-अलग विज्ञापनों की समीक्षा करने और यह तय करने की अनुमति देती है कि उन्हें आपके ऐप्लिकेशन पर दिखाना है या नहीं. ज़्यादा जानें

विज्ञापन यूनिट

AdMob विज्ञापन कोड के एक हिस्से की मदद से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का सेट. आप अपने AdMob खाते में विज्ञापन यूनिट बना सकते हैं और उसमें अपनी ज़रूरत के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं. आपके पास अपने खाते में, विज्ञापन यूनिट के नाम रखने और उनकी सेटिंग मैनेज करने का विकल्प होता है.

विज्ञापन यूनिट, आपके ऐप्लिकेशन पर मौजूद ऐसे कंटेनर होते हैं जिनकी मदद से उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए जाते हैं. विज्ञापन यूनिट, AdMob को विज्ञापन अनुरोध भेजते हैं. इसके बाद, विज्ञापन यूनिट उन अनुरोधों को पूरा करने के लिए, वे विज्ञापन दिखाते हैं जो उन्हें मिले हैं. जब कोई विज्ञापन यूनिट बनाई जाती है, तो उसे एक विज्ञापन फ़ॉर्मैट और विज्ञापन असाइन किया जाता है.

विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन फ़ॉर्मैट, और विज्ञापन के प्रकारों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन यूनिट का आईडी

किसी विज्ञापन यूनिट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर. अपने ऐप्लिकेशन में नई विज्ञापन यूनिट लागू करने के लिए, आपको विज्ञापन यूनिट आईडी का रेफ़रंस देना होगा. इससे विज्ञापन नेटवर्क को यह पता चलेगा कि अनुरोध मिलने पर विज्ञापन कहां भेजने हैं. ऐप्लिकेशन की विज्ञापन यूनिट टेबल में, ऐप्लिकेशन का विज्ञापन यूनिट आईडी देखा जा सकता है.

विज्ञापन स्वरूप

विज्ञापन यूनिट बनाते समय असाइन किया गया लेबल, जिससे तय होता है कि उसमें किस तरह के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं और ऐप्लिकेशन में ये विज्ञापन कैसे दिखेंगे.

AdMob में ये विज्ञापन फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं: बैनर, इंटरस्टीशियल, इनामनेटिव, और ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाला विज्ञापन.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट और विज्ञापन के टाइप के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन नेटवर्क

मीडिएशन सेट अप करने पर, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी का इस्तेमाल अपने ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है. इसमें तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनियां और AdMob नेटवर्क शामिल हो सकते हैं. कुछ विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है, ताकि वे पुराने डेटा के आधार पर अपनी ईसीपीएम में अपने-आप बदलाव कर सकें.

मीडिएशन के लिए उपलब्ध विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों की सूची देखें

ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा देने वाली विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों की सूची देखें

AdSense

AdSense, Google का एक प्रॉडक्ट है. इसकी मदद से, वेबसाइट के मालिक अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से कमाई कर सकते हैं. AdSense, साइटों के कॉन्टेंट और उन पर आने वाले लोगों के हिसाब से, टेक्स्ट और डिसप्ले विज्ञापनों को मैच करके काम करता है. जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं वह इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं.

AdMob, अपनी कुछ सुविधाओं के लिए AdSense पर निर्भर करता है. इसलिए, AdMob का इस्तेमाल करने के लिए AdSense खाता होना ज़रूरी है.

  • अगर आपके पास AdSense खाता नहीं है, तो AdMob के लिए साइन अप करते समय, हम आपको AdSense खाता बनाने में मदद करेंगे.
  • अगर आपके पास पहले से AdSense खाता है, तो अपने मौजूदा AdSense खाते से जुड़े Google खाते का इस्तेमाल करके, AdMob में साइन अप करें.

AdSense ग्राहक आईडी

"AdSense ग्राहक आईडी", अंकों वाला एक यूनीक आईडी होता है, जो हर AdSense खाते को असाइन किया जाता है. अपने AdMob खाते में अपना AdSense ग्राहक आईडी देखने के लिए, साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता टैब पर क्लिक करें.

Google Ads

Google Ads, Google का ऑनलाइन विज्ञापन कार्यक्रम है. Google Ads का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता अपने कारोबार का प्रचार करने, प्रॉडक्ट या सेवाएं बेचने, जागरूकता बढ़ाने, और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन बना सकते हैं.

Google Ads में बनाए गए विज्ञापन AdMob नेटवर्क से भी दिखाए जा सकते हैं और मोबाइल ऐप्लिकेशन में दिख सकते हैं. 

किसी मौजूदा या नए Google Ads खाते को लिंक करके, AdMob में कैंपेन बनाए जा सकते हैं. आपके पास हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाने का विकल्प होता है. इससे, ऐप्लिकेशन का, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर प्रमोशन किया जा सकता है या विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने के लिए, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले कैंपेन सेट अप किए जा सकते हैं.

Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें:

Google Ads ग्राहक आईडी

आपका Google Ads ग्राहक आईडी एक यूनीक नंबर होता है, जो हर Google Ads खाते को असाइन किया जाता है.

अपना Google Ads ग्राहक आईडी देखने के लिए:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. खाता टैब पर क्लिक करें.

AdMob इंटरफ़ेस में मौजूद सेटिंग पेज की इमेज, जिसमें Google Ads ग्राहक आईडी दिख रहा है

ऐप्लिकेशन आईडी

आपके ऐप्लिकेशन को असाइन किया गया यूनीक आईडी. आपको अपने ऐप्लिकेशन के सोर्स कोड में ऐप्लिकेशन का आईडी इंटिग्रेट करना होगा. ऐसा करने के बाद ही, AdMob की कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन का आईडी ढूंढने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

आईडी डालने के निर्देश:

एआरपीपीयू (मेट्रिक)

हर भुगतान करने वाले उपयोगकर्ता से औसत आय (ARPPU). रेवेन्यू, Google Analytics for Firebase से मिली ecommerce_purchase और in_app_purchase इवेंट की अनुमानित वैल्यू का योग है. यह मेट्रिक, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में दिखती है.

एआरपीयू (मेट्रिक)

हर उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू). रेवेन्यू, AdMob नेटवर्क से होने वाली अनुमानित कमाई, Google Analytics for Firebase से मिली ecommerce_purchase और in_app_purchase इवेंट वैल्यू का योग होती है. यह मेट्रिक, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में दिखती है.

ऑटोमैटिक रीफ़्रेश रेट

इससे पता चलता है कि नया विज्ञापन इंप्रेशन कितनी बार जनरेट किया गया है. ऑटोमैटिक रीफ़्रेश रेट के बारे में ज़्यादा जानें.

सेशन का औसत समय (मेट्रिक)

चुनी गई तारीख की सीमा में, जुड़ने वाले कुल लोगों की संख्या को सेशन की संख्या से भाग देने पर मिला समय. यह मेट्रिक, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में दिखती है.

कैंपेन

एक जैसे बजट, लोकेशन टारगेटिंग, और दूसरी सेटिंग वाले विज्ञापनों का ग्रुप. हो सकता है कि आपके AdMob खाते में, एक या कई कैंपेन चल रहे हों.

कार्ड

कार्ड एक विज़ुअल एलिमेंट है, जिसका इस्तेमाल डैशबोर्ड पर मौजूद जानकारी को छोटे एक जैसी थीम वाले ग्रुप में बांटने के लिए किया जाता है. कई कार्ड में ड्रॉप-डाउन फ़िल्टर होते हैं. साथ ही, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट और सहायता केंद्र के कॉन्टेंट के लिंक होते हैं.

कार्ड के उदाहरण:

डैशबोर्ड में उपयोगकर्ता मेट्रिक का उदाहरण.डैशबोर्ड में, विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस का उदाहरण.

क्लिक

उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन पर दिखाए गए किसी विज्ञापन पर जितनी बार क्लिक या टैप करते हैं उसकी संख्या.

यह क्यों मायने रखता है: क्लिक की मदद से यह समझा जा सकता है कि आपका कोई विज्ञापन, लोगों का ध्यान खींचने में कितना कामयाब होता है. अगर आपको पता है कि कितने लोग किसी विज्ञापन पर क्लिक या टैप कर रहे हैं और उसे कितने इंप्रेशन मिल रहे हैं, तो विज्ञापन की कामयाबी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

आपके ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर उपयोगकर्ताओं से मिले क्लिक की संख्या को आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या, क्लिक मिलने की दर कहलाती है.

रूपांतरण अनुकूलक

AdMob सुविधा अनुमान लगाती है कि कौनसे क्लिक अहम हो सकते हैं और उसके आधार पर बिड में बदलाव करती है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे क्लिक हासिल करने में आपकी मदद कर सके जो आपके लिए फ़ायदेमंद हों. ज़्यादा जानें

हर क्लिक की लागत (सीपीसी)

हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वह रकम है जिसे विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों पर होने वाले हर क्लिक के लिए चुकाते हैं. ये विज्ञापन परफ़ॉर्मेंस पर आधारित ऐसे कैंपेन में होते हैं जिन्हें क्लिक की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य के लिए सेट अप किया गया होता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, सीपीसी बिड सेट करके AdMob को यह बताते हैं कि वे हर क्लिक के लिए कितने पैसे चुकाने को तैयार हैं.

हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम)

CPM विज्ञापन चलाने वाले विज्ञापनदाता प्रति 1000 विज्ञापन दिखाए जाने पर अपना मनचाहा शुल्क सेट करते हैं और हर बार उनके विज्ञापन दिखने पर भुगतान करते हैं.

जब भी आपके ऐप्लिकेशन पर सीपीएम विज्ञापन दिखाया जाएगा और उपयोगकर्ता उसे देखेंगे, तब पब्लिशर के तौर पर आपको कमाई होगी. सीपीएम विज्ञापन, हमारी विज्ञापन नीलामी में हर क्लिक की लागत (सीपीसी) विज्ञापनों के साथ मुकाबला करते हैं. हम वह विज्ञापन दिखाएंगे जिससे आपको ज़्यादा रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.

कस्टम इवेंट

यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से, किसी ऐसे नेटवर्क या विज्ञापन सर्वर के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो AdMob मीडिएशन के साथ काम नहीं करता. ज़्यादा जानें.

गंतव्य URL

उपयोगकर्ता जब इस विज्ञापन पर क्लिक करेंगे, तो AdMob उन्हें जिस पेज पर ले जाएगा उसका यूआरएल. यह यूआरएल, किसी ऐप स्टोर ले जाना चाहिए या तीसरे पक्ष के ऐसे ट्रैकिंग यूआरएल पर जो उपयोगकर्ताओं को किसी ऐप स्टोर पर रीडायरेक्ट करेगा.

यह सुविधा, इन ऐप्लिकेशन स्टोर पर काम करती है:

  • android.myapp.com
  • apk.hiapk.com
  • apps.microsoft.com
  • itunes.apple.com
  • play.google.com
  • www.amazon.com
  • www.anzhi.com
  • www.appchina.com
  • www.wandoujia.com
  • www.windowsphone.com
  • zhushou.360.cn

डाइमेंशन

डाइमेंशन वे कैटगरी या ग्रुप होते हैं जिनके हिसाब से रिपोर्ट तैयार की जाती है. इनकी मदद से अपने डेटा को अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाता है और रिपोर्ट को व्यवस्थित किया जाता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको किसी समयावधि के लिए, अलग-अलग देशों के हिसाब से या अलग-अलग मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना हो.

प्रदर्शन URL

आपके विज्ञापन के साथ दिखने वाले पेज का पता, जो सामान्यतः हरे टेक्स्ट में दिखाया जाता है.

eCPM

eCPM यानी हर हज़ार इंप्रेशन की बेहतर लागत, वह अनुमानित रेवेन्यू है जो आपको हर हज़ार विज्ञापन इंप्रेशन पर मिल सकता है. eCPM निकालने का यह तरीका है: (कुल आय / इंप्रेशन) x 1,000.

अनुमानित आमदनी

यह चुनी गई समयावधि के लिए, आपके खाते में बाकी बैलेंस है. यह एक अनुमानित आय है, जो कम-ज़्यादा हो सकती है. हर महीने के आखिर में यह पुष्टि होती है कि असल में कितनी आय हुई.

अनुमानित आमदनी में, कस्टम इवेंट कैसे शामिल किए जाते हैं

अनुमानित आमदनी में, सेटअप के दौरान दी गई मैन्युअल ईसीपीएम वैल्यू का इस्तेमाल करके कस्टम इवेंट से होने वाली आय शामिल की जाती है.

AdMob, कस्टम इवेंट से होने वाली आय का अनुमान लगाने के लिए, इस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करेगा:

कस्टम इवेंट 1 के लिए अनुमानित आय = (कस्टम इवेंट 1 के लिए मैन्युअल ईसीपीएम   * कस्टम इवेंट 1 के लिए इंप्रेशन की संख्या ) / 1,000

मीडिएशन रिपोर्ट में, अनुमानित आय रिपोर्ट करने का तरीका

AdMob, हर विज्ञापन यूनिट को मिले इंप्रेशन की संख्या के आधार पर, आय का अनुमान लगाता है. इसका फ़ायदा यह है कि कई विज्ञापन यूनिट में, विज्ञापन यूनिट मैप करने की सुविधा का दोबारा इस्तेमाल करने पर भी, आय की गिनती दो बार नहीं होती.  

AdMob, नीचे दिए गए फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करके हर विज्ञापन यूनिट के लिए, आपकी ऑप्टिमाइज़ कि गई तीसरे-पक्ष की आय का अनुमान लगाएगा:

पहली विज्ञापन यूनिट की अनुमानित आय = ऑप्टिमाइज़ किए गए तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क के डेटा के मुताबिक आय / (एक ही मैपिंग जानकारी (डेटा) का इस्तेमाल करने वाली सभी विज्ञापन यूनिट के लिए कुल इंप्रेशन) * पहली विज्ञापन यूनिट को मिले इंप्रेशन की संख्या

अनुमानित आय का हिसाब लगाने का उदाहरण

पहली विज्ञापन यूनिट की आय का अनुमान 200 डॉलर है, जबकि दूसरी विज्ञापन यूनिट के लिए यह 1,800 डॉलर है. इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है: 

विज्ञापन यूनिट इंप्रेशन अनुमानित आय (नई)
विज्ञापन यूनिट 1 100 200 डॉलर = (2000 डॉलर/(100 +900) * 100)
विज्ञापन यूनिट 2 900 1800 डॉलर = (2000 डॉलर/(100 + 900) * 900)
कुल 1000 2000 डॉलर
ध्यान दें: अपनी अनुमानित आय और ईसीपीएम को हर मीडिएशन ग्रुप और हर विज्ञापन सोर्स के इंस्टेंस लेवल के हिसाब से देखा जा सकता है. इसके लिए 20 अक्टूबर, 2019 के बाद का डेटा उपलब्ध है. ध्यान दें कि अगर आप 20 अक्टूबर, 2019 से पहले की कोई रिपोर्ट देखते हैं, तो तीसरे पक्ष से होने वाली आपकी अनुमानित आमदनी 0 डॉलर दिखेगी. हालांकि, बिडिंग विज्ञापन स्रोतों में, 20 अक्टूबर, 2019 से पहले का डेटा दिख सकता है.

विज्ञापन दिखाए जाने की दर

ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता को दिखाए गए उन विज्ञापनों का प्रतिशत जो ऐप्लिकेशन के अनुरोध करने के बाद दिखाए गए. यह प्रतिशत, इंप्रेशन की संख्या को मेल खाने वाले अनुरोधों की संख्या से भाग देने पर मिलता है:

इंप्रेशन / मेल खाने वाले अनुरोध

उदाहरण के लिए, अगर मेल खाने वाले अनुरोधों की कुल संख्या 80 है, लेकिन आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ इनमें से 60 को ही दिखाता है, तो ऐप्लिकेशन की दिखाए जाने की दर 75% होगी.

हर विज्ञापन नेटवर्क कंपनी की विज्ञापन दिखाए जाने की दर देखने के लिए, AdMob नेटवर्क की रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद डाइमेंशन में विज्ञापन का सोर्स चुनें.

फ़्रीक्वेंसी कैपिंग

फ़्रीक्वेंसी कैपिंग से, आप तय कर सकते हैं कि एक ही उपयोगकर्ता को कोई विज्ञापन कितनी बार दिखेगा. जब आप पूरे ऐप्लिकेशन या किसी खास विज्ञापन यूनिट के लिए फ़्रीक्वेंसी कैपिंग सेट करते हैं, तो आप तय करते हैं कि एक ही उपयोगकर्ता को किसी समयावधि (मिनट, घंटे या दिन) में कोई विज्ञापन कितनी बार दिखेगा. आप कैंपेन, ऐप्लिकेशन, और विज्ञापन यूनिट के लिए फ़्रीक्वेंसी कैप सेट कर सकते हैं.

Google खाता

यह Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के इस्तेमाल के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड होता है. इसकी मदद से, Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इनमें AdMob भी शामिल है. आपके Google खाते में आपकी पसंदीदा भाषा और कुछ गोपनीयता सेटिंग जैसी जानकारी भी होती है, जो सभी उत्पादों पर लागू होती है.

अगर आपने AdMob खाता बना लिया है या किसी Google प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए साइन इन किया है, तो इसका मतलब है कि आपने एक Google खाता बना लिया है. आप google.com/accounts में प्रवेश करके किसी भी समय अपने Google खाते की जानकारी देख या परिवर्तित कर सकते हैं.

Google खाता बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

हाउस विज्ञापन

आपके किसी ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाला विज्ञापन. हाउस विज्ञापन सिर्फ़ उन विज्ञापन यूनिट में दिखाए जा सकते हैं जिन्हें आपने अपने ऐप्लिकेशन में बनाया है.

AdMob कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

इमेज वाले विज्ञापन

ग्राफ़िक वाले विज्ञापन, कई विज्ञापन फ़ॉर्मैट में उपलब्ध होते हैं.

इंप्रेशन लक्ष्य

कैंपेन से मिलने वाले इंप्रेशन की टारगेट संख्या. AdMob कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

इंप्रेशन गोल वाला कैंपेन

हाउस विज्ञापन कैंपेन, जो आपकी इन्वेंट्री का इस्तेमाल करके बिना किसी शुल्क के टारगेट किए गए इंप्रेशन दिखाएगा. AdMob कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

इंप्रेशन

जब डिवाइस की स्क्रीन पर विज्ञापन क्रिएटिव के एक या ज़्यादा पिक्सल दिखते हैं, तो इंप्रेशन की गिनती की जाती है.

ध्यान दें: जब तीसरे पक्ष का कोई वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत कोई बैनर विज्ञापन दिखाता है, तो AdMob एक इंप्रेशन तब गिनता है, जब तीसरे पक्ष का अडैप्टर, विज्ञापन लोड कॉलबैक भेजता है. इससे, AdMob और तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत के बीच, रिपोर्ट किए गए इंप्रेशन में अंतर हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर बैनर विज्ञापन तुरंत नहीं दिखाए जाते हैं, तो उन्हें पहले से लोड करने पर, आपको AdMob में ज़्यादा इंप्रेशन दिख सकते हैं.

मध्यवर्ती विज्ञापन

यह पूरे पेज पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा होती है, जो नैचुरल ट्रांज़िशन पॉइंट पर दिखती है. जैसे, पेज बदलना, ऐप्लिकेशन लॉन्च करना या गेम का लेवल लोड होना.

अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन में, 'बंद करें' बटन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ता को विज्ञापन दिखने बंद हो जाते हैं. विज्ञापन iFrame में दिखाए जाते हैं, जो वेब पेज या ऐप्लिकेशन पर फ़्लोट करते हैं.

इंटरस्टीशियल विज्ञापन के दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

मीडिएशन

AdMob की यह सुविधा, आपको अपने ऐप्लिकेशन पर कई सोर्स से विज्ञापन दिखाने की अनुमति देती है. इन सोर्स में AdMob नेटवर्क, तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनी, हाउस विज्ञापन कैंपेन, और कस्टम इवेंट शामिल हैं. मीडिएशन की मदद से, कई नेटवर्क को विज्ञापन अनुरोध भेजे जाते हैं, ताकि यह पक्का किया जा सके कि विज्ञापन दिखाने के लिए आपको सबसे अच्छी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी मिल जाए. इससे, फ़िल रेट और कमाई बढ़ती है.

ज़्यादा जानें

मीडिएशन स्टैक

AdMob मीडिएशन में विज्ञापन नेटवर्क कंपनी की सूची या रैंकिंग. ईसीपीएम वैल्यू, विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापन नेटवर्क का क्रम तय करती है. सबसे ज़्यादा ईसीपीएम वैल्यू वाली विज्ञापन नेटवर्क कंपनी, सबसे पहले विज्ञापन दिखाती है.

व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन)

आपके खाते की जानकारी सही है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए हम आपके पेमेंट के पते पर एक व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) भेजेंगे. पेमेंट पाने से पहले, आपको अपने खाते में यह पिन डालना होगा.

पते की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रकाशक ID

आपके AdMob खाते के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करके, पब्लिशर आईडी देखा जा सकता है. इसके बाद, खाता टैब पर क्लिक करें. ज़्यादा जानें

अनुरोध

ऐप्लिकेशन या विज्ञापन यूनिट कितनी बार विज्ञापन के लिए अनुरोध भेजते हैं. किसी विज्ञापन के नहीं दिखने पर भी अनुरोधों को गिना जाता है. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल के एक से ज़्यादा विज्ञापन सोर्स को अनुरोध भेजे जाने पर भी, उस अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है.

ध्यान दें: AdMob रिपोर्ट अलग तरह से अनुरोध करती हैं. आपने जो डाइमेंशन जो चुना है उनके आधार पर ये अनुरोध करती हैं.

जब विज्ञापन सोर्स या विज्ञापन सोर्स के इंस्टेंस का डाइमेंशन लागू किया गया हो 

हर विज्ञापन स्रोत को कितनी बार अनुरोध मिलता है. इनमें से कुछ अनुरोध एक से ज़्यादा बार गिने जा सकते हैं. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध करने पर ऐसा हो सकता है. उदाहरण के लिए, मीडिएशन स्टैक में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को तीन बार गिना जाएगा. 

रिपोर्ट की खास जानकारी वाली लाइन में ये चीज़ें दिखती हैं:

  • विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोध: किसी विज्ञापन के अनुरोध के लिए कितनी बार खास प्रयास किए गए. इसमें एक ही अनुरोध को एक से ज़्यादा बार नहीं गिना जाता. 
    उदाहरण: मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा
  • विज्ञापन स्रोत के कुल अनुरोध: ऐप्लिकेशन या विज्ञापन यूनिट ने विज्ञापन स्रोत को कितनी बार अनुरोध भेजा. किसी विज्ञापन के नहीं दिखने पर भी अनुरोधों को गिना जाता है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन स्रोत को एक से ज़्यादा बार शामिल किया है, तो मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध किए जाने की वजह से, इनमें से कुछ अनुरोध एक से ज़्यादा बार गिने जा सकते हैं. 

जब मीडिएशन ग्रुप के डायमेंशन को लागू किया जाता है 

मीडिएशन ग्रुप को कितनी बार विज्ञापन अनुरोध भेजे गए. अनुरोध को तब गिना जाता है, जब उसे मीडिएशन ग्रुप के किसी विज्ञापन स्रोत को भेजा जाता है. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध किए जाने पर भी, हर मीडिएशन ग्रुप के लिए अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है. 

रिपोर्ट की खास जानकारी वाली लाइन में ये चीज़ें दिखती हैं:

  • विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोध: किसी विज्ञापन के अनुरोध के लिए कितनी बार खास प्रयास किए गए. इसमें एक ही अनुरोध को एक से ज़्यादा बार नहीं गिना जाता. 
    उदाहरण: मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा
  • मीडिएशन ग्रुप के कुल अनुरोध: मीडिएशन ग्रुप को कितनी बार विज्ञापन अनुरोध भेजे जाते हैं. 

अनुरोध को तब गिना जाता है, जब उसे मीडिएशन ग्रुप के किसी विज्ञापन स्रोत को भेजा जाता है. मीडिएशन ग्रुप के कई विज्ञापन स्रोतों को अनुरोध भेजे जाने पर भी, उस अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है. 

ध्यान दें: मीडिएशन ग्रुप के अनुरोध, विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोधों से कम हो सकते हैं. ऐसा मीडिएशन ग्रुप टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की शर्तों की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने सिर्फ़ यूरोप के देशों में टारगेट करने के लिए, सभी मीडिएशन ग्रुप सेट किए हैं, तो आपके किसी भी मीडिएशन ग्रुप को, एशिया में जनरेट हुआ विज्ञापन अनुरोध नहीं भेजा जाएगा.   

आरपीएम

हर 1,000 इंप्रेशन से मिलने वाला रेवेन्यू (आरपीएम). आरपीएम, आपको मिलने वाले हर 1,000 इंप्रेशन के लिए अनुमानित आमदनी दिखाता है. आरपीएम मेट्रिक आपकी असल कमाई का आंकड़ा नहीं दिखाती. इसके बजाय, आपकी अनुमानित आमदनी को आपको मिले इंप्रेशन की संख्या से भाग देकर, फिर 1,000 से गुणा करके इसकी गिनती की जाती है.

सेल्फ़-होल्ड

यह एक ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से, आपको मिलने वाले पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक लगाई जा सकती है. सेल्फ़-होल्ड सेट करने पर, आपके विज्ञापन दिखते रहेंगे और आपको मिलने वाला रेवेन्यू भी सामान्य रूप से जमा होता रहेगा. आपको पेमेंट मिलना फिर से शुरू करने के लिए, आपके पास पेमेंट पर लगे सेल्फ़-होल्ड को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. ज़्यादा जानें

टेक्स्ट विज्ञापन

आम तौर पर, टेक्स्ट विज्ञापन में एक टाइटल होता है, जो क्लिक किए जा सकने वाला लिंक होता है. साथ ही, इसमें टेक्स्ट की एक या दो लाइनें होती हैं.

ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जा रहे हैं

सीमित विज्ञापन दिखाने का मतलब है कि Google ने आपके AdMob खाते से दिखाए जा सकने वाले विज्ञापनों की सीमा तय कर दी है. विज्ञापन दिखाने की सीमा के बारे में ज़्यादा जानें.

मैच रेट

उन विज्ञापन अनुरोधों का प्रतिशत जिनके लिए, विज्ञापन स्रोत से विज्ञापन दिखाया गया. इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है: 

मेल खाने वाले अनुरोध / मिलने वाले अनुरोध

ध्यान दें: मैच रेट, विज्ञापन यूनिट दिखाने के तरीके (स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट या पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट) के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. ऐसा मेल खाने वाले अनुरोधों की अलग-अलग परिभाषाओं की वजह से होता है.

विज्ञापन रिस्पॉन्स आईडी

विज्ञापन रिस्पॉन्स आईडी, responseIdentifier फ़ील्ड में शामिल एक वैल्यू है. यह वैल्यू, विज्ञापन रिस्पॉन्स का यूनीक आइडेंटिफ़ायर होती है. responseIdentifier फ़ील्ड, किसी विज्ञापन या मीडिएशन रिस्पॉन्स के लिए उपलब्ध होता है.

विज्ञापन रिस्पॉन्स आईडी का इस्तेमाल Ad Manager और AdMob के विज्ञापन समीक्षा केंद्र में किसी विज्ञापन को पहचानने और ब्लॉक करने के लिए किया जा सकता है.

विज्ञापन रिस्पॉन्स आईडी, विज्ञापन समीक्षा केंद्र में 30 दिनों के लिए उपलब्ध होते हैं, ताकि उनकी समीक्षा की जा सके.

Android और iOS के लिए Google Developers साइट पर विज्ञापन रिस्पॉन्स आईडी फिर से पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. 

पैकेज का नाम (Android ऐप्लिकेशन के लिए)

Android ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम, किसी डिवाइस पर आपके ऐप्लिकेशन की पहचान यूनिक तौर पर करता है.

AdMob में कोई ऐप्लिकेशन सेट अप करने पर , आपका AdMob ऐप्लिकेशन, ऐप्लिकेशन पैकेज के उस नाम का इस्तेमाल करेगा जो Google Play स्टोर में दर्ज है. ऐसा तब होता है, जब ऐप्लिकेशन को Google Play Store से जोड़ा जाता है. अगर तीसरे पक्ष वाले ऐप स्टोर के लिए भी आपने ऐप्लिकेशन के पैकेज के उसी नाम का इस्तेमाल किया हो, तो पक्का करें कि AdMob में ऐप्लिकेशन को सेट अप करते समय आपने उन स्टोर को भी चुना हो. अगर आपने Android के दूसरे स्टोर पर मौजूद अपने ऐप्लिकेशन के लिए, पैकेज के अलग नाम का इस्तेमाल किया है, तो हमारा सुझाव है कि हर एक स्टोर के लिए अलग-अलग AdMob ऐप्लिकेशन बनाएं.

किसी ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम ढूंढना

Google Play Store

ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम, अपने ऐप्लिकेशन के Google Play Store की लिस्टिंग के यूआरएल में देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन पेज का यूआरएल play.google.com/store/apps/details?id=com.example.app123 है. ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम com.example.app123 है.

Android की सुविधा वाले दूसरे स्टोर

इस समय AdMob, Amazon Appstore, OPPO App Market, Samsung Galaxy Store, VIVO App Store, और Xiaomi GetApps के साथ काम करता है.

इन स्टोर के लिए, पैकेज का नाम, Android ऐप्लिकेशन APK की AndroidManifest.xml फ़ाइल में मिल सकता है. Amazon जैसे कुछ स्टोर के लिए, ऐप्लिकेशन का आईडी और पैकेज का नाम एक जैसा नहीं होता.

अपने ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम ढूंढने से जुड़ी अन्य सहायता के लिए, अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन स्टोर के दस्तावेज़ पढ़ें.

पैकेज के नाम के बारे में ज़्यादा जानें.

AdMob में अपने ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम बदलना

हर स्टोर के लिए, पैकेज के नाम और फ़ॉर्मैट अलग-अलग हो सकते हैं. AdMob में अपना ऐप सेट अप करते समय, पैकेज के नाम केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं और ये ऐप स्टोर में दिए गए पैकेज के नाम से पूरी तरह मैच होना चाहिए.

AdMob में कोई ऐप्लिकेशन सेट अप करते समय, आपको पैकेज का नाम जोड़ना होगा. विज्ञापन दिखाने के लिए, पैकेज का नाम जोड़ना ज़रूरी है. अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम डालने के बाद उसे बदलना है, तो "ऐप्लिकेशन सेटिंग" पेज पर जाकर उसे अपडेट किया जा सकता है:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. 
  4. ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें. 
  5. ऐप स्टोर की जानकारी सेक्शन में, बदलाव करने के लिए बदलाव करें पर क्लिक करें.
    1. स्टोर की जानकारी मिटाएं पर क्लिक करें. 
    2. अगर आपका ऐप्लिकेशन Google Play में मौजूद है, तो उसे खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन का नाम, डेवलपर का नाम, ऐप्लिकेशन आईडी या ऐप्लिकेशन यूआरएल डालें. जिस ऐप्लिकेशन को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद जोड़ें पर क्लिक करें. पैकेज के नाम से जुड़ी जानकारी अपने-आप भर जाएगी. ध्यान दें: सेव करने से पहले, तीसरे पक्ष के ऐसे अन्य स्टोर चुनें जिनमें आपका ऐप्लिकेशन मौजूद है. 
    3. अगर आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ तीसरे पक्ष के स्टोर (Google Play पर नहीं) में मौजूद है, तो तीसरे पक्ष के स्टोर चुनें. बदलाव करें पर क्लिक करें और पैकेज का नाम डालें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. ध्यान दें, स्टोर या पैकेज का नाम बदलने पर, इसकी समीक्षा की जा सकती है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं. साथ ही, यह भी हो सकता है कि ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जाएं.
  7. पुष्टि करें पर क्लिक करें. 

ध्यान दें: अगर पैकेज का नाम बदला जाता है और पैकेज के पुराने नाम से विज्ञापन दिखाए जा रहे थे, तो यह कुछ समय के लिए आपके पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर दिख सकता है. 

इसके अलावा, अगर आपने AdMob में पैकेज के नाम के साथ अपने ऐप्लिकेशन को सेट अप नहीं किया है, लेकिन पैकेज के नाम से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो आपको यह ऐप्लिकेशन पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर भी दिख सकता है. 'पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन' पेज से, ऐप्लिकेशन का सेट अप पूरा किया जा सकता है या ऊपर दिए गए तरीके की मदद से, किसी मौजूदा ऐप्लिकेशन में पैकेज का नाम जोड़ा जा सकता है.

स्टोर ID

iOS ऐप्लिकेशन के स्टोर आईडी की मदद से, Apple App Store में मौजूद आपके ऐप्लिकेशन को यूनीक तरीके से पहचाना जा सकता है.

किसी ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी, Apple App Store की लिस्टिंग में मौजूद अपने ऐप्लिकेशन के यूआरएल में देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन पेज का यूआरएल apps.apple.com/us/app/example/id000000000 है. ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी 000000000 है.

अपने ऐप स्टोर का यूआरएल ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानें.

AdMob में अपने ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी बदलना

AdMob में किसी ऐप्लिकेशन को सेट अप करते समय, आपको स्टोर आईडी जोड़ना होगा. विज्ञापन दिखाने के लिए, स्टोर आईडी जोड़ना ज़रूरी है. अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी डालने के बाद उसे बदलना है, तो 'ऐप्लिकेशन सेटिंग' पेज पर जाकर उसे अपडेट किया जा सकता है: 

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. 
  4. ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें. 
  5. ऐप स्टोर की जानकारी सेक्शन में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    1. स्टोर की जानकारी मिटाएं पर क्लिक करें. 
    2. अपना ऐप्लिकेशन खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन का नाम, डेवलपर का नाम, ऐप्लिकेशन आईडी या ऐप्लिकेशन यूआरएल डालें. जिस ऐप्लिकेशन को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद जोड़ें पर क्लिक करें. स्टोर आईडी से जुड़ी जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. ध्यान दें, स्टोर या पैकेज का नाम बदलने पर, इसकी समीक्षा की जा सकती है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं. साथ ही, यह भी हो सकता है कि ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जाएं.
  7. पुष्टि करें पर क्लिक करें. 

एपीआई

ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस या एपीआई एक ऐसा इंटरफ़ेस है जो कंप्यूटर ऐप्लिकेशन या सिस्टम को, तीसरे पक्ष के फ़ंक्शन या प्रोग्राम का सेट ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. 

AdMob API के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन सोर्स पेज

अपने खाते के विज्ञापन सोर्स पेज पर, विज्ञापन सोर्स सेट अप किया जा सकता है या बिडिंग में हिस्सा लेने वाले उपलब्ध विज्ञापन सोर्स देखे जा सकते हैं. हर तरह के विज्ञापन सोर्स के लिए दो टैब होते हैं: बिडिंग या वॉटरफ़ॉल. विज्ञापन सोर्स पेज पर जाने के लिए, AdMob खाते में साइन इन करें और साइडबार में मौजूद मीडिएशन पर क्लिक करें. इसके बाद, वॉटरफ़ॉल सोर्स टैब या बिडिंग सोर्स टैब पर क्लिक करें.

मीडिएशन स्क्रीन पर बिडिंग सोर्स और वॉटरफ़ॉल सोर्स दिखाने वाला AdMob इंटरफ़ेस.

मीडिएशन ग्रुप आईडी

मीडिएशन ग्रुप आईडी एक यूनीक आईडी नंबर होता है. जब AdMob में कोई मीडिएशन ग्रुप बनाया जाता है, तब उसे यह आईडी असाइन किया जाता है.

मीडिएशन ग्रुप आईडी ढूंढना

मीडिएशन ग्रुप आईडी दिखाने वाला AdMob इंटरफ़ेस.
  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
  3. किसी मीडिएशन ग्रुप का आईडी देखने के लिए, मीडिएशन ग्रुप टेबल में उस ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.

मेल खाने वाले अनुरोध

विज्ञापन अनुरोधों के जवाब में, विज्ञापन स्रोत से दिखाए गए विज्ञापनों की संख्या. मेल खाने वाले सभी अनुरोधों से इंप्रेशन नहीं मिलता.

ध्यान दें: मेल खाने वाले अनुरोधों की परिभाषा, इस आधार पर अलग-अलग हो सकती है कि इस्तेमाल किए जाने वाले आपके विज्ञापन स्रोत किस तरह (वॉटरफ़ॉल या बिडिंग) के हैं और विज्ञापन यूनिट दिखाने का तरीका (स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट या पार्टनर बिडिंग विज्ञापन यूनिट) कौनसा है.

बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत

बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोतों (बिडिंग विज्ञापन स्रोतों) के लिए, मेल खाने वाले अनुरोध का मतलब यह है कि कोई विज्ञापन स्रोत, बिडिंग की नीलामी और वॉटरफ़ॉल (अगर लागू हो) पाने में कितनी बार सफल होता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन में विज्ञापन को कितनी बार दिखाता है.

वॉटरफ़ॉल विज्ञापन के सोर्स

वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों के लिए, मेल खाने वाले अनुरोधों का मतलब यह है कि कोई विज्ञापन स्रोत, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में कितनी बार कॉल किया जाता है. साथ ही, वह ऐप्लिकेशन में कितनी बार विज्ञापन दिखाता है.

पार्टनर बिडिंग विज्ञापन यूनिट 

पार्टनर की, पहले से तैयार की गई बिडिंग रिपोर्ट का इस्तेमाल करते समय, मेल खाने वाले अनुरोधों की परिभाषा से यह पता चलता है कि Google कितनी बार Google बिडिंग की नीलामी, तीसरे पक्ष की आपकी बिडिंग की नीलामी, और तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल (अगर लागू हो) को पाने में सफल होता है. साथ ही, वह ऐप्लिकेशन में कितनी बार विज्ञापन दिखाता है.

पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए, मेल खाने वाले अनुरोधों की गिनती अलग-अलग तरीके से की जाती है. इस वजह से, आपको अपनी रिपोर्ट में, मैच रेट में गिरावट और विज्ञापन दिखाए जाने की दर में बढ़ोतरी दिख सकती है. इससे, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ता.

तीसरा पक्ष की कंपनी का प्रॉडक्ट

जब हम Google के दस्तावेज़ में "तीसरा पक्ष" शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका मतलब किसी ऐसे विज्ञापन सोर्स या मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म से होता है जो Google से बाहर का है.

Google की मांग

Google की मांग में, Google Ads और Display & Video 360 की गई मांग शामिल होती है. अपने AdMob खाते में आपको यह "Google (Google Ads, Display & Video 360)" के तौर पर दिखेगी. अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर, आपको यह Google बिडिंग के तौर पर दिख सकती है.

विज्ञापन यूनिट किस टाइप का विज्ञापन दिखा रही है

अगर AdMob की जगह या AdMob के साथ तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके लिए विज्ञापन यूनिट दिखाने के टाइप को समझना ज़रूरी है. विज्ञापन यूनिट के विज्ञापन दो तरह के होते हैं: स्टैंडर्ड या पार्टनर बिडिंग. 

  • स्टैंडर्ड: विज्ञापन यूनिट, वॉटरफ़ॉल मीडिएशन या AdMob मीडिएशन (अलग-अलग नेटवर्क से विज्ञापन दिखाना) ग्रुप में बिडिंग के लिए सेट अप की जाती हैं. इसमें, वह डिमांड भी शामिल है जो AdMob नेटवर्क और तीसरे पक्ष के सोर्स करते हैं. स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट, तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (सिर्फ़ AdMob नेटवर्क की ओर से की जाने वाली डिमांड) पर, वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के लिए भी सेट अप की जा सकती हैं. इसके अलावा, मीडिएशन के बिना भी AdMob में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पार्टनर बिडिंग: विज्ञापन यूनिट को तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (सिर्फ़ Google की मांग) पर बिडिंग के लिए सेट अप किया जाता है.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि विज्ञापन यूनिट किस टाइप का विज्ञापन दिखा रही है

इंटरैक्शन

किसी विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी उपयोगकर्ता की मुख्य कार्रवाई. इसमें क्लिक और यूज़र ऐक्टिविटी शामिल हैं.

Engagements

The number of times a user engages with your ad.

An engagement occurs when a user engages with an ad (for example, watching a video ad for at least 10 seconds). Engagements can help you understand how well your ad is performing.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15040136640392567772
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false