सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन की यूनिट (बीटा वर्शन) की खास जानकारी

फ़िलहाल, यह सुविधा बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

इनाम वाला इंटरस्टीशियल, ऐसा विज्ञापन फ़ॉर्मैट है जिसके ज़रिए उपयोगकर्ताओं को किसी तरह का फ़ायदा दिया जा सकता है. इसकी मदद से, ऐप्लिकेशन में नैचुरल ट्रांज़िशन के दौरान दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, कॉइन या खेलने के कुछ और मौके जैसे इनाम दिए जाते हैं.

उपयोगकर्ताओं को इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन देखने के लिए, ऑप्ट-इन करना ज़रूरी नहीं होता. इनाम वाले विज्ञापनों के लिए ऐसा करना ज़रूरी है.

इनाम वाले विज्ञापनों में ऑप्ट-इन प्रॉम्प्ट के बजाय, इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापनों की जानकारी देने वाली एक ऐसी स्क्रीन होती है जिस पर इनाम से जुड़ी सूचना दिखती है. अगर उपयोगकर्ता चाहें, तो स्क्रीन पर मौजूद विकल्प की मदद से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं.

इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन की यूनिट में सिर्फ़ स्किप किए जा सकने वाले विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

फ़िलहाल, इसमें AdMob, Liftoff Monetize, और Meta Audience Network पर दिखने वाले विज्ञापन शामिल हैं. विज्ञापन दिखाने वाले अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर, मीडिएशन की सुविधा अभी काम नहीं कर रही है. हालांकि, आने वाले समय में हो सकता है कि यह सुविधा उन पर भी काम करे.

इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन कैसे काम करते हैं?

इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापनों को देखने के लिए, उपयोगकर्ता को ऑप्ट-इन करने की ज़रूरत नहीं होती. इस अनुभव के दौरान, उपयोगकर्ता किसी भी समय विज्ञापन देखना बंद कर सकता है या उसे स्किप करके आगे बढ़ सकता है. 

अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन यूनिट से जुड़े इनाम की वैल्यू तय की जा सकती है. साथ ही, अलग-अलग विज्ञापन यूनिट के लिए अलग-अलग इनाम सेट किए जा सकते हैं. विज्ञापन से इंटरैक्ट करने के बाद ही उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलेगा. इसके लिए, उन्हें कुछ भी इंस्टॉल नहीं करना होगा. 

Introduction to rewarded interstitial ads

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

AdMob के इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं

इनाम वाला इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखाने से पहले, आपको उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन के बारे में बताने वाली स्क्रीन दिखानी होगी, जिसमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल होनी चाहिए:

  • उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने के लिए बढ़ावा देने वाले इनाम के बारे में, साफ़-साफ़ बताने वाला मैसेज 
  • विज्ञापन दिखाना शुरू करने से पहले उसे स्किप करने का आसान विकल्प
  • उपयोगकर्ता को इनाम के बारे में समझने और अगर वह विज्ञापन नहीं देखना चाहता, तो ऑप्ट-आउट करने के लिए ज़रूरी समय

उदाहरण

एक उपयोगकर्ता ने किसी गेम में अभी-अभी एक लेवल पूरा किया है. अगला लेवल लोड होने तक, उपयोगकर्ता को एक प्रॉम्प्ट दिखाया जाता है कि विज्ञापन कुछ ही सेकंड में शुरू हो जाएगा और विज्ञापन देखने के लिए उसे इनाम दिया जाता है. उपयोगकर्ता के पास विज्ञापन को बंद करने का विकल्प है. 

कुछ सेकंड के बाद, विज्ञापन एक काउंटडाउन के साथ शुरू होता है. यह उपयोगकर्ता को बताता है कि कितने समय बाद इनाम मिलेगा. अगर उपयोगकर्ता विज्ञापन से बाहर निकलने के लिए क्लिक करता है, तो इनाम नहीं मिलने के बारे में चेतावनी देने वाला प्रॉम्प्ट दिखता है. उपयोगकर्ता को यह पुष्टि करनी होगी कि वह पूरा विज्ञापन देखने से पहले ही उसे बंद करना चाहता है.  

वीडियो विज्ञापन का टाइप

  • आवाज़ के लिए कंट्रोल:
    • वॉल्यूम का कंट्रोल, ऐप्लिकेशन पर नहीं, डिवाइस के वॉल्यूम पर आधारित होता है
    • म्यूट आइकॉन सुविधा (सिर्फ़ Android में)
       
  • बंद किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन:
    • X बटन पर क्लिक करने के बाद एक प्रॉम्प्ट दिखेगा जिसमें उपयोगकर्ता के लिए यह सवाल होगा कि उसे विज्ञापन बंद करना है या नहीं
    • उपयोगकर्ता को चेतावनी मिलती है कि विज्ञापन बंद करने पर उसे इनाम नहीं मिलेगा
       
  • काउंटडाउन टाइमर:
    • उपयोगकर्ता को बताएं कि उसे इनाम मिलने में कितना समय लगेगा
       
  • देर से किया गया इंस्टॉल:
    • व्यू पूरा होने पर उपयोगकर्ता को सही ऐप स्टोर पर ले जाया जाता है
       
  • एंड कार्ड (इंस्टॉल करना ज़रूरी नहीं):
    • उपयोगकर्ता को वीडियो विज्ञापन देखने के लिए इनाम मिलता है. इसके लिए, किसी ऐप को इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती
    • वीडियो पूरा होने पर इंस्टॉल बटन हरा हो जाता है
    • बटन पर क्लिक करने के बाद, उपयोगकर्ता सीधे उस ऐप स्टोर पर पहुंच जाता है जो उसके काम का है

इंटरैक्टिव विज्ञापन का टाइप

अपनी इनाम वाले विज्ञापन की यूनिट में इंटरैक्टिव विज्ञापन शामिल किया जा सकता है.

  • गेम खेलने देने वाले विज्ञापन:
    • क्लिक-टू-डाउनलोड विज्ञापन की मदद से, कोई उपयोगकर्ता किसी गेम को विज्ञापन यूनिट में चलाकर आज़मा सकता है.
    • इसके बाद, उपयोगकर्ता को ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का मौका दिया जाता है.
       
  • सर्वे वाले विज्ञापन:
    • इसमें उपयोगकर्ता से कोई सवाल पूछा जाता है.
    • जवाब देने के बाद, उपयोगकर्ता को एक इनाम मिलता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4048735832515644568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false