सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

शुरू करना

अपने विज्ञापनों को टेस्ट करने का तरीका

डेमो विज्ञापनों, टेस्ट डिवाइस या विज्ञापन जांचने वाले टूल की मदद से जांच लें कि आपके विज्ञापन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. #testads

इस लेख में, अपने विज्ञापनों की पूरी तरह से जांच करने के लिए, डेमो विज्ञापनों और टेस्ट डिवाइसों का इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

अपने विज्ञापनों की जांच करना

ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट और टेस्ट करने के दौरान, AdMob नीति का उल्लंघन किए बिना अपने लागू करने वाले कोड की पुष्टि करने के लिए, डेमो विज्ञापन या टेस्ट डिवाइस का इस्तेमाल करें.

आपके विज्ञापन सही तरीके से लागू हैं या नहीं, इसे टेस्ट करना आपके ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट का एक अहम कदम है. हालांकि, प्रकाशक अपने प्रोडक्शन विज्ञापनों पर टेस्टिंग के मकसद से भी क्लिक नहीं कर सकते. प्रोडक्शन विज्ञापनों पर क्लिक करने से अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने वाली नीति का उल्लंघन हो सकता है.

डेमो विज्ञापन

टेस्ट करने की सुविधा को चालू करने का सबसे तेज़ तरीका, Google की डेमो विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करना है. डेमो विज्ञापनों के साथ, ऐप्लिकेशन का टेस्ट करने के लिए आपको अपनी खुद की विज्ञापन यूनिट बनाने की ज़रूरत नहीं है. Google की डेमो विज्ञापन यूनिट, आपके AdMob खाते से जुड़ी हुई नहीं है, इसलिए इन विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करते समय आपके खाते पर अमान्य ट्रैफ़िक जनरेट करने का जोखिम नहीं होता.


जब आप Google का विज्ञापन यूनिट आईडी का इस्तेमाल करेंगे, तो डेमो विज्ञापन पूरे विज्ञापन स्पेस पर छाए रहेंगे. डेमो विज्ञापन यूनिट आईडी, Android और iOS के लिए Google Developers पर उपलब्ध हैं.

डेमो विज्ञापन का उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

AdMob पर इंटरस्टीशियल डेमो विज्ञापन का उदाहरण.

टेस्ट डिवाइस

टेस्ट डिवाइस से आप, टेस्ट मोड में प्रोडक्शन विज्ञापन की तरह दिखने वाले विज्ञापन को वापस करके, अपने ऐप्लिकेशन में लागू करने वाले कोड को गंभीरता से टेस्ट कर सकते हैं. आप अपने डिवाइस को एक टेस्ट डिवाइस के तौर पर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं और खुद के विज्ञापन यूनिट आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें आपने अपने AdMob खाते में बनाया है.

जब आप कोई टेस्ट डिवाइस चालू करते हैं, तो AdMob नेटवर्क आपके डिवाइस पर टेस्ट मोड में प्रोडक्शन विज्ञापन भेजता है. प्रोडक्शन विज्ञापन भेजने के लिए AdMob नेटवर्क, उन विज्ञापन यूनिट आईडी का इस्तेमाल करता है जिन्हें आपने AdMob खाते में बनाया है. इससे आप सुरक्षित तरीके से प्रोडक्शन विज्ञापन को टेस्ट कर सकते हैं. साथ ही, AdMob की अमान्य ट्रैफ़िक से जुड़ी नीति का उल्लंघन किए बिना, अपने लागू करने वाले कोड की पुष्टि कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

क्या आपके AdMob खाते में सबकुछ ठीक है?

'मेरा AdMob पेज' पर जाकर, अपने AdMob खाते से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक ही पेज पर देखें. इस पेज से, आपको अपने खाते का स्टेटस देखने के साथ-साथ यह पक्का करने में मदद मिलती है कि पेमेंट का सेट अप पूरा हो गया हो और ऐप्लिकेशन में सभी नीतियों का पालन किया जा रहा हो. साथ ही, ज़्यादा रेवेन्यू पाने के लिए, आपकी ज़रूरत के हिसाब से खाते को ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी सलाह मिलती है!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14184814068441758233
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false