सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

ऐप्लिकेशन के लिए app-ads.txt फ़ाइल सेट अप करना

AdMob, आपकी app-ads.txt फ़ाइल को ढूंढकर उसकी पुष्टि कर सके, इसके लिए:
  • आपका ऐप्लिकेशन Google Play या Apple App Store पर रजिस्टर होना चाहिए.
  • ऐप स्टोर पेज में एक डेवलपर वेबसाइट शामिल होनी चाहिए, जिसके बारे में इस लेख के चरण 1a में बताया गया है

इस लेख में, इनके बारे में बताया गया है:

पहला चरण: डेवलपर वेबसाइट बनाना

डेवलपर वेबसाइट की मदद से, आपके उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन और अन्य कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. app-ads.txt फ़ाइल से यह भी पता चलता है कि ऐप्लिकेशन का मालिक कौन है. अपनी डेवलपर वेबसाइट को Google Play और App Store में जोड़ें, ताकि AdMob और दूसरे विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर यह साबित हो सके कि ऐप्लिकेशन के मालिक आप हैं.

अगर ऐप्लिकेशन बनाने वाले आपके कारोबार की फ़िलहाल कोई वेबसाइट नहीं है, तो app-ads.txt का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी डेवलपर वेबसाइट बनानी होगी. वेब होस्टिंग के कई विकल्प उपलब्ध हैं. कुछ में पैसे लगते हैं, तो कुछ में आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं.

डेवलपर वेबसाइट बना लेने के बाद, app store में अपने स्टोर पेज को अपडेट करें. डेवलपर के संपर्क यूआरएल में अपनी डेवलपर वेबसाइट को शामिल करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. आप चाहें तो उस वेबसाइट पर, अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग से जुड़ी काम की जानकारी प्रकाशित कर सकते हैं. साथ ही, सहायता सुविधा के बारे में भी बता सकते हैं.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में, app-ads.txt फ़ाइल का पूरा यूआरएल डालने की ज़रूरत नहीं है. AdMob, वेबसाइट के यूआरएल के होस्टनाम (डोमेन) का इस्तेमाल करके, आपकी app-ads.txt फ़ाइल को क्रॉल करता है. हमें आपकी app-ads.txt फ़ाइल का पता कैसे लगता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए तीसरे चरण पर जाएं. 

चरण 1a: अपनी डेवलपर वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में जोड़ें

डेवलपर वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में जोड़ने के लिए ये तरीके अपनाएं:

  • Google Play के लिए: अपनी ऐप लिस्टिंग की संपर्क जानकारी में वेबसाइट का यूआरएल जोड़ें:
    1. Play Console में साइन इन करें.
    2. डेवलपर पेज (डेवलपर खाता > डेवलपर पेज) पर जाएं.
      स्क्रोल करके, वेबसाइट का पता पर जाएं.
    3. डेवलपर वेबसाइट का यूआरएल जोड़ें.
  • Apple App Store के लिए: स्टोर पेज के मार्केटिंग यूआरएल वाले फ़ील्ड में डेवलपर वेबसाइट जोड़ें. यह देखें कि आपको iOS ऐप्लिकेशन पेज पर सबसे नीचे, "डेवलपर वेबसाइट" का लिंक दिख रहा है या नहीं. इससे यह पुष्टि की जा सकती है कि आपने यूआरएल जोड़ दिया है.

अगर आप Google Play में अपनी ऐप्लिकेशन लिस्टिंग में किसी डेवलपर वेबसाइट को जोड़ते या अपडेट करते हैं, तो AdMob को इन बदलावों का पता लगाने के लिए 24 घंटे तक का समय लग सकता है.

दूसरा चरण: app-ads.txt फ़ाइल बनाना

app-ads.txt फ़ाइल का उदाहरण देखें:
# app-ads.txt example file:

greenadexchange.com, 12345, DIRECT, d75815a79

silverssp.com, 9675, RESELLER, 496211

blueadexchange.com, XF436, DIRECT

orangeexchange.com, 45678, RESELLER

silverssp.com, ABE679, RESELLER

google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08047fec0942fa0

ऊपर दिए गए उदाहरण में:

  • google.com एक Ad Exchange है
  • pub-0000000000000000, पब्लिशर / खाता आईडी है
  • DIRECT कारोबारी संबंध का टाइप है
  • f08047fec0942fa0, सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था का आईडी है. उदाहरण के लिए, Trustworthy Accountability Group का आईडी
 
ध्यान दें: ads.txt फ़ाइल की पुष्टि होने के लिए, उसे ठीक उसी तरह से बनाया जाना चाहिए जैसा IAB टेक लैब के निर्देशों में बताया गया है. अगर आपको और मदद चाहिए, तो उन ऐप्लिकेशन के लिए, अनुमति वाले सेलर से जुड़ी खास जानकारी की समीक्षा करें जिनके बारे में IAB टेक लैब ने बताया है.

चरण 2a: app-ads.txt फ़ाइल में, अपने हिसाब से बनाए गए कोड स्निपेट जोड़ना

AdMob आपको एक ऐसा कोड स्निपेट देता है जो आपकी पसंद के हिसाब से बनाया गया है. इसकी मदद से आप app-ads.txt फ़ाइल को आसानी से सेट अप कर सकते हैं. आपकी पसंद के हिसाब से बनाए गए कोड स्निपेट में आपका प्रकाशक आईडी शामिल होता है. 

आपकी app-ads.txt फ़ाइल की पुष्टि के लिए यह ज़रूरी है कि फ़ाइल सही फ़ॉर्मैट में हो और इसमें आपका पब्लिशर आईडी शामिल हो.

अपनी पसंद के हिसाब से बनाया गया ऐसा कोड स्निपेट पाने के लिए जिसमें पब्लिशर आईडी भी हो, यह तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
  4. app-ads.txt टैब पर क्लिक करें.
  5. app-ads.txt को सेट अप करने का तरीका पर क्लिक करें. 
  6. कॉपी करने के लिए, कोड स्निपेट के बगल में मौजूद कॉपी करने के लिए क्लिक करें पर क्लिक करें.
  7. कोड स्निपेट को app-ads.txt फ़ाइल में चिपकाएं. 

चरण 2b: (ज़रूरी नहीं) अपनी app-ads.txt फ़ाइल में ऐसे दूसरे विक्रेताओं की आईडी जोड़े जिन्हें ऐप्लिकेशन की विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने की अनुमति है

अगर किसी दूसरी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी की सेवा ली जा रही है, तो उस नेटवर्क को अपनी app-ads.txt फ़ाइल में जोड़ें. इससे तीसरे पक्ष के विक्रेता को आपकी app-ads.txt फ़ाइल ढूंढकर इसकी पुष्टि करने में मदद मिलती है. अपनी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी से संपर्क करके उनकी ads.txt फ़ाइल की जानकारी लें. 

तीसरा चरण: डेवलपर वेबसाइट पर app-ads.txt फ़ाइल को पब्लिश करें

AdMob का app-ads.txt क्रॉलर, आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में दी गई डेवलपर वेबसाइट के आधार पर app-ads.txt फ़ाइल ढूंढता है. app-ads.txt फ़ाइल के तकनीकी मानक के मुताबिक, क्रॉलर उन फ़ाइलों को यहां दिए गए यूआरएल पैटर्न के आधार पर ढूंढेंगे:

  • https://<<hostname>>/app-ads.txt
  • http://<<hostname>>/app-ads.txt

होस्टनाम, आपके ऐप्लिकेशन की डेवलपर वेबसाइट के आधार पर तय होता है. यह वेबसाइट का डोमेन होता है या कुछ मामलों में यह सबडोमेन की तरह भी काम करता है. इस बारे में नीचे बताया गया है.

अलग-अलग डेवलपर वेबसाइट के यूआरएल के लिए, AdMob क्रॉलर app-ads.txt फ़ाइल कहां खोजेगा, इस बारे में कुछ सामान्य उदाहरण नीचे टेबल में दिए गए हैं.

अगर डेवलपर वेबसाइट इस तरह की हो: क्रॉलर इस तरह खोजेगा:
https://example.com/game https://example.com/app-ads.txt
http://example.com/app-ads.txt
http://help.example.com/game https://help.example.com/app-ads.txt
http://help.example.com/app-ads.txt
https://example.com/app-ads.txt
http://example.com/app-ads.txt
 

सबडोमेन के लिए app-ads.txt के तकनीकी मानक के कुछ अलग नियम होते हैं. क्रॉलर, app-ads.txt यूआरएल बनाते समय, डेवलपर वेबसाइट के सिर्फ़ एक सबडोमेन लेवल की जांच करेंगे.

उदाहरण के लिए:

अगर डेवलपर वेबसाइट इस तरह की हो: क्रॉलर इस तरह खोजेगा:
http://support.help.example.com/game

https://help.example.com/app-ads.txt
http://help.example.com/app-ads.txt
https://example.com/app-ads.txt
http://example.com/app-ads.txt

ध्यान दें: "help.example.com" पहले सबडोमेन लेवल पर है और इसका इस्तेमाल क्रॉल करने के लिए किया जाएगा, जबकि "support.help.example.com" दूसरे सबडोमेन लेवल पर है, इसलिए क्रॉल करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

 

तकनीकी मानक के आधार पर, "www." और "m." सबडोमेन को वहां शामिल नहीं किया गया है जहां क्रॉलर फ़ाइलों को खोजेंगे.

अगर डेवलपर वेबसाइट इस तरह की हो: क्रॉलर इस तरह खोजेगा:
https://www.example.com/game https://example.com/app-ads.txt
http://example.com/app-ads.txt
https://m.example.com/game https://example.com/app-ads.txt
http://example.com/app-ads.txt
 

आपका वेब सर्वर, क्रॉलर को किसी ऐसी app-ads.txt फ़ाइल पर रीडायरेक्ट कर सकता है जिसे कहीं और होस्ट किया गया हो (इसमें "www." वाला सबडोमेन भी शामिल है).

अगर क्रॉलर यहां फ़ाइल ढूंढता है: मान्य रीडायरेक्ट डेस्टिनेशन में, नीचे दिए गए यूआरएल शामिल हो सकते हैं.
हालांकि, और भी डेस्टिनेशन हो सकते हैं:
https://example.com/app-ads.txt

आपकी वेबसाइट का "www." सबडोमेन:
https://www.example.com/app-ads.txt

दूसरा सबडोमेन और सबडायरेक्ट्री:
https://static.example.com/files/app-ads.txt

दूसरा सबडोमेन, सबडायरेक्ट्री, या फ़ाइल का नाम:
https://static.example.com/files/app-ads-1.txt

दूसरा डोमेन, जिसमें कई और सबडोमेन शामिल हैं:
https://www.cdn.files.example.com/app-ads.txt

यह पता लगाया जा सकता है कि आपने अपनी फ़ाइल सही तरीके से पब्लिश की है या इसके लिए, यह देखें कि ads.txt यूआरएल को वेब ब्राउज़र में ऐक्सेस करते समय, आपको अपनी फ़ाइल का कॉन्टेंट दिख रहा है या नहीं. अगर आपको अपने वेब ब्राउज़र में फ़ाइल दिख रही है, तो इसका मतलब है कि क्रॉलर उसे ढूंढ लेगा.

AdMob ने आपकी app-ads.txt फ़ाइल को क्रॉल करने की कोशिश कितनी बार की, इसकी पूरी जानकारी अपने AdMob खाते में देखें.

चौथा चरण: जब तक AdMob आपकी app-ads.txt फ़ाइल क्रॉल करके उसकी पुष्टि नहीं कर लेता, तब तक इंतज़ार करना

AdMob को आपकी app-ads.txt फ़ाइलें क्रॉल करके उनकी पुष्टि करने में 24 घंटे लग सकते हैं. AdMob, आपकी सबसे नई फ़ाइल की जांच समय-समय पर करता रहता है. हालांकि, बेहतर नतीजे के लिए AdMob से यह अनुरोध भी किया जा सकता है कि वह आपके ऐप्लिकेशन को क्रॉल करे:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
  4. app-ads.txt टैब पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस ऐप्लिकेशन की जानकारी देखनी है उसकी लाइन में, बड़ा करें पर क्लिक करें. ऐसा करके, आपको ज़्यादा जानकारी मिलेगी. साथ ही, आपको AdMob से अपने ऐप्लिकेशन को क्रॉल करने का अनुरोध करने का विकल्प भी मिलेगा.

    AdMob इंटरफ़ेस में, app-ads.txt फ़ाइल के स्टेटस की जानकारी का एक उदाहरण

  6. अपडेट देखें पर क्लिक करें. AdMob से, किसी app-ads.txt फ़ाइल को क्रॉल करने का अनुरोध करने पर, AdMob उन सभी ऐप्लिकेशन का स्टेटस अपडेट कर देगा जो उस फ़ाइल का इस्तेमाल करते हैं.
    • कुछ मामलों में, हो सकता है कि "अपडेट देखें" बटन उपलब्ध न हो. ध्यान दें कि AdMob आपकी सबसे नई फ़ाइल को अपडेट देखने के लिए समय-समय पर क्रॉल करता है.

AdMob को आपकी app-ads.txt फ़ाइलें क्रॉल करके उनकी पुष्टि करने में 24 घंटे लग सकते हैं. app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस अपडेट होने में कम से कम 24 घंटे लग सकते हैं.

अगर आपने हाल ही में कोई डेवलपर वेबसाइट को जोड़ी है या Google Play में अपनी ऐप्लिकेशन लिस्टिंग को अपडेट किया है, तो AdMob को इन बदलावों का पता लगाने के लिए 24 घंटे का समय दें.

पांचवां चरण: देखना कि AdMob खाते में आपकी app-ads.txt फ़ाइल की पुष्टि हुई है या नहीं

आपके पास AdMob खाते में अपने सभी ऐप्लिकेशन के लिए, अपनी app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस और जानकारी देखने का विकल्प होता है.

अगर आपकी फ़ाइल नहीं मिली या इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, तो अपने AdMob खाते में दी गई जानकारी की समीक्षा करें या app-ads.txt की समस्याओं को हल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Show your support to promote DEI in Gaming by turning intentions into action!

Check out the newly launched Diversity in Gaming website, where you can find video stories and written pledges from global gaming developers. This campaign centers on 3 pillars: diverse teams, diverse games and diverse audiences showing how diversity is not just good for gamers, but for business as well. Show your support by taking the pledge to promote DEI in Gaming and share it on social!

Learn More

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16413650014907606221
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false