सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन के लिए सलाह और सबसे सही तरीके

यह लेख, AdMob में ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में है. ये आपके ऐप्लिकेशन की लोडिंग स्क्रीन से कमाई करने के लिए खास फ़ॉर्मैट हैं. ये विज्ञापन तब दिखते हैं, जब कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन खोलता है या उस पर वापस स्विच करता है. ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन, ऐप्लिकेशन लोड होने में लगने वाले समय के दौरान उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन का उदाहरण

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल क्यों करें?

  • बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव: इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह ऐप्लिकेशन लोड होने या ग्राहक के तौर पर बदलने की प्रक्रिया के हिसाब से ढल जाए.
  • कमाई करने के अवसर: लोडिंग स्क्रीन के दौरान, रेवेन्यू जनरेट करना. पहले इनसे कमाई नहीं होती थीं

लागू करने के सबसे सही तरीके

विज्ञापन प्लेसमेंट

  • ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाली विज्ञापन यूनिट सिर्फ़ तब दिखनी चाहिए, जब उपयोगकर्ता कोई ऐप्लिकेशन खोलता है या वापस किसी ऐप्लिकेशन पर स्विच करता है.
  • ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों को, अपने स्प्लैश या लोडिंग स्क्रीन में जोड़ें.
  • अगर आपके पास स्प्लैश स्क्रीन नहीं है, तो ऐप्लिकेशन खोलने या किसी ऐप्लिकेशन पर स्विच करने पर तुरंत विज्ञापन दिखाएं.
  • अपने ऐप्लिकेशन में लोड होने के अलग-अलग अनुभवों के आधार पर, लागू करने के तरीके को पसंद के मुताबिक बनाएं.

आवृत्ति

  • अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करें और सबसे अच्छे नतीजों के लिए, विज्ञापन की फ़्रीक्वेंसी कैप में बदलाव करें.
  • ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस उन ऐप्लिकेशन पर सबसे अच्छी रहती है जो बार-बार खुलते हैं जैसे, हर चार घंटे में एक से ज़्यादा बार. अगर आपका ऐप्लिकेशन, इस्तेमाल के इस पैटर्न को पूरा नहीं करता है, तो अन्य विज्ञापन फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करें.

टकराव से बचना

  • ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों के तुरंत पहले या बाद में विज्ञापन न दिखाएं.
  • ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों को दूसरे विज्ञापनों के ऊपर न दिखाएं. जैसे, बैनर विज्ञापनों वाला कॉन्टेंट.

नीति का पालन

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, AdMob की नीतियों और पाबंदियों का पालन करना ज़रूरी है. इनमें विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियां भी शामिल हैं. Google Play के Designed for Families कार्यक्रम में शामिल ऐप्लिकेशन, ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

लागू करने के तरीके का उदाहरण

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों को लागू करने के लिए, इन उदाहरणों का इस्तेमाल करें.

लागू करने के तरीके के लिए सुझाया गया उदाहरण

नीचे सुझाए गए उदाहरण में, ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन को ऐप्लिकेशन की लोडिंग स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाया गया है. लोडिंग स्क्रीन, विज्ञापन के नीचे दिखती है.

सुझाए गए ऐप्लिकेशन खोलने का उदाहरण.
ऐप्लिकेशन में गलत तरीके से विज्ञापन लागू किए जाने का उदाहरण 
गलत तरीके से विज्ञापन दिखाने के उदाहरण में विज्ञापन को, लोडिंग स्क्रीन के बाद लागू किया गया है और उस विज्ञापन के नीचे कोई भी कॉन्टेंट नहीं दिख रहा है.
अस्वीकार की गई स्क्रीन कैटगरी का उदाहरण.
गलत तरीके से विज्ञापन दिखाने के इस उदाहरण में, विज्ञापन को ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट दिखाए जाने के बाद दिखाया जाता है. उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट देखे, उससे पहले ही उसे ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाला विज्ञापन नज़र आना चाहिए.
अस्वीकार की गई स्क्रीन कैटगरी का उदाहरण.
हालांकि, अगर कुछ विज्ञापनों को गलत तरीके से लागू किया जाता है, तो खास तौर से यह नहीं कहा जा सकता कि इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन हुआ है. दिशा-निर्देशों का पालन न करना अमान्य गतिविधि हो सकती है और/या इसका नतीजा यह हो सकता है कि Google, आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाना बंद कर दे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7947150452943542086
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false