AdMob मल्टीपल कस्टमर मैनेजमेंट (एमसीएम) टूल से, अपने क्लाइंट के AdMob खातों को उसी तरह के कंट्रोल और दिखने के विकल्प के साथ मैनेज किया जा सकता है जिस तरह पब्लिशर खुद मैनेज करते हैं.
इसके अलावा, एमसीएम टूल आपको कई तरह के डैशबोर्ड और रिपोर्ट भी उपलब्ध कराता है. इससे पब्लिशर के पोर्टफ़ोलियो की खास जानकारी देखी जा सकती है. इस तरह, मैनेज किए जा रहे पब्लिशर की ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है.
- अगर आप किसी पब्लिशर के मैनेजर हैं, तो एमसीएम का इस्तेमाल करने वाले मैनेजर के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आप ऐसे पब्लिशर हैं जिसका खाता मैनेज किया जाता है, तो एमसीएम का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर के बारे में ज़्यादा जानें.